ब्रेकिंग….आगरा
किरावली में जर्ज़र ख़ूनी पुलिया बनवाने को लेकर SDM कार्यालय पर लेटकर अनूठे तरीके से किया प्रदर्शन,
अछनेरा किरावली रोड गांव
पुरामना के पास गोपऊ नहर पर गलत दिशा में बनी संकरी पुलिया वनवाने को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय किरावली पर किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप की अगुवाई में लेट कर प्रदर्शन किया,
उप जिलाधिकारी किरावली ने प्रदर्शनकारियों को सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ किसान नेताओं व ग्रामीणों की जल्द बैठक कराकर समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया है,
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग समस्या का निराकरण करने के बजाय एक दूसरे पर टालकर बचता है, खामियाजा जनता को जनधन हानि झेलनी पड़ रही है,
प्रदर्शन में पूर्व दाताराम लोधी, पूर्व सभासद गंगाराम माहौर, बाबूलाल बाल्मीकि, सोनू चौधरी, भूपेंद्र इंदौलिया, अरविन्द चौधरी, सत्यवीर चाहर, रणजीत चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
