Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 32

संभल-पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर ने लगाया सपा विधायक गुन्नौर रामखिलाडी पर गंभीर आरोप

0

ब्रेकिंग….संभल

पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर ने लगाया सपा विधायक गुन्नौर रामखिलाडी पर गंभीर आरोप.

संभल – पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने लगाए सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव पर गंभीर आरोप,

जिला पंचायत सदस्य का कहना कि विधायक ने दी गंदी-गंदी गाली,

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि विधायक ने अपना अंग वस्त्र खोल करके दी अश्लीलता भरी गाली,

विधायक की गली से पूर्व जिला पंचायत आहत, कहां मरने को भी जगह नहीं बची..

15 जुलाई को मृतकों के परिजनों से मिलने आया था सपा का डेलिगेशन,

गाली बाजी के समय समाजवादी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे…

रूप किशोर नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई अपनी आप बीती…

जनपद संभल में एक महा पूर्ब 8 लोगों की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उनके परिवार के लोगों से मिलने के लिए सपा का डेलिगेशन आया हुआ था सभी लोगों को मनोहर वाटिका रिसोर्ट में एकत्रित होने के लिए कहा गया था लेकिन रूप किशोर नेता जी ने बताया कि सपा का डेलिगेशन के कुछ सदस्य राम खिलाड़ी विधायक गुन्नौर की कोठी पर पहुंच गए और वहीं से पीड़ित परिवार से मिलने के लिए चले गए जब सभी लोग लौटकर के मनोहर वाटिका में आए तो वहां पर उनसे कहा गया कि आप अन्य सदस्यों को छोड़कर क्यों चले गए इसी बात को लेकर के सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव भड़क गए और उन्होंने गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दी।

जब समाजवादी पार्टी के विधायक राम खिलाड़ी यादव रूप किशोर नेता को गाली दे रहे थे उसे समय समाजवादी पार्टी के अन्य माननीय सदस्य जिसमें आदित्य यादव बदायूं सांसद जावेद अली राज्यसभा सांसद पिंकी यादव विधायक असमोली नवाब इकबाल महमूद विधायक संभल और पूर्व विधायक राजेश यादव पूर्व विधायक गुड्डू यादव तमाम नेता वहां पर मौजूद थे।

लेकिन उनके रसूख के आगे किसी भी व्यक्ति ने उनको रोकने की हिमाकत नहीं की और वह गंदी-गंदी गलियां उनको देते रहे।

जबकि वहां पर महिला सदस्य भी वहां पर मौजूद थी उसके बावजूद भी उन्होंने अश्लीलता भरी गाली देते रहे और अपना अंग वस्त्र खोल करके अश्लीलता भरी गालियां देते रहे।

जिससे जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर नेता जी को काफी आहत हुए,

इस बात को समाजवादी पार्टी के सभी लोगों ने छुपाने की काफी प्रयास किया लेकिन यह बात आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और जिससे रूप किशोर नेता को काफी मानसिक तनाव उत्पन्न हुआ और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके आप बीती बताइ..

बताया यह जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर शिवपाल सिंह यादव की बहुत ही करीबी माने जाते हैं और वह समय-समय पर जिला पंचायत सदस्य व अन्य पदों की दावेदारी करते रहते हैं।

इसी को लेकर के राम खिलाड़ी नाराजगी रखते हैं और मौके का फायदा उठाकर के राम खिलाड़ी यादव ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर नेता जी को गाली-गालियां दी।

फिलहाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को इस बात से अवगत करा दिया है।

माना यह जा रहा है कि इस तरह की भद्र टिप्पणी करने से क्षेत्र के सभी लोगों ने सपा विधायक रामखिलाडी यादव की काफी निंदा की है।

संभल-बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0

ब्रेकिंग….संभल

बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और मेहंदी की सुंदर कलाकृतियों को अपने हाथों पर उकेरा।

*प्रतियोगिता के परिणाम:*

– *प्रथम स्थान:* इरम

– *द्वितीय स्थान:* फरहीन

– *तृतीय स्थान:* सिमरन

*निर्णायक मंडल:*

– डॉ. रीता सिंह (असि. प्रो. राजनीति विज्ञान)

– डॉ. आरती ओझा (असि. गृह विज्ञान) एन.के.बी.एम.जी. कॉलेज, चंदौसी

– नेहा मलय (प्रधानाचार्य) भगतजी इंटरनेशनल स्कूल, बहजोई

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

– *दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण*: कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके और मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करके किया गया।

– *पुरस्कार वितरण*: विजयी प्रतियोगियों और प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल और अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।

– *उत्साहवर्धन*: महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच मिलता है।

– *आयोजन में सहयोग*: कार्यक्रम के आयोजन में गीता रानी, प्रीति शर्मा, पूजा शर्मा, प्रिंसी चौधरी, दीप्ति वार्ष्णेय, मेघा मल्होत्रा, मधु आदि का सहयोग रहा।

*कार्यक्रम का संचालन:*

– कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता ने किया।

महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अजय कुमार ‘आयरन’ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

संभल-संभल में कोतवाली के नाक के नीचे दो सौ मीटर की दूरी पर लाखों की चोरी

0

ब्रेकिंग संभल

संभल में कोतवाली के नाक के नीचे दो सौ मीटर की दूरी पर लाखों की चोरी,

गृह स्वामी सोते रहे अलग कमरे में चोर ले गए तीन से चार लाख का माल,

6 चीजें सोने की 18000 की नदी सहित लाखों का माल ले गए चोर,

नगर में एक स्थान पर चोरों का स्थानीय निवासियों द्वारा शोर मचाने पर चोरों ने दूसरे मोहल्ले में दिया चोरी की घटना को अंजाम,

सुबह होने पर गृह स्वामी को पता चला चोरी का मामला,

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,

संभल कोतवाली के ठीक 200 मीटर की दूरी का मामला।

आगरा-पुलिस की जिलाबदर से मुठभेड़

0

ब्रेकिंग…आगरा

पुलिस की जिलाबदर से मुठभेड़,

थाना शाहगंज पुलिस टीम ने पृथ्वीनाथ चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान जिला बदर अभियुक्त अजमत अली उर्फ छोटू मेवाती को रोकने की कोशिश की।

वह चोरी की मोटर साइकिल चला रहा था।

जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए अवैध तमंचे से फायरिंग की।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजमत अली के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

*बरामद सामग्री:*

– 1 अवैध तमंचा

– 1 जिंदा कारतूस

– 1 खोखा कारतूस .315 बोर

– 1 चोरी की मोटर साइकिल

अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एसीपी लोहामंडी आगरा ने इस संबंध में जानकारी दी।

संभल-घर से निकली 12 वर्षीय किशोरी का जंगल में पड़ा मिला शव

0

ब्रेकिंग संभल

घर से निकली 12 वर्षीय किशोरी का जंगल में पड़ा मिला शव,

किशोरी का शव मिलने की सूचना पर मचा हड़कंप,

मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,

पड़ोस के गांव की निवासी बताई जा रही किशोरी,

हत्या की आशंका को लेकर पुलिस ने शव पीएम को भेजा,

थाना कैला देवी क्षेत्र के बरखेड़ा सोनक का मामला।

अयोध्या-अयोध्या नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होने जा रही है

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

अयोध्या नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होने जा रही है।

सावन शुक्ल तृतीया यानी कल 27 जुलाई से अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूलनोत्सव मेले का शुभारंभ होगा।

यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होता है, बल्कि अयोध्या की प्राचीन परंपराओं और लोक-संस्कृति को भी जीवंत करता है।

इस अवसर पर देशभर से लाखो श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिससे पूरे क्षेत्र में एक उत्सव जैसा माहौल रहेगा।

मेले की सबसे प्रमुख और ऐतिहासिक परंपरा मणि पर्वत से जुड़ी हुई है।

कल से अयोध्या के सभी प्रमुख मठ-मंदिरों के विग्रहों को शोभायात्रा के माध्यम से मणि पर्वत ले जाया जाएगा, जहां उन्हें पारंपरिक रूप से झूला झुलाया जाएगा।

यह पर्वत उस ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है, जिसके बारे में मान्यता है कि माता सीता के विवाह पर राजा जनक ने जो मणियां भेंट की थीं, उन्हें यहीं रखा गया था।

तभी से इस स्थान को मणि पर्वत कहा जाने लगा।

इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मंदिर परिसर की निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो 70 एकड़ क्षेत्र में नजर रखेंगे।

इसके अतिरिक्त, तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को पूरे मेले और मंदिर क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे।

इस दौरान हाइवे पर भारी वाहनो के लिए प्रतिबंध रहेगा हालांकि जो छोटे वाहन है उन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

मथुरा-गांव के दबंग लोगों से भयभीत होकर पीड़ितों ने छोड़ा गाँव घर मे लगाया ताला

0

ब्रेकिंग….मथुरा

गांव के दबंग लोगों से भयभीत होकर पीड़ितों ने छोड़ा गाँव घर मे लगाया ताला।

आज के समय मे उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के मामले में अब्बल माना जाता है।

क्यो की यहाँ योगी आदित्यनाथ की सरकार है।

कहते है।

कि यहाँ दबंग व गुंडा प्रवृत्ति के लोग योगी सरकार के सामने नमस्तक है।

लेकिन मथुरा जिले में मामला कुछ उल्टा है।

यहाँ दबंग व लोगों की वजह से गांव के पीड़ित लोग गाँव की छोड़ने को मजबूर हो गए है।

और उनके घर पर ताले लग गये हैं यह मामला मथुरा जिले की छाता तहसील के गाँव नगला बिरजा का है।

जहाँ पिछली साल होली के दिन व अबकी साल होली के दिन दबंग दिनेश , वीरेन्द्र , अमर सिंह , व जसमत पुत्रगण देवीराम व अन्य चार से पांच लोगो ने मिलकर बिना किसी बात को लेकर दंबगई दिखाते हुए पीड़ित चन्द्रपाल व सूरजपाल के घर पर आकर उसके परिजनों के ऊपर तमंचा व लाठी डंडो से प्रहार करने लगे।

वही दबंग दिनेश अवैध तमंचे से फायर करते हुए उनके घर मे घुस कर गाली गलौच व मारपीट करने लगा।

यह सारी घटना पीड़ित सूरजपाल के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वही इन दबंग व गुंडे लोगों की वजह से पूरा गांव परेशान व भयभीत रहता है।

ये दबंग व गुंडे लोग गांव में रहने वाले लोगों से भी आय दिन लड़ते झगते रहते है।

वही इन दबंग लोगो के खिलाफ कोतवाली छाता में कई सालों से विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

वही इन दंबग लोगों के हौसले इतने बुलन्द है।

कि स्थानीय पुलिस व प्रशासन का कोई भी भय नही है।

और पीड़ित पुलिस प्रशासन के सामने चक्कर लगाते लगाते हुए परेशान हो गया है।

वही पीड़ित सूरजपाल ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय थाने तक कर रखी है।

लेकिन पीड़ित की कही भी कोई सुनवाई नही हो रही है।

इसी कारण पीड़ित सूरजपाल व चन्द्रपाल व अपने परिजनों के साथ इन दंबग गुंडे लोगों से भयभीत होकर गाँव छोड़कर चले गए है।

अब उनके घर पर ताला लगा हुआ है।

वही मीडिया द्वारा गांव के ही लोगो से जानकारी की गईं तो बताया कि इन गुंडे लोगो से भयभीत होकर ये लोग गाँव को छोड़कर चले गए है।

और कहा कि हमे नही पता है।

कि कहा पर रह रहे है। इन गुंडे लोगो से पूरा गाँव परेशान है।

इटावा-भारतीय सेना पर गर्व, पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में – कमलावती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष

0

ब्रेकिंग….इटावा

भारतीय सेना पर गर्व, पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में – कमलावती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष

इटावा कारगिल विजय दिवस’ के उपलक्ष्य में वीर जवानों की शहादत के सम्मान में जिला संगोष्ठी का आयोजन कर कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला कल्याण निगम व संगठनात्मक जनपद प्रभारी कमलावती सिंह ने कहा कि हमारे वीर जवान रोटी कमाने नहीं, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों और देश की सीमाओं की सुरक्षा का जूनून लेकर भारतीय सेना में शामिल होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी देश के वीर जवानों एवं उनके परिवार के कल्याण के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।

भाजपा सरकार के हर निर्णय के केंद्र बिंदु में देश के जवानों का कल्याण है यह हमारी सरकार है, जिसने पहले कार्यकाल में एक साल में ही 40 वर्षों से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन (OROP)’ को लागू किया।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि भारतवर्ष का इतिहास हमारे अमर जवानों की अदम्य वीरता, त्याग और बलिदान की कहानियों से भरा पड़ा है।

उन्होंने कहा कि कारगिल में विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों में अभूतपूर्व बलिदान देकर जिस तरह से पाकिस्तान को खदेड़ा, उसका जितना भी सम्मान किया जाय, वह कम है।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए गौ सेवा आयोग सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने सियाचिन ग्लेशियर पर अदम्य साहस दिखाया है यहां की मुश्किल परिस्थितियों में पूरे साहस और उत्साह के साथ जवान देश की सुरक्षा करते हैं उनके इस अटूट साहस और शक्ति को सलाम।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि हमारे जवानों की वीरता और शौर्य से तो दुश्मन के रूह कांपा करते हैं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमने चार-चार लडाइयां लड़ी हैं लेकिन हर बार हमारे देश के बहादुर जवानों ने जो करिश्माई काम इन युद्धों के दौरान किया है, वह प्रतीक है हमारे जवानों की वीरता का, अदम्य साहस का और उनके बलिदान का उन्होंने कहा कि दुर्गम पहाड़ियों में पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त करने वाले हमारे वीर जवानों का देश सदैव ऋणी रहेगा भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने जनप्रतिनिधिगणो व पार्टी पदाधिकारियों के साथ नुमाइश ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पर बृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

संभल-RO/ARO की परीक्षा कल तैयारी पूरी

0

ब्रेकिंग संभल

RO/ARO की परीक्षा कल तैयारी पूरी,

जिले की संभल नगर पालिका क्षेत्र में 9 और चंदौसी नगर पालिका क्षेत्र में 6 परीक्षा केंद्र बनाये गए,

जनपद में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए,

सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 7056 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,

सभी परीक्षा केंद्र के लिए तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट,

परीक्षा केंद्र में डिवाइस घड़ी ले जाने की नहीं होगी अनुमति,

सुबह 9 बजे से 2:30 बजे तक सम्पन्न होगी परीक्षा।

संभल-घर से बकरी चराने निकले अधेड़ का रेलवे ट्रेक के किनारे मिला शव

0

ब्रेकिंग संभल

घर से बकरी चराने निकले अधेड़ का रेलवे ट्रेक के किनारे मिला शव,

ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका,

दोपहर तक घर ना पहुंचने पर घर वालों ने की तलाश,

पाठकपुर गांव के निकट रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला शव,

108 एम्बुलेंस से लाया गया सरकारी अस्पताल बहजोई,

डॉक्टर ने किया मृत घोषित,

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेजा,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के पाठकपुर रेलवे ट्रेक का मामला।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास