बिग ब्रेकिंग…संभल
चंदोसी थाना इलाके में कर्ज का तगादा करने पर युवक को घर बुलाकर दंपत्ति ने परिवार के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की।
आरोपियों ने युवक के पूरे शरीर को पेचकस, धारदार हथियार से बेरहमी से गोदा।
लहूलुहान हालत में युवक ने आरोपियों के शिकंजे छूटकर अपने घर पर पहुंचकर तोड़ा दम।
युवक की मौत से पहले का लाइव वीडियो भी आया सामने।
मृतक का आरोपियों पर बताया जा रहा है 7 लाख का कर्ज।
युवक की हत्या से इलाके में सनसनी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी।
चंदोसी थाना इलाके का घटना।
