ब्रेकिंग…संभल
प्रशासन ने खोजे दो और महाकूप,
संभल से बड़ी खबर है प्रशासन ने दो और महाकूप खोजे हैं जिसमें एक जामामस्जिद के पीछे संभल हिंसा वाले क्षेत्र में है डीएम ने कूपों का निरीक्षण कर पुनरुद्धार कराने का भरोसा दिया है दोनों ही संभल के तीर्थ हैं।
प्रशासन की टीम द्वारा खोजा गया एक वायुमहाकूप संभल हिंसा वाले इलाके में जामा मस्जिद के पीछे है संभल माहात्म्य में इन कूपों का वर्णन है वायु महाकूप के जल से स्नान से अक्षय लोक मिलने तथा जल के स्नान से दमा रोग से मुक्ति मिलने की मान्यता है कुएं की जमीन के एक हिस्से पर अवैध रूप से दुकान बनाई गई है जिसे डीएम ने हटवाने का भरोसा दिया है।
दूसरा मिला कूप यमदाग्नि महाकूप है जो संभल में बाजार से सटे फड़ इलाके में मिला है शास्त्रोक्त मान्यता के अनुसार यह भी संभल का महातीर्थ है।
डीएम ने दोनों कूपों के पुनुरुद्धार का भरोसा दिया हैं कूपों को सोलह सत्रहवीं शताब्दी का बताया है।
उन्होंने बताया कि गुम कुल आठ और तीर्थों की पहचान की गई है वहीं संभल के तीर्थों की संख्या अब बानवे हो गई है।
