Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 31

मस्तूरी-मस्तूरी थाने की बड़ी लापरवाही

0

ब्रेकिंग….मस्तूरी

मस्तूरी थाने की बड़ी लापरवाही,,

जी हां हम बात कर रहे हैं मिस्त्री ब्लॉक की जहां शनिवार शाम 7:00 ऑटो चालक के बीच में विवाद हुआ जिसमें एक ऑटो चालक राज मधुकर निवासी सरगांवा को दूसरे ऑटो चालक उसका नाम क्या है।

भूषण टंडन निवासी सरगांवा ने साजिश पूर्वक खेर कर अपने पास साथियों के साथ में पूरी तरीके से मारपीट किया।

जिसे मारते देखकर गांव के कुछ लोगों ने जबरदस्ती छुड़वाया जो अभी बुरी तरीके से घायल है और दर्द से तड़प रहा है वही दो दिन हो गया है।

थाने का चक्कर काटते अपराधी भी खुले घूम रहे हैं और लड़के का मुलाज भी नहीं हुआ है।

वह भी दर्द से तड़पते मस्तूरी थाने में अपने परिवार वालों के साथ में है।

अगर इसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार पूरी तरीके से प्रशासन की लापरवाही मानी जाती है।

संभल-बंदर से कपड़े छुड़ाने छत पर चढ़ी बुजुर्ग महिला की गिरकर मौत

0

ब्रेकिंग संभल

बंदर से कपड़े छुड़ाने छत पर चढ़ी बुजुर्ग महिला की गिरकर मौत,

गंभीर हालत मैं परिजन लेकर पहुंचे सरकारी अस्पताल,

डॉक्टर ने देखते ही बुजुर्ग महिला को किया मृत घोषित,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के विसारू गांव का मामला।

संभल-भारतीय किसान यूनियन टिकेट गुट ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

0

ब्रेकिंग संभल

भारतीय किसान यूनियन टिकेट गुट ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,

ज्ञापन के माध्यम से डीएम से की बिभिन्न मांगे….

मक्का का खरीद लक्ष्य जनपद को काफ़ी कम मिला है जबकि किसानों की मक्का की फ़सल अभी काफ़ी शेष है लक्ष्य बढ़ाया जाय,

जिले मे बिजली बिभाग अपनी मनमानी कर रहा है 2 से तीन घंटे बिजली दे रहा है जबकि सरकारी आदेशानुसार 10 से 12 घंटे बिजली सप्लाई मिलनी चाहिए,

सरकारी खाद की दुकानों पर कई कई दिनों से लाइन मे किसान खडे हो रहे है खाद नहीं मिल पा रहा है,

खाद की प्राइवेट दुकानों पर जमकर यूरिया ओवर रेट बेचा रहा है ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए,

जिला कृषि अधिकारी बने हुए है मोन।

संभल-प्रशासन ने खोजे दो और महाकूप

0

ब्रेकिंग…संभल

प्रशासन ने खोजे दो और महाकूप,

संभल से बड़ी खबर है प्रशासन ने दो और महाकूप खोजे हैं जिसमें एक जामामस्जिद के पीछे संभल हिंसा वाले क्षेत्र में है डीएम ने कूपों का निरीक्षण कर पुनरुद्धार कराने का भरोसा दिया है दोनों ही संभल के तीर्थ हैं।

प्रशासन की टीम द्वारा खोजा गया एक वायुमहाकूप संभल हिंसा वाले इलाके में जामा मस्जिद के पीछे है संभल माहात्म्य में इन कूपों का वर्णन है वायु महाकूप के जल से स्नान से अक्षय लोक मिलने तथा जल के स्नान से दमा रोग से मुक्ति मिलने की मान्यता है कुएं की जमीन के एक हिस्से पर अवैध रूप से दुकान बनाई गई है जिसे डीएम ने हटवाने का भरोसा दिया है।

दूसरा मिला कूप यमदाग्नि महाकूप है जो संभल में बाजार से सटे फड़ इलाके में मिला है शास्त्रोक्त मान्यता के अनुसार यह भी संभल का महातीर्थ है।

