Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 21

संभल-सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के मकान के बिना नक्सा पास अवैध निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

0

बिग ब्रेकिंग संभल

सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के मकान के बिना नक्सा पास अवैध निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही….

सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क पर ₹1,35,000 का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया,

मानचित्र की स्वीकृति के साथ ₹5,707 शमन शुल्क जमा करना अनिवार्य….. एसडीएम

सपा सांसद को 30 दिन का अल्टीमेटम —मकान का फ्रंट सेटबैक में बनी दीवार, कॉलम और छत खुद करनी होगी ध्वस्त…. एसडीएम

तय समय सीमा में अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो प्रशासन करेगा ध्वस्तिकरण की कार्यवाही…. एसडीएम

भवन निर्माण उपविधि और Regulation of Building Operation Act, 1958 के तहत की जाएगी कार्रवाई… एसडीएम

एसडीएम संभल विकास चंद्र की अदालत ने जारी किया सख्त आदेश।

आगरा-हिंदू संगठन थाना घेराव स्थगित, बैठक जारी

0

ब्रेकिंग…आगरा

हिंदