Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 22

संभल-उधार के रूपये मांगने पर हत्या का है मामला

0

ब्रेकिंग अपडेट…संभल

उधार के रूपये मांगने पर हत्या का है मामला।

एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी ने मिलकर अपने घर बुलाकर अनीश नाम के युवक की हत्या कर दी।

आरोप है कि मृतक अनीश का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध था और वह उनसे उधार दिए गए 7 लाख रुपये मांगने गया था।

*हत्या की वजह:*

– अनीश का आरोपी की पत्नी सितारा से अवैध संबंध था।

– अनीश ने पति-पत्नी से 7 लाख रुपये उधार लिए थे और उसे वापस मांग रहा था।

*हत्या का तरीका:*

– आरोपी पति रईस अहमद और पत्नी सितारा ने अनीश को घर बुलाया।

– उन्होंने नुकीली चीज (पेचकस) से गोदकर और प्लायर जैसे उपकरणों से हमला करके अनीश की हत्या कर दी।

*पुलिस की कार्रवाई:*

– पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

– आरोपी दंपत्ति रईस अहमद और सितारा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

– पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

संभल-श्री वार्ष्णेय सभा के सदस्यों और नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की

0

ब्रेकिंग….संभल

श्री वार्ष्णेय सभा के सदस्यों और नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की

संभल – बहजोई में श्री वार्ष्णेय सभा के सदस्यों और नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की।

यह ट्रेन कोरोना काल से बंद है और लोगों को अलीगढ़, आगरा और ऋषिकेश जाने में काफी असुविधा हो रही है।

*मांग के मुख्य बिंदु:*

– आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाया जाए ताकि लोगों को अलीगढ़, आगरा और ऋषिकेश जाने में आसानी हो।

– वर्तमान में अलीगढ़ जाने के लिए रात्रि 9:00 बजे के बाद और सुबह 8:00 बजे से पहले कोई ट्रेन नहीं है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

*ज्ञापन देने वालों में शामिल हैं:*

– यशवर्धन वोडाफोन

– लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट

– आयुष कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट

– भास्कर नारायण

– चिंटू गौरव शंकर

– गोलू उमंग गुरुजी

– सौरभ वार्ष्णेय

इस ट्रेन को चलाने से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापारियों और छात्रों को भी लाभ मिलेगा।

संभल-चंदोसी थाना इलाके में कर्ज का तगादा करने पर युवक को घर बुलाकर दंपत्ति ने परिवार के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की

0

बिग ब्रेकिंग…संभल

चंदोसी थाना इलाके में कर्ज का तगादा करने पर युवक को घर बुलाकर दंपत्ति ने परिवार के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की।

आरोपियों ने युवक के पूरे शरीर को पेचकस, धारदार हथियार से बेरहमी से गोदा।

लहूलुहान हालत में युवक ने आरोपियों के शिकंजे छूटकर अपने घर पर पहुंचकर तोड़ा दम।

युवक की मौत से पहले का लाइव वीडियो भी आया सामने।

मृतक का आरोपियों पर बताया जा रहा है 7 लाख का कर्ज।

युवक की हत्या से इलाके में सनसनी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी।

चंदोसी थाना इलाके का घटना।

संभल-झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय प्रसाद आज संभल पहुंचेंगे

0

ब्रेकिंग….संभल

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय प्रसाद आज संभल पहुंचेंगे,

और यहां के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे।

उनके आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

निरीक्षण भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

न्यायमूर्ति के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

अयोध्या-विद्याभारती विद्यालय की बहनों ने रक्षाबंधन से पूर्व कई प्रमुख व्यक्तियों को राखी बांधी

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

विद्याभारती विद्यालय की बहनों ने रक्षाबंधन से पूर्व कई प्रमुख व्यक्तियों को राखी बांधी।

इनमें चंपत राय (महामंत्री श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट), पूज्य कमलनयन दास जी (उत्तराधिकारी मणिराम दास छावनी), पूज्य राजकुमार दास जी (अधिकारी श्री रामबल्लभाकुंज), और पूज्य महंत गिरीशपति त्रिपाठी (महापौर) शामिल हैं।

इस अवसर पर बहनों ने आत्मीय और भावनात्मक अनुभव प्राप्त किया।

*रक्षाबंधन का महत्व:*

– रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है।

– इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

*कार्यक्रम के मुख्य अंश:*

– विद्याभारती विद्यालय की बहनों ने प्रमुख व्यक्तियों को राखी बांधी।

– इस अवसर पर बहनों ने आत्मीय और भावनात्मक अनुभव प्राप्त किया।

– कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों ने बहनों के साथ स्नेह और प्रेम का आदान-प्रदान किया

सिद्धार्थनगर-हॉस्पिटल संचालक के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा

0

ब्रेकिंग…सिद्धार्थनगर

हॉस्पिटल संचालक के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा,

इटवा थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अकलिमा हॉस्पिटल संचालक के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 17 लाख रुपये के जेवरात और 7 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त हॉस्पिटल संचालक का रिश्तेदार है और इसी हॉस्पिटल में काम भी करता था।

