ब्रेकिंग…अयोध्या
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राम लला और उनके अनुजों के लिए भेंट की गई राखी,
प्रभु राम की बहन शांता की तरफ से श्रृंगी ऋषि सेवा संस्थान ने भेंट की राखी,
श्रृंगी ऋषि आश्रम से शोभा यात्रा निकालकर शोभायात्रा पहुंची कारसेवकपुरम,
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भेंट की गई राखी,
कल भगवान राम और उनके अनुजों को बांधी जाएगी राखी,
हनुमंत लला को भी बांधी जाएगी राखी,
मधुबनी शैली पर बनी जरी और मोतियों से बनाई गई है राखी,
महाराष्ट्र से आई है राखी,
लखनऊ से भी केले के रेशे से बनाकर लाई गई है राखी,
मान्यता है कि प्रभु राम की बहन शांता का विवाह दशरथ के लिए पुत्रेष्ठ यज्ञ करने वाले श्रृंगी ऋषि से हुआ था विवाह।
