ब्रेकिंग अपडेट…संभल
उधार के रूपये मांगने पर हत्या का है मामला।
एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी ने मिलकर अपने घर बुलाकर अनीश नाम के युवक की हत्या कर दी।
आरोप है कि मृतक अनीश का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध था और वह उनसे उधार दिए गए 7 लाख रुपये मांगने गया था।
*हत्या की वजह:*
– अनीश का आरोपी की पत्नी सितारा से अवैध संबंध था।
– अनीश ने पति-पत्नी से 7 लाख रुपये उधार लिए थे और उसे वापस मांग रहा था।
*हत्या का तरीका:*
– आरोपी पति रईस अहमद और पत्नी सितारा ने अनीश को घर बुलाया।
– उन्होंने नुकीली चीज (पेचकस) से गोदकर और प्लायर जैसे उपकरणों से हमला करके अनीश की हत्या कर दी।
*पुलिस की कार्रवाई:*
– पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
– आरोपी दंपत्ति रईस अहमद और सितारा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
– पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
।