आप को बताते चले कि 31 जुलाई 2025 को कस्बा इटवा स्थित डॉ. ओसामा रब्बानी के घर से जेवरात व नगदी चोरी हो गई थी।

इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने अशफाक खान पुत्र मकबूल खान, निवासी बिरवापुर, इटवा को पिपरा मुर्गिहवा पुल के पास से गिरफ्तार किया।

इस खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि कर्ज और निजी जरूरतों के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया आरोपी ने योजना बनाकर सही मौका पाकर कैमरों से बचते हुए घर में घुसकर चोरी की और चोरी के समान को अपने गांव के कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में छुपा दिया था।

पुलिस ने गहनता से जाँच कर असली अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर शामिल टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

संभल-गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से 22 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं

0

ब्रेकिंग…संभल

गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से 22 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

जलस्तर 1924 में आई बाढ़ के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया है।

गुन्नौर की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।

*बाढ़ की स्थिति:*

– गुन्नौर तहसील क्षेत्र के 22 गांव बाढ़ से प्रभावित

– जलस्तर बढ़ने से किसानों की खड़ी फसल में पानी पहुंचा

– प्रशासन ने 16 बाढ़ चौकियां बनाई

*प्रशासन की कार्रवाई:*

– एसडीएम वंदना मिश्रा ने बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया

– प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है

*किसानों का नुकसान:*

– बाढ़ के कारण किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं

अयोध्या-रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अयोध्या में झूलन उत्सव की धूम

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अयोध्या में झूलन उत्सव की धूम…

राम नगरी अयोध्या मे श्रावण मास के अंतिम दिन की पूर्व संध्या पर अयोध्या के सभी मठ मंदिरो मे झूलन उत्सव की रही धूम।

सभी मंदिरो मे ठाकुर जी और जानकी जी को संत महंतो और श्रद्धालुओं ने झुला झूलाया वही श्रावण भक्ति गीत गा कर नृतको ने नृत्य किया राम नगरी मे झूलन उत्सव की धूम रही।

आज रक्षाबंधन के बाद झूलन उत्सव और श्रावण मास का समापन हो जायेगा।

रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु सरयू का स्नान कर मठ मंदिरों का दर्शन पूजन कर रहे है।

प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है।

और सरयू नदी के पास भी जल पुलिस और कई अन्य टीमें लगी है ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो।

आज रक्षाबंधन के बाद श्रावण मास का हो जाएगा समापन।

आगरा-किरावली में जर्ज़र ख़ूनी पुलिया बनवाने को लेकर SDM कार्यालय पर लेटकर अनूठे तरीके से किया प्रदर्शन

0

ब्रेकिंग….आगरा

किरावली में जर्ज़र ख़ूनी पुलिया बनवाने को लेकर SDM कार्यालय पर लेटकर अनूठे तरीके से किया प्रदर्शन,

अछनेरा किरावली रोड गांव
पुरामना के पास गोपऊ नहर पर गलत दिशा में बनी संकरी पुलिया वनवाने को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय किरावली पर किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप की अगुवाई में लेट कर प्रदर्शन किया,

उप जिलाधिकारी किरावली ने प्रदर्शनकारियों को सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ किसान नेताओं व ग्रामीणों की जल्द बैठक कराकर समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया है,

किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग समस्या का निराकरण करने के बजाय एक दूसरे पर टालकर बचता है, खामियाजा जनता को जनधन हानि झेलनी पड़ रही है,

प्रदर्शन में पूर्व दाताराम लोधी, पूर्व सभासद गंगाराम माहौर, बाबूलाल बाल्मीकि, सोनू चौधरी, भूपेंद्र इंदौलिया, अरविन्द चौधरी, सत्यवीर चाहर, रणजीत चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

अयोध्या-रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राम लला और उनके अनुजों के लिए भेंट की गई राखी

0

ब्रेकिंग…अयोध्या

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राम लला और उनके अनुजों के लिए भेंट की गई राखी,

प्रभु राम की बहन शांता की तरफ से श्रृंगी ऋषि सेवा संस्थान ने भेंट की राखी,

श्रृंगी ऋषि आश्रम से शोभा यात्रा निकालकर शोभायात्रा पहुंची कारसेवकपुरम,

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भेंट की गई राखी,

कल भगवान राम और उनके अनुजों को बांधी जाएगी राखी,

हनुमंत लला को भी बांधी जाएगी राखी,

मधुबनी शैली पर बनी जरी और मोतियों से बनाई गई है राखी,

महाराष्ट्र से आई है राखी,

लखनऊ से भी केले के रेशे से बनाकर लाई गई है राखी,

मान्यता है कि प्रभु राम की बहन शांता का विवाह दशरथ के लिए पुत्रेष्ठ यज्ञ करने वाले श्रृंगी ऋषि से हुआ था विवाह।

सिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट