Thursday, April 17, 2025
Home Blog

संभल-संभल हिंसा से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग संभल

संभल हिंसा से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार आरोपी पर पथराव आगजनी और पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप,

24 नवंबर के दिन दूसरे सर्वे को लेकर हुई थी हिंसा,

गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,

थाना नख़ासा क्षेत्र का मामला।

संभल-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा नकली मोबिल फैक्ट्री पर छापा

0

ब्रेकिंग संभल

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा नकली मोबिल फैक्ट्री पर छापा,

मोके से भारी मात्रा में नकली मोबिल और पेकिंग का सामान बरामद,

ब्रांडेड कम्पनी के नाम से किया जा रहा था नकली मोबिल पेकिंग,

पुरानी बंद पड़ी बिल्डिंग में चल रहीं थीं नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री,

बिल्डिंग पर लगा हुआ था स्कूल का बोर्ड चल रहीं थीं नकली मोबिल की फैक्ट्री,

पुलिस कर सकती है कल बडा खुलासा,

फिलहाल पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी,

थाना बनिया ठेर क्षेत्र का मामला।

संभल-सरकारी अभिलेख तैयार करने बालों को फर्जी पोर्टल बना कर देने बाला आरोपी गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग संभल

सरकारी अभिलेख तैयार करने बालों को फर्जी पोर्टल बना कर देने बाला आरोपी गिरफ्तार,

पेन कार्ड, आधार कार्ड, मृत्यु शर्टिफिकेट आदि बनाए जाते थे फर्जी पोर्टल से,

गिरफ्तार आरोपी जिला हरदोई निवासी पोलटेक्निक का बताया जा रहा छात्र,

गिरफ्तार आरोपी फर्जी प्रिंट पोर्टल बनाकर बेचता था फर्जी अभिलेख बनाने बालों को,

गिरफ्तार आरोपी से फर्जी पोर्टल खरीद कर फर्जी आधार कार्ड बनाने बाले चार आरोपियों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला।

संभल-संभल मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान

0

ब्रेकिंग संभल

संभल मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान।

“संभल में होगा कल्कि अवतार”।

“संभल भगवान की जन्मभूमि है”।

“भगवान का दशम अवतार संभल में ही होगा”।

“जिले के जिलाधिकारी हमारे शिष्य हैं”.

“तीर्थस्थलों की खुदाई से अच्छा काम किया”।

“काशी, मथुरा और संभल तीनों का समय चकाचक”.

“यह हिंदू धर्म के लिए स्वर्णिम काल है”।

बहजोई नगर में श्री राम कथा के दौरान दिया बयान।

संभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा

0

ब्रेकिंग संभल

संभल में दर्दनाक सड़क हादसा।

तेज रफ्तार रोडवेज बस और प्राइवेट बस की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत।

दोनों बसें सामने से हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त।

दो दर्जन से अधिक यात्री घायल कई की हालत गंभीर।

मौके पर मची चीख पुकार सूचना पर पहुंची पुलिस।

सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

नखासा थाना क्षेत्र संभाल हसनपुर रोड का मामला।

संभल-साप्ताहिक श्री राम कथा का भव्य आयोजन का शुभारम्भ

0

ब्रेकिंग संभल

साप्ताहिक श्री राम कथा का भव्य आयोजन का शुभारम्भ,

सेकड़ो महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा,

जगद गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज कथा वाचक करेंगे श्री राम कथा की अमृत वर्षा,

नगर के सभी मोहल्ले से होकर गुजरी कलश यात्रा,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र क़स्बा का मामला।

संभल-बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

0

ब्रेकिंग….संभल

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन,

संभल – बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “स्वतंत्रता के अमृतकाल में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाबा साहब के जीवन, विचारों तथा उनके सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षिक योगदान से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। 

इसके पश्चात वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए डॉ. अंबेडकर के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीतिशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य नेमपाल सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा रहा। 

उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत और भेदभाव का डटकर सामना किया, परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

शिक्षा को अपना अस्त्र बनाकर वे न केवल एक सफल विद्वान बने, बल्कि भारत के संविधान निर्माता के रूप में विश्वविख्यात हुए।

बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी ने बाबा साहब को भारतीय संविधान का शिल्पकार बताते हुए उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया।

वहीं छात्रा हुज़ैमा ने विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान में बाबा साहब की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सबसे वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।

कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के प्रवक्ता रामतीरथ ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के दौर में छात्रों के पास शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनेकों तकनीकी एवं भौतिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जबकि बाबा साहब ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की और राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ऐसे में आज का युवा अगर संकल्प ले तो किसी भी क्षेत्र में इतिहास रच सकता है।

कार्यक्रम का सफल संचालन समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य संजय कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिनमें प्रमुख रूप से संजय कुमार, नेमपाल सिंह यादव, दीप्ति रानी, गौरव वार्ष्णेय, प्रीति शर्मा, पूजा शर्मा, तृप्ति आर्य, रामतीरथ, बलवीर सिंह, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ हुआ।

संभल-संभल में डीएम के निर्देश पर नोडल ने 19 अवैध क्लीनिकों को किया सील

0

ब्रेकिंग संभल

संभल में डीएम के निर्देश पर नोडल ने 19 अवैध क्लीनिकों को किया सील.

स्वास्थ्य विभाग ने दो टीम बनाकर किये 19 अवैध क्लीनिक सील.

क्लीनिक सील पर अवैध अस्पताल संचालको मे हड़कंप.

जनपद के गुन्नौर तहसील क्षेत्र में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों का देखने को मिल रहा था आतंक,

गुन्नौर तहसील क्षेत्र का मामला।

संभल-मुरादाबाद जिले की SOG ने नगर में मारा छापा

0

ब्रेकिंग संभल

मुरादाबाद जिले की SOG ने नगर में मारा छापा,

छापे के दौरान भारी मात्रा में नकली मोबिल बरामद,

नकली मोबाइल बनाने और पेकिंग करने का सामान बरामद,

बड़े स्तर पर दो स्थानों से किया जा रहा था नकली मोबिल सप्लाई का खेल,

देर रात तक चलता रहा छापेमारी का सिलसिला,

SOG टीम अपने साथ लाई थीं एक आरोपी को अपने साथ उसकी निशांदेही पर की छापेमारी,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बहजोई का मामला।

संभल-संभल हिंसा के बाद पहली बार हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

0

बिग ब्रेकिंग….संभल

संभल हिंसा के बाद पहली बार हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा,

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बजरंगबली के जयकारों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा,

संभल शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजर रही है हनुमान जी की शोभायात्रा,

चप्पे – चप्पे पर तैनात है पुलिस फोर्स, PAC की मौजूदगी में निकाली जा रही शोभायात्रा,

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर भक्ति पूर्ण माहौल में निकाली जा रही शोभायात्रा,

श्री बालाजी मंदिर पर हवन कीर्तन के बाद निकाली गई शोभायात्रा में महिलाओं ने भी लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा,

संभल सदर इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित बालाजी मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा।

संभल-संभल हिंसा से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारसंभल-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा नकली मोबिल फैक्ट्री पर छापासंभल-सरकारी अभिलेख तैयार करने बालों को फर्जी पोर्टल बना कर देने बाला आरोपी गिरफ्तारसंभल-संभल मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयानसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसासंभल-साप्ताहिक श्री राम कथा का भव्य आयोजन का शुभारम्भसंभल-बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती" के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजनसंभल-संभल में डीएम के निर्देश पर नोडल ने 19 अवैध क्लीनिकों को किया सीलसंभल-मुरादाबाद जिले की SOG ने नगर में मारा छापासंभल-संभल हिंसा के बाद पहली बार हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रासंभल-संभल का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से सुर्खियों मेंआगरा-आगामी 12 अप्रैल को घड़ी रामी में होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन में अलर्टसंभल-राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापनसंभल-संभल में शाही जामा मस्जिद का नाम बदलकर 'जुमा मस्जिद' किया गयासंभल-संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बयान दर्ज कराएसंभल-PWD का ठेकेदार शराफत अली का खेलसंभल-संभल में अश्लील वीडियो एडिट कर व्यापारी से ठगीसंभल-SIT के सामने पेश होंगे संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्कआगरा-आगरा पहुंचे रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवीसंभल-संभल में अवैध क्लीनिक पर दो वर्षीय मासूम की मौत