Monday, September 8, 2025
Home Blog

लखनऊ-UP T20 लीग का फाइनल मैच आज,इकाना स्टेडियम पहुंचे सीएम योगी

0

ब्रेकिंग…लखनऊ

UP T20 लीग का फाइनल मैच आज,इकाना स्टेडियम पहुंचे सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने फाइनल मैच में टॉस कियाघंटी बजाकर मैच का शुभारंभ किया

सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान: “यूपी लीग युवाओं के लिए बेहतर”

सूबे में कई क्रिकेट स्टेडियम बन रहे हैं” – CM

मैं हर खेल को पसंद करता हूं” – योगी।

लखनऊ-लखनऊ पारा थाना क्षेत्र LDA की बड़ी कार्यवाही

0

ब्रेकिंग…लखनऊ

लखनऊ पारा थाना क्षेत्र LDA की बड़ी कार्यवाही

आगरा एक्सप्रेवे जीरो पॉइंट पर शुभी ढाबा किया सीज
वही LDA विभाग पर शुभी ढाबा मलिक ने लगाया आरोप बिना नोटिस के ढाबा किया गया सीज

एलडीए के एसडीएम जोनल अधिकारी और मोहन रोड चौकी इंचार्ज सचिन कौशिक मय पुलिस बल की टीम के साथ

शनिवार शाम साढ़े चार बजे पहुच कर एलडीए ने सीलिंग की कार्यवाई की ।

सिद्धार्थनगर-गिट्टी से लदे लारी ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

0

ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर

गिट्टी से लदे लारी ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर।

बाइक सवार एक व्यक्ति की हुई मौत एक घायल ।

मृतक मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया का निवासी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी व घायल व्यक्ति को इलाज के लिए कराया अस्पताल में भर्ती।

पथरा थाना क्षेत्र के टडिया पुल के पास हुआ दुर्घटना।

आगरा-आगरा में धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की प्रवचन सभा हुई निरस्त

0

ब्रेकिंग…आगरा

आगरा में धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की प्रवचन सभा हुई निरस्त

कार्यक्रम निरस्त होने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने वीडियो किया जारी

आंतरिक कारणों की वजह से सभा निरस्त हुई है कानून हाथ में नहीं ले सकते: धीरेन्द्र शास्त्री

अनुमान से ज्यादा भीड़ पहुंचने से कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए प्रशासन ने कार्यक्रम किया स्थगित

अगली बार आगरा आयेंगे दिव्य दरबार लगाएंगे, कथा भी सुनाएंगे: धीरेन्द्र शास्त्री

कार्यक्रम के आयोजक की भी धीरेन्द्र शास्त्री ने की सराहना

शास्त्री ने कहा अब दिल्ली से वृंदावन पद यात्रा में मिलेंगे

16 नवंबर को बांकेबिहारी पर चढ़ाएंगे जल।

संभल-थाना गुन्नौर पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है

0

ब्रेकिंग…संभल

थाना गुन्नौर पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों के पास से पुलिस ने फड़ पर
1,27,200 रुपये नकद और 156 ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

संभल-पुलिस विभाग को मिली एक और नई पुलिस चौकी

0

ब्रेकिंग संभल

पुलिस विभाग को मिली एक और नई पुलिस चौकी,

नई पुलिस चौकी का नाम रखा गया शहीद भगत सिंह ग्राम मझोला,

डीएम डॉ राजेंद्र पेन्सिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने हवन पूजन कर किया शुभारम्भ,

विधी विधान से किया गया नई पुलिस चौकी का शुभारम्भ,

हवन मे आहुति देकर सोपी गई पुलिस बिभाग को नई चौकी,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र मे बनाई जा रही है तीन पुलिस चौकी।

आगरा-आगरा से बड़ी खबर…पत्नी को बीच सड़क पर फेंक कर भागा पति

0

ब्रेकिंग…आगरा

आगरा से बड़ी खबर…पत्नी को बीच सड़क पर फेंक कर भागा पति,

गाड़ी के अंदर मारपीट का आरोप, सड़क पर फेंका,

सड़क के बीचो-बीच पड़ी रही महिला,वीडियो वायरल,

पति-पत्नी में काफी समय से आपस में है विवाद,

महिला ने पति का नाम लवकुश वर्मा बताया,

भाजपा विधायक का करीबी बताया जा रहा लवकुश,

मौके पर पहुंची पुलिस महिला को ले गई थाने,

पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस,

आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के पास का मामला।

लखनऊ-होटल आशीर्वाद में युवक ने की आत्महत्या

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

होटल आशीर्वाद में युवक ने की आत्महत्या

कई घंटे तक नहीं खुला रूम का दरवाज़ा

होटल स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तुड़वाया

पुलिस को कमरे में युवक का शव मिला

चारबाग सब्जी मंडी स्थित होटल आशीर्वाद का मामला।

हरदोई-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने का नारा हुआ बुलंद

0

ब्रेकिंग….हरदोई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने का नारा हुआ बुलंद,,

एंकर हरदोई देश के आर्थिक विकास में योगदान देने वाले किसानों का हुआ सम्मान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, गन्ना तथा चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद‌।

डीसीएम श्रीराम चीनी मिल द्वारा एक एकड़ में 1500 कुंतल से अधिक गन्ने का उत्पादन करने वाले किसानों को किया गया सम्मानित।

23 लाख रुपए से अधिक के नगद पुरस्कार, छोटे ट्रैक्टर और कृषि यंत्र किए गए वितरित।

किसानों को वैज्ञानिक व यांत्रिक विधि से गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए किया गया प्रेरित।

किसानों व देश के आर्थिक विकास के लिए लगातार प्रयासरत है डीसीएम श्रीराम ग्रुप।

शाहजहांपुर-पहाड़ों पर भारी बारिश और दियुनि बांध से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर शाहजहांपुर में बाढ़ आ गई है

0

ब्रेकिंग….शाहजहांपुर

पहाड़ों पर भारी बारिश और दियुनि बांध से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर शाहजहांपुर में बाढ़ आ गई है।

शाहजहांपुर शहर की गर्रा और खन्नौत नदी उफान पर है।

जिसकी वजह से नदी के आसपास की कॉलोनी में बाढ़ का पानी भर गया है।

मकान में पानी भरने से यहां हजारों लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं।

हालांकि जिला प्रशासन की बद इन्तेज़ामी से लोग नाराज हैं।

वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि बाढ़ की स्थिति अभी और खराब होगी। फिलहाल बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं।

दरअसल शाहजहांपुर में पांच प्रमुख नदियां गंगा, राम गंगा, खन्नौत और गर्रा नदिया उफान पर है।

शहर के दोनों तरफ गर्रा और खन्नौत नदी गुजरती है।

दियुनि बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ने जाने के बाद से दोनों नदियां खतरे के निशान को क्रॉस कर गई है।

जिसके चलते नदी के आसपास बनी कॉलोनी में पानी तेजी से घुस रहा है।

बाढ़ की पानी की स्पीड इतनी तेज है कि कुछ घंटे में ही कॉलोनी में चार से पांच फीट पानी घुस गया है।

जिसके वजह से हजारों लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं।

हालांकि जिला प्रशासन ने अनाउंसमेंट करके लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की थी।

लेकिन पानी की स्पीड इतनी तेज थी के लोगों को निकालने का मौका नहीं मिला।

जिन गलियों में लोग पैदल निकलते थे आज वहां नाव चल रही है। फिलहाल लोग सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि बाढ़ की स्थिति अभी और खराब हो सकती है।

जिला प्रशासन लगातार लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील कर रहा है।

लखनऊ-UP T20 लीग का फाइनल मैच आज,इकाना स्टेडियम पहुंचे सीएम योगीलखनऊ-लखनऊ पारा थाना क्षेत्र LDA की बड़ी कार्यवाहीसिद्धार्थनगर-गिट्टी से लदे लारी ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्करआगरा-आगरा में धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की प्रवचन सभा हुई निरस्तसंभल-थाना गुन्नौर पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैसंभल-पुलिस विभाग को मिली एक और नई पुलिस चौकीआगरा-आगरा से बड़ी खबर…पत्नी को बीच सड़क पर फेंक कर भागा पतिलखनऊ-होटल आशीर्वाद में युवक ने की आत्महत्याहरदोई-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने का नारा हुआ बुलंदशाहजहांपुर-पहाड़ों पर भारी बारिश और दियुनि बांध से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर शाहजहांपुर में बाढ़ आ गई हैआगरा-बारिश से बदला कार्यक्रम स्थल, 6 सितम्बर को आगरा में आशीर्वचन देंगे पंडित धीरेन्द्र शास्त्रीसंभल-तेज रफ़्तार बाइक टकराई अवारा पशु सेबुलंदशहर-हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर ज्वैलर्स को लूटालखनऊ-गोमती नगर खड़गापुर का ज्वेलर्स कल रात से लापतालखनऊ-एमिटी विवि में छात्रा ने क्लासमेट को जड़े थप्पड़संभल-हयातनगर क्षेत्र के गांव धनेटा सोतीपुरा में एक किशोरी को कोबरा सांप ने दो बार काट लियारायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिलारायबरेली-शिक्षक सम्मान समारोह आयोजितपीलीभीत-पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाशसंभल-मोबाइल पर फर्जी लोन ऐप डाऊनलोड कर मोबइल हैक करने बाले गेंग के पांच सदस्य गिरफ्तार