ब्रेकिंग….मस्तूरी
मस्तूरी थाने की बड़ी लापरवाही,,
जी हां हम बात कर रहे हैं मिस्त्री ब्लॉक की जहां शनिवार शाम 7:00 ऑटो चालक के बीच में विवाद हुआ जिसमें एक ऑटो चालक राज मधुकर निवासी सरगांवा को दूसरे ऑटो चालक उसका नाम क्या है।
भूषण टंडन निवासी सरगांवा ने साजिश पूर्वक खेर कर अपने पास साथियों के साथ में पूरी तरीके से मारपीट किया।
जिसे मारते देखकर गांव के कुछ लोगों ने जबरदस्ती छुड़वाया जो अभी बुरी तरीके से घायल है और दर्द से तड़प रहा है वही दो दिन हो गया है।
थाने का चक्कर काटते अपराधी भी खुले घूम रहे हैं और लड़के का मुलाज भी नहीं हुआ है।
वह भी दर्द से तड़पते मस्तूरी थाने में अपने परिवार वालों के साथ में है।
अगर इसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार पूरी तरीके से प्रशासन की लापरवाही मानी जाती है।
