Monday, July 21, 2025
Home Blog

संभल-शिवालयों में भोर से ही बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे

0

ब्रेकिंग….संभल

शिवालयों में भोर से ही बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे,

सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को तैनात किया गया है भाई कुछ इस कर्मियों को भोले की वेशभूषा में लगाया गया है,

जनपद संभल में लगे 12000 सीसीटीवी कैमरे से मंदिरों की निगरानी की जा रही है,

श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, प्रकटेश्वर महादेव मंदिर, भोलेश्वर महादेव मंदिर, सूर्यकुंड मंदिर, सादातबाड़ी स्थित श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, सहित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हुई।

आगरा-दशहरा घाट पर 72 वर्षीय बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश

0

ब्रेकिंग…आगरा

दशहरा घाट पर 72 वर्षीय बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश

राजस्थान निवासी बुजुर्ग की जान बची, वृंदावन में रहता है पीड़ित

यमुना में डूब रहे बुजुर्ग को जल पुलिस ने जिंदा बचाया

सुसाइड की कोशिश नाकाम, जल पुलिस ने दिखाई सतर्कता

बुजुर्ग ने कहा– जिंदगी से तंग आकर कूदा था यमुना में

जल पुलिस संजय सिंह और टीम की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी।

आगरा-आगरा में सावन के दूसरे सोमवार के लिए भक्त परिक्रमा पर निकले

0

ब्रेकिंग…आगरा

आगरा में सावन के दूसरे सोमवार के लिए भक्त परिक्रमा पर निकले,

सावन मास के हर सोमवार को भक्त परिक्रमा कर महादेव पर करते हैं जलाभिषेक

रविवार शाम 4 बजे से परिक्रमा पर निकले हैं भोले के भक्त

आज रात परिक्रमा कर सुबह करेंगे जलाभिषेक

भक्तजनों का जगह-जगह हो रहा स्वागत बरसाए जा रहे फूल

आगरा शहर में परिक्रमा मार्ग पर बम-बम भोले, हर-हर महादेव के लग रहे जयकारे

सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर महादेव पर लग रहा है मेला

आगरा के चारों कोनों पर स्थित हैं प्राचीन महादेव मंदिर, मध्य में है मनकामेश्वर नाथ

परिक्रमा मार्ग कांवड़ियों और शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद

जगह-जगह पहुंच डीसीपी सिटी सोनम कुमार खुद कर रहे निरीक्षण।

संभल-संभल में कांवड़ियों की सेवा में लगी योगी की पुलिस

0

ब्रेकिंग….संभल

संभल में कांवड़ियों की सेवा में लगी योगी की पुलिस,

चंदौसी इंस्पेक्टर मोहित चौधरी के नेतृत्व में कांवड़ियों के पैरों में दवाएं लगाईं और उनकी सेवा की।

*कांवड़ियों की सेवा:*

– *पुलिस की पहल*: पुलिस ने कांवड़ियों की सेवा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

– *दवाएं और उपचार*: कांवड़ियों के पैरों में दवाएं लगाई गईं और उनका उपचार किया गया।

*प्रशासन की भूमिका:*

– *प्रशासन की पहल*: प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सेवा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

– *कांवड़ियों की सुविधा*: कांवड़ियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर पानी और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

इस तरह, योगी की पुलिस और प्रशासन कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं और उनकी सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रख रहे हैं।

संभल-सड़क हादसे में दूल्हा सहित आठ लोगों की मौत का मामला

0

ब्रेकिंग संभल

सड़क हादसे में दूल्हा सहित आठ लोगों की मौत का मामला….

परिजनों को सत्वना देने पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति,

आठ लोगों की मौत पर की शोक संवेदना व्यक्त,

सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद का दिया भरोसा,

मंत्री ने कहा सरकार हर तरह से तुम्हारे साथ ख़डी है,

जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर का मामला।

संभल-प्रजापति सेवा समिति के तत्वाधान में महाराजा दक्ष जयंती और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

0

ब्रेकिंग…संभल

प्रजापति सेवा समिति के तत्वाधान में महाराजा दक्ष जयंती और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

*प्रभारी मंत्री का संदेश:*

– *बेटियों की शिक्षा*: प्रभारी मंत्री ने समाज के लोगों से बेटे-बेटियों को समान शिक्षा दिलाकर उनका भविष्य बनाने का आह्वान किया।

– *राजनीतिक भागीदारी*: उन्होंने समाज के लोगों से राजनीतिक क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

– *मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान*: मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

– *समाज के लिए संदेश*: प्रभारी मंत्री ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बेटियों की शिक्षा और राजनीतिक भागीदारी पर जोर दिया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अपने विचार व्यक्त किए और समाज के लोगों को प्रेरित किया।

संभल-थाना केला देवी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है

0

ब्रेकिंग…संभल

थाना केला देवी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है,

जिसमें उन्होंने 14 साल पहले लावारिस हालत में मिले एक इंजीनियर को उसके परिजनों से मिलवाया।

पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान सत्यदेव चौबे पुत्र ओमकार चौबे निवासी धमनियां थाना गरहनी जनपद भोजपुर बिहार के रूप में की।

*पुलिस की कार्रवाई:*

– पुलिस ने लावारिस हालत में मिले व्यक्ति को थाने लाकर नहलाया और स्वच्छ कपड़े पहनाए।

– पुलिस ने तुरंत परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया और बिहार के भोजपुर जनपद के विभिन्न थानों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संपर्क साधा।

– लगातार कोशिशों के बाद, पुलिस ने सत्यदेव चौबे की पहचान की और उनके परिजनों से वीडियो कॉल पर वार्ता कराई.

*परिजनों की प्रतिक्रिया:*

– वीडियो कॉल पर सत्यदेव की बिटिया और पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं था, और उनके आंसू नहीं रुक रहे थे।

– शनिवार देर शाम सत्यदेव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

इस सराहनीय कार्य के लिए थाना केला देवी पुलिस की टीम बधाई की पात्र है, जिन्होंने एक व्यक्ति को उसके परिवार से मिलवाकर उसकी जिंदगी में खुशियां लौटा दीं।

मथुरा-गोवर्धन बृज भूमि में ढाबा संचालक को मांस पकाते हुए पकड़ा

0

ब्रेकिंग….मथुरा

गोवर्धन बृज भूमि में ढाबा संचालक को मांस पकाते हुए पकड़ा।।

गोवर्धन, दान घाटी से मात्र 300 मीटर की दूरी,

कस्बा गोवर्धन के एक होटल में मांस परोसे जाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए होटल मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया, ओर मामला दर्ज कर लिया है ।

बृज के लोगों का कहना है कि बृज की पवित्रता को अपवित्र करने का प्रयास अस्वीकार्य है ।

स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति है।

बताते चलें कि गोवर्धन के सौंख अड्डा स्थित एक होटल संचालक द्वारा मांस पकाने की सूचना पर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता होटल पर पहुंच गए और होटल संचालक को रंगे हाथ मांस पकाते हुए पकड़ लिया।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल संचालक और मांस के कुकर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है ।

बताते चलें कि अभी कुछ समय पहले ही गोवर्धन में ईद के मौके पर गौ मांस को काटे जाने की खबर ने बवाल मचा दिया था जिस हिंदू संगठनों में काफी रोष पैदा हो गया था।

ऐसे में होटल संचालकों द्वारा मांस पकाए जाने की घटना से स्थानीय लोगों और हिंदू जनमानस में आक्रोश पैदा हो रहा है।

मथुरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक में घुसी कार,6 की मौत

0

ब्रेकिंग…मथुरा

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक में घुसी कार,6 की मौत,

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया।

तेज रफ्तार इको कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई।

हादसे में पिता दो बेटों समेत 6 की मौत हो गई।

जबकि पत्नी बेटी गंभीर हैं कार सवार दिल्ली से आगरा जा थे हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के 3 बजे हुआ।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कार का अगला हिस्सा पिचक गया,काफी देर तक घायल कार में ही फंसे रहे फिर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकला.

हादसे के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

इसमें लाशें और घायल सड़क पर पड़े हैं घायल तड़प रहे हैं।

एक युवक का शव आगे की सीट पर फंसा दिख रहा।

उसके दोनों हाथ बोनट पर हैं मृतकों में दो परिवारों के लोग हैं।

जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं हुई एक परिवार आगरा जबकि दूसरा परिवार मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला है।

आगरा के हरलालपुरा निवासी धर्मवीर उनके दो बेटे रोहित और आर्यन की मौत हो गई।

जबकि धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल की हालत गंभीर है।

मुरैना जिले के बढ़पुरा हुसैन गांव के दो सगे भाई दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस तोमर की भी जान गई है।

पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.

मथुरा SSP श्लोक कुमार ने बताया शुरुआती जांच में पता चला है कि इको कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है इको कार दिल्ली से आगरा जा रही थी कार में 9 लोग सवार थे 6 की मौत हो गई घायल को आगरा रेफर किया गया है कार किसकी थी इसका पता किया जा रहा है।

*मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान*
सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है उन्होंने अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज कराने को कहा है।

रायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने युवक को कुचला हुई मौत

0

ब्रेकिंग….रायबरेली

तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने युवक को कुचला हुई मौत,

पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार को कुचला।

युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के नेवाजगंज का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक।

बछरावा थाना क्षेत्र के बन्नावा गांव की घटना।

संभल-शिवालयों में भोर से ही बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचेआगरा-दशहरा घाट पर 72 वर्षीय बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिशआगरा-आगरा में सावन के दूसरे सोमवार के लिए भक्त परिक्रमा पर निकलेसंभल-संभल में कांवड़ियों की सेवा में लगी योगी की पुलिससंभल-सड़क हादसे में दूल्हा सहित आठ लोगों की मौत का मामलासंभल-प्रजापति सेवा समिति के तत्वाधान में महाराजा दक्ष जयंती और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गयासंभल-थाना केला देवी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया हैमथुरा-गोवर्धन बृज भूमि में ढाबा संचालक को मांस पकाते हुए पकड़ामथुरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक में घुसी कार,6 की मौतरायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने युवक को कुचला हुई मौतसंभल-एक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन कांवड़िए घायल हो गएआगरा-धर्मांतरण करने वाले आरोपियों को आगरा पुलिस ने आज अदालत में पेश कर दिया हैसंभल-कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गईसंभल-जनपद में तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गयालखनऊ-गोसाईगंज पुलिस टीम ने 18 जुलाई 2025 की रात एक विशेष सूचना पर कबीरपुर के पास एक डीसीएम में विदेशी शराब होने की सूचना पर कार्रवाई कीसंभल-पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन में पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईसंभल-सपा विधायक इकबाल महमूद ने NCERT की कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगल शासन काल को क्रूर बताने पर नाराजगी जताई हैआगरा-कैबिनेट मंत्री के द्वारा पृथ्वीनाथ मंदिर के जीरोद्धार के लिए भेजा गया प्रस्ताव हुआ पासआगरा-भाजपा विधायक के चाचा को पीटने का मामलाहापुड़- *हापुड़ में पुलिस पर शातिर चोरों ने चलाई गोली बाल- बाल बचे थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता।*