डीएम ने दोनों कूपों के पुनुरुद्धार का भरोसा दिया हैं कूपों को सोलह सत्रहवीं शताब्दी का बताया है।

उन्होंने बताया कि गुम कुल आठ और तीर्थों की पहचान की गई है वहीं संभल के तीर्थों की संख्या अब बानवे हो गई है।

इटावा-सर्वप्रिय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सैकड़ो महिलाओं के साथ राखी का पर्व मनाया

0

ब्रेकिंग….इटावा

सर्वप्रिय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सैकड़ो महिलाओं के साथ राखी का पर्व मनाया

इटावा – सावन का महीना सुरु होते ही सर्वप्रिय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सक्सेना इटावा पहुँचे जहाँ हजारों की संख्या में महिलाओं के साथ राखी का पर्व मनाया।

सर्वप्रिय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सक्सेना ने महिलाओं से अपनी कलाई में राखी बंधवाकर भाई बहिन का अटूट बंधन को परंपराओं के साथ एक बार फिर से पर्व को समाज मे जाग्रत किया।

कहा वर्ष में एक बार भाई बहिन का त्योहार आता है हर वर्ष हम इटावा पहुंचकर अपनी हजारों की संख्या में राखी बन्धबाते है और हमारी बहिनें हमारा इंतजार करती है।

इस सावन के अटूट प्रेम आये भाई वहिन के बंधन को राखी बांधकर पर्व मनाती है।

वही सर्वप्रिय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी बहिनों को मिठाई खिलाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

इस सावन के पर्व पर सैकड़ो की संख्या में बरिष्ठ कार्यकर्ता सौरभ चौहान, टीपू गौर जिलाध्यक्ष, अबधेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

आगरा-आगरा पुलिस द्वारा अवैध धर्मांतरण खुलासे बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह ने दिया बयान

0

ब्रेकिंग….आगरा

आगरा पुलिस द्वारा अवैध धर्मांतरण खुलासे बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह ने दिया बयान

बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर किया पलटवार

हिंदू धर्म में समानता वाले बयान पर राम प्रताप सिंह ने कहा कि रामजीलाल सुमन को आनी चाहिए शर्म

हिंदू धर्म में समानता नहीं होती तो सपा सांसद के घर में मंत्री कैबिनेट मंत्री नहीं होते: रामप्रताप सिंह

हिंदू धर्म में समानता नहीं होती तो सपा सांसद के घर में मंत्री कैबिनेट मंत्री नहीं होते: रामप्रताप सिंह

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे दल धर्मांतरण के काम बढ़ावा देने काम करते है: रामप्रताप सिंह

विदेशी फंडिंग और जबरन धर्मांतरण की योगी सरकार ने तोड़ी कमर

साधु संतों पर अखिलेश यादव की टिप्पणी वाले बयान पर कहा कि इन्हें सिर्फ मुसलमानो को का वोट चाहिए चाहे हिंदुओं को कितने भी गाली देनी पड़े

जबरन धर्मांतरण का समर्थन करने वालों का समाज से होना चाहिए बहिष्कार।

आगरा-किरावली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार शाम को पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया

0

ब्रेकिंग…आगरा

किरावली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार शाम को पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

*कार्रवाई के मुख्य बिंदु:*

– *पैदल गश्त और चेकिंग*: किरावली थाना प्रभारी नीरज कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार सोलंकी ने निगरानी की।

– *ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन*: बिना हेलमेट, बिना दस्तावेज या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

– *वाहनों का चालान*: कई वाहनों का चालान किया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई।

– *पुलिस टीम*: चेकिंग के समय एसआई देवेंद्र सिंह, अमित कुमार, गौरव कुमार, बिशान्त राठी, विशाल चौधरी, युवराज तोमर, रणधीर सिंह, हिमांशु कटारिया, हिमांशु गुर्जर और कांस्टेबल अजीत सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह अभियान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाया गया था।

अयोध्या-झूला झूले रघुराई,अयोध्या में आज सावन शुक्ल तृतीया के अवसर पर झूलनोत्सव की भव्य शुरुआत हो रही है

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

झूला झूले रघुराई,अयोध्या में आज सावन शुक्ल तृतीया के अवसर पर झूलनोत्सव की भव्य शुरुआत हो रही है।

सैकड़ों मंदिरों से भगवान श्रीराम और माता सीता की झूलनोत्सव यात्रा गाजे-बाजे और शोभायात्रा के साथ मणि पर्वत के लिए रवाना हो रही है।

प्राचीन मणि पर्वत पर अयोध्या के मंदिरों के भगवान के विग्रह झूला झूमेंगे कनक भवन, दशरथ महल, हनुमत निवास और मणिराम दास छावनी सहित अनेक मंदिरों से भगवान की प्रतिमाएं निकाली जाएंगी।

मणि पर्वत पर वृक्षों की डालियों पर विशेष रूप से सजाए गए झूलों पर श्रीराम व सीता को विराजमान किया जा रहा है।

संतों का समूह भजन, कीर्तन और नृत्य के माध्यम से उत्सव का उल्लास प्रकट करेगा।

इसके बाद शोभायात्राएं अपने-अपने मंदिरों को लौटेंगी।

इस शुभ अवसर से अयोध्या के करीब 1000 मंदिरों में 12 दिवसीय झूला उत्सव की शुरुआत हो रही है, जो 9 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

अयोध्या को 6 जोन में बाँटा गया है और लगभग 3000 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

मणि पर्वत मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है तथा रूट डायवर्जन लागू है।

संभल-पहले बताया बीमार फिर बताने लगे पिता पुत्र की उम्र में मात्र 13 वर्ष का अंतर, क्लेम देने से किया इनकार, उपभोक्ता आयोग ने 10 लाख रुपए बीमा धनराशि अदा करने के दिए आदेश, साथ ही लगाया ₹25000 का जुर्माना

0

ब्रेकिंग….संभल

पहले बताया बीमार फिर बताने लगे पिता पुत्र की उम्र में मात्र 13 वर्ष का अंतर, क्लेम देने से किया इनकार, उपभोक्ता आयोग ने 10 लाख रुपए बीमा धनराशि अदा करने के दिए आदेश, साथ ही लगाया ₹25000 का जुर्माना,

संभल – ग्राम रसूलपुर धतर निवासी ज्ञान प्रकाश के पिता रामचंद्र ने अपने जीवन काल में एक अपनी जीवन बीमा पॉलिसी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से कराई थी।

पॉलिसी के कुछ माह बाद उनकी मृत्यु घर पर ही हो गई तो नॉमिनी ज्ञान प्रकाश द्वारा समस्त औपचारिकता पूर्ण कर अपने पिता की मृत्यु के संबंध में बीमित धनराशि प्राप्त करने का आग्रह बीमा कंपनी से किया गया तो बीमा कंपनी द्वारा ज्ञान प्रकाश को बताया गया कि उनके पिता पॉलिसी क्रय करते समय बीमार थे जिस कारण बीमा धनराशि अदा नहीं की जा सकती।

जिस पर ज्ञान प्रकाश ने अनेकों बार बीमा कंपनी से अपना पक्ष लगाते हुए कहा की पॉलिसी क्रय करते समय उसके पिता कोई भी बीमारी से ग्रस्त नहीं थे स्वास्थ्य दे परंतु बीमा कंपनी ने उसकी बात नहीं सुनी।

तो उन्होंने उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता लवमोहन वार्ष्णेय से संपर्क किया और आप बीती बताई पूरी बात सुनकर उनकी ओर से जिला उपभोक्ता आयोग जनपद संभल में परिवाद को प्रस्तुत किया गया और आयोग ने बीमा कंपनी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जहां बीमा कंपनी ने उपस्थित होकर आयोग को बताया कि उनके पिता पूर्व बीमारी से ग्रस्त थे तथा उसकी और उसके पिता की उम्र में मात्र 13 वर्ष का ही अंतर है जिस कारण बीमा धनराशि नहीं दी जा सकती।

इस पर अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय द्वारा आयोग को अवगत कराया गया की बीमा धारक बीमा पॉलिसी क्रय करते समय किसी पूर्व बीमारी से ग्रस्त नहीं थे बल्कि उनकी मृत्यु घर पर ही हृदय गति रुकने से हुई थी बीमा कंपनी जिस बीमारी का जिक्र कर रही हैं वह बीमारी उनको नहीं थी इस संबंध में उनके द्वारा ना तो कोई भी इलाज के पेपर या बीमार होने के संबंध में कोई भी पर्चे माननीय आयोग में दाखिल नहीं किए हैं तथा उम्र के संबंध में क्योंकि जो लोग गांव में निवास करते हैं वो अपनी उम्र अंदाजे से लिखाते है ऐसी दशा में जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण गांव वालों के कहने पर ही अपनी उम्र को दिखाया जाता है।

जबकि ज्ञान प्रकाश की उम्र बिल्कुल सही लिखी हुई है ऐसी दशा में यदि बीमा कंपनी को इस पर आपत्ति थी तो पूर्व में आवेदन करते समय आपत्ति लगाते अब ऐसी दशा में इस प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जा सकती।

आयोग ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनी और अपना आदेश बीमा कंपनी को देते हुए कहा कि परिवाद बीमा कंपनी के विरुद्ध स्वीकार किया जाता है।

बीमा कंपनी को आदेशित किया जाता है कि वह परिवादी को मुबलिग 10 लाख रुपए बीमा धनराशि उस पर परिवाद संस्थान की तिथि से 7% प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित अंदर दो माह में अदा करें। इसकेअलावा परिवादी ₹20000 मानसिक कष्ट एवं आर्थिक हानि की मद में तथा ₹5000 बाद व्यय की मद में भी अदा करें।

नियत अवधि में धनराशि अदा न करने के कारण ब्याज की दर 9% वार्षिक दे होगा।

अयोध्या-प्रतिवाद भयंकर के नाम से मशहूर रहे राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रामचंद्र दास परमहंस की आज 22वीं पुण्यतिथि है

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

प्रतिवाद भयंकर के नाम से मशहूर रहे राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रामचंद्र दास परमहंस की आज 22वीं पुण्यतिथि है।

राम मंदिर आंदोलन की हृदय स्थली रही दिगंबर अखाड़ा में आज उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान अयोध्या ही नहीं आसपास के जनपद के भी वरिष्ठ साधु संत मौजूद रहे और नम आंखों से राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

स्वर्गीय रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ-साथ अयोध्या के वरिष्ठ साधु संतों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया है।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन को लेकर के कभी किसी से ना डरने वाले प्रतिवाद भयंकर जिसे वाद विवाद में कभी कोई नहीं जीत सकता था जो शंकराचार्य से भी राम मंदिर आंदोलन पर खुलकर चर्चा करते थे और प्रधानमंत्री से भी आंख में आंख डाल करके राम मंदिर के मुक्ति की बातचीत करते थे।

ऐसे थे प्रतिवाद भयंकर स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस।

चंपत राय ने कहा राम मंदिर आंदोलन में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय रामचंद्र परमहंस का आज पुण्यतिथि है जिन्हें आज हमने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

रामचंद्र दास परमहंस को याद करते हैं उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के साथ जानवरों से उनका विशेष लगाव था और फक्कड़ स्वभाव के कारण उन्हें परमहंस की उपाधि दी गई थी प्रटीवाद भयंकर और परमहंस यह दोनों उपाधि उनके लिए एकदम परफेक्ट थी और हमेशा जानवरों के प्रति उनका लगाव था बंदरों के भोजन की व्यवस्था को प्रतिदिन करते थे इसके साथ ही वह कभी दूध और फल का सेवन न करके केवल चाय का ही सेवन करते थे इन तमाम विषयों पर बहुत गंभीरता से चंपत राय ने रामचंद्र दास परमहंस को याद करते हुए मीडिया से बातचीत किया।

जाने-माने कथावाचक आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय परमहंस राम मंदिर के लिए जीते थे राम मंदिर के लिए उन्होंने आंदोलन शुरू किया और आंदोलन की ऐसी धार दे गए जो कोई भूला नहीं सकता।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास