Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 30

लखनऊ-महिंगवा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

महिंगवा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

कुम्हरावां इटौंजा सम्पर्क मार्ग पर गनेशपुर गांव के पास एक स्कूटी और वैन की टक्कर हो गई।

स्कूटी सवार सूरज यादव पुत्र भरतलाल निवासी राजापुर थाना-इटौंजा गंभीर रूप से घायल हो गए।

वैन चालक श्यामू पुत्र शत्रोहन लाल गौतम निवासी चत्तूरपुर मजरा कुम्हरावां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

*हादसे की जानकारी:*

– स्कूटी सवार सूरज यादव इटौंजा की तरफ से आ रहा था, जबकि वैन चालक श्यामू कुम्हरावां से इटौंजा की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था।

– टक्कर इतनी तेज थी कि वैन की चारों पहिया ऊपर हो गई और स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया।

– स्थानीय पुलिस ने घायल को बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र अस्पताल में भर्ती कराया।

*पुलिस कार्रवाई:*

– पुलिस ने वैन चालक श्यामू को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

– पुलिस ने बताया कि वैन चालक की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ

संभल-डिम्पल यादव सांसद के मामले पर बोले डिप्टी सीएम

0

ब्रेकिंग संभल

डिम्पल यादव सांसद के मामले पर बोले डिप्टी सीएम…

महिलाओं के सम्मान को लेकर कोई समझौता नहीं होगा… डिप्टी सीएम

महिलाएं और बहन बेटियों के सम्मान को लेकर इस को आगे नहीं बढ़ाया जाना… डिप्टी सीएम

अखिलेश यादव चुप है के सवाल पर बोले डिप्टी सीएम….

बहन बेटियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा और कुछ आगे बढ़ाया जायेगा…. डिप्टी सीएम।

संभल-संभल पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से की बात

0

ब्रेकिंग संभल

संभल पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से की बात….

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम बोले आज यह शिलादान का अद्भुत क्षण है… डिप्टी सीएम

यह भव्य मंदिर दुनिया का प्रसिद्ध मंदिर होगा… डिप्टी सीएम

मुझे आज आचार्य जी ने शीला दान करने का सौभाग्य दिया… डिप्टी सीएम

मुझे पहले अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बना था उसके बाद इस मंदिर का शिलादान करने का सौभाग्य मिला… डिप्टी सीएम

मेरी भावना है कि यह मंदिर शीघ्रता शीघ्र बिना विघ्न के पूर्ण हो… डिप्टी सीएम

कल्कि भगवान का इतिहास और शास्त्रों में पूर्ण वर्णन है कि संभल की धरती पर जन्म लेंगे…. डिप्टी सीएम

यह कोई साधारण मंदिर नहीं है यहां स्वयं भगवान कल्कि अवतार लेंगे… डिप्टी सीएम।

संभल-आचार्य प्रमोद कृष्णम के निमंत्रण पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज संभल मे

0

ब्रेकिंग संभल

आचार्य प्रमोद कृष्णम के निमंत्रण पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज संभल मे,

कल्कि धाम मे करेंगे डिप्टी सीएम शिलादान और गर्भ गृह के दर्शन,

निर्माणाधीन कल्कि धाम मे पूजा अर्चना करेंगे डिप्टी सीएम,

डिप्टी सीएम का 1:30 बजे होगा कल्कि धाम मे आगमन,

एक घंटा पूजा अर्चना कर 2:30 बजे डिप्टी सीएम करेंगे प्रस्थान,

संभल तहसील क्षेत्र के गांव एचौड़ा कम्बोह मे बन रहा है कल्कि धाम।

संभल-ट्रेन की चपेट मे आने से युवती घायल

0

ब्रेकिंग संभल

ट्रेन की चपेट मे आने से युवती घायल,

युवती जंगल मे खेत से काम करके लौट रही थीं वापस,

ट्रेन की चपेट मे आने से हुईं गंभीर घायल,

एम्बुलेंस की मदद से घायल युवती को भेजा सरकारी अस्पताल,

हालत गंभीर किया जिला अस्पताल रेफर,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के बरेली अलीगढ रेलवे लाइन पर गांव अचलपुर के निकट का मामला।

संभल-मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई टिप्पणी के बाद संभल में सपा महिला सभा ने की मौलाना पर FIR की मांग

0

ब्रेकिंग….संभल

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई टिप्पणी के बाद संभल में सपा महिला सभा ने की मौलाना पर FIR की मांग

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई टिप्पणी के बाद संभल में सपा महिला सभा की अध्यक्ष ने मौलाना पर एफआईआर दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की है,

जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है,

बता दें कि संभल में समाजवादी पार्टी से महिला सभा अध्यक्ष भावना सक्सेना अपनी महिला कार्यकर्ताओं के साथ बहजोई एसपी दफ्तर पहुंची।

जहां उन्होंने एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई को को ज्ञापन देकर
मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर दर्ज कर जेल में डालने की मांग की।

महिला सभा अध्यक्ष ने कहा कि मौलाना साजिद रसीदी ने सपा सांसद पर अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर महिला सशक्तिकरण को ठोस पहुंचने का कार्य किया है सपा सांसद डिंपल यादव बहुत ही सरल और संस्कारवान एक महिला सांसद हैं।

ऐसी महिला सांसद पर टिप्पणी करना अति निंदनीय है।

ये अकेली डिंपल यादव का अपमान नहीं है।

पूरे महिला वर्ग का अपमान है।

एक तरफ सरकार महिलाओं को लेकर तमाम तरह वादे दावे करती है।

तो दूसरी तरफ एक मौलाना साजिद रसीदी एक सम्मानित सांसद डिंपल यादव को अपशब्द बोल रहा है।

उसके बाबजूद भी अब तक ऐसे मौलाना को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

जिसके लिए हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे मौलाना पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल में डाल देना चाहिए।

वहीं उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही होने की उम्मीद जताई है।

शाहजहांपुर-शाहजहांपुर में एक IAS अफसर के कान पड़कर उठक बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया है

0

ब्रेकिंग…..शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में एक IAS अफसर के कान पड़कर उठक बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया है।

जिसमें वह धरना दे रहे वकीलों के बीच में माफी मांग रहे हैं और उठा बैठक लग रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस अफसर रिंकू सिंह राही को एसडीएम पुवाया बनाया गया था।

जिसके बाद आज वह निरीक्षण के लिए निकले थे इसी दौरान एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था।

नाराज आईएएस अफसर ने फरियादी को उठक बैठक लगवा दी थी।

जिसके बाद वकीलों ने हंगामा किया और वह धरने पर बैठे हुए थे।

वकीलों के बीच पहुंचकर उन्होंने माफी मांगते हुए कान पकड़े और कान पड़कर उठा बैठक लगयी।

आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही का कान पड़कर उठा बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया।

हालांकि इस मामले में इस रिंकू सिंह राही ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

फिलहाल आईएएस अफसर का यह वीडियो प्रशासनिक और पुलिस अफसर के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वही वकीलों ने भी आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही के माफी मांगने के बाद धरना खत्म कर दिया।

हालांकि बाद में आईएएस अफसर का कहना है कि उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए ऐसा किया है।

लखनऊ-श्री कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

श्री कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा में उमड़े श्रद्धालु,

लखनऊ – सोमवार 28 जुलाई को चौक कोतवाली स्थित श्री कोतवालेश्वर मंदिर से श्री कोतवालेश्वर महादेव जी चांदी की पालकी में नगर भ्रमण यात्रा पर निकलें।

श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से कोतवालेश्वर बाबा जी को चांदी पालकी में बैठाया गया।

उसके पश्चयत बाबा जी की आरती व गॉड ऑफ ऑनर प्रशासन द्वारा दिया गया।

प्रशासन से आये होम गार्ड बैण्ड बजा कर बाबा को प्रस्थान कराया।

नगर भ्रमण यात्रा श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से कोनेश्वर और चरक चौराहा होते हुए बैंड बाजे के साथ मंदिर में पुन: वापसी आने पर भव्य आतिशबाजी की गयी।

नगर भ्रमण यात्रा करते हुए श्री कोतवालेश्वर महादेव ने नगर का हाल-चाल जाना।

इस नगर भ्रमण में काफी सांख्य में भक्तगण उपस्थित रहे।

नगर भ्रमण यात्रा में महाराष्ट्र से आए रंगोली कलाकार ने रंगोली बनाई गयी, प्रशासनिक घोड़े, लिल्ली घोड़ी, हाथी, ऊंट 10 रिक्शे पर विभिन्न मूर्ति वाली झांकियां निकाली गई।

डीजे इलु मस्ताना झांकी, ब्रास बैंड, 6 बगियां, डमरू ग्रुप, बनारस की झांकी, झंकार बैंड, शंकर जी की 11 फिट मूर्ति, पीले वस्त्रों में महिलाएं झांझ बजाती व भक्ती गीत गायी हुई यात्रा में शामिल हुई।

ऑक्सीजन गैस से फूलों की वर्षा यात्रा में जगह-जगह की गयी।

महंत विशाल गौंड़ ने बताया कि यात्रा में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्या, श्रीमती अपर्णा यादव (समाज सेविका भाजपा), नीरज सिंह आदि नेता मंत्री शामिल रहे।

यात्रा में अयोध्या राम मंदिर के पुजारी भी शामिल रहे।

इस अवसर पर श्री कोतवालेश्वर ट्रस्ट के अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, अजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, अंकुर दीक्षित, पंकज अग्रवाल, अवध अग्रवाल, आशीष मिश्रा, डॉ राज कुमार वर्मा, अनुराग मिश्रा, निखिल अग्रवाल, आचार्य राजेश शुक्ला, नीरज अवस्थी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

संभल-सड़क किनारे खड़े ई रिक्शा में सवार नौ लोगों को रोडवेज ने मारी टक्कर, एक की मौत

0

ब्रेकिंग….संभल

सड़क किनारे खड़े ई रिक्शा में सवार नौ लोगों को रोडवेज ने मारी टक्कर, एक की मौत।

गांव में चामुंडा मंदिर पर हवन करने के लिए सामान लेकर वापस लौट रहे थे ग्रामीण।

रजपुरा के संभल-गवां मार्ग पर उधरनपुर गांव के नजदीक हुआ हादसा।

संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के संभल गवां मार्ग पर रविवार रात्रि ई रिक्शा से वापस लौट रहे लोगों को रोडवेज बस में टक्कर मार दी।

ई रिक्शा में नौ लोग सवार थे,जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य सभी घायल हो गए।

ग्रामीण गांव के ही चामुंडा मंदिर पर हवन करने के लिए सामान लेकर गवां से वापस लौट रहे थे।

कैला देवी थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में चामुंडा मंदिर पर हवन कराने के लिए गांव के ही नौ लोग ई रिक्शा में सवार होकर रविवार को गवां से सामान लेकर वापस लौट रहे थे।

जैसे ही वह संभल गवां मार्ग पर उधरनपुर गांव के नजदीक पहुंचे तो ई रिक्शा की बैटरी डाउन हो गई।

जिसके बाद चालक सहित सभी लोग सड़क किनारे ही ई रिक्शा में बैठे थे।

उसी समय पीछे से आई रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।

जिसमें कमालपुर गांव निवासी बिजनेस ( 35 वर्ष) पुत्र सूकनी , बृजवासी पुत्र माधव, जसपाल पुत्र अंतराम, बादशाह पुत्र सुखराम, कृष्णपाल पुत्र रघुवीर, धनीराम पुत्र मोहर सिंह, महेंद्र पुत्र गेंदनलाल, ई रिक्शा चालक मुनेश पुत्र जयवीर, बुलाकी पुत्र दुर्गा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उपचार को ले जाते समय रास्ते में ही बिजनेस पुत्र सूकनी ने दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना पर गांव में मातम छा गया।

जहां सभी लोग मौके की तरफ दौड़ने लगे।

एक की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जहां बृजवासी और जसपाल तथा महेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिनका संभल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं महेंद्र को मेरठ रेफर किया गया है।

संभल-पुलिस पर अवैध हिरासत मे रख ग्राम प्रधान ने लगाया पटे से पिटाई करने का आरोप

0

ब्रेकिंग संभल

पुलिस पर अवैध हिरासत मे रख ग्राम प्रधान ने लगाया पटे से पिटाई करने का आरोप,

पिटाई से ग्राम प्रधान का पीछे का शरीर हुआ गंभीर घायल,

बच्चों के झगड़े मे महिला की शिकायत पर दरोगा ने ग्राम प्रधान को लिया था हिरासत मे,

ग्राम प्रधान का आरोप दरोगा अंकित ने थाने मे गिनकर मारे 100 पटे,

थाने मे दो दिन बंद रख कर दरोगा अंकित पर पटे से पिटाई का आरोप,

पीड़ित ग्राम प्रधान ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,

एसपी ने सोंपी जाँच दिया कार्यवाही का भरोसा,

दरोगा को लगीं कार्यवाही की भनक पीड़ित ग्राम प्रधान से कर रहा समझौते का प्रयास,

थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव कमलपुर सराय का निवासी है पीड़ित वर्तमान ग्राम प्रधान मेवाराम।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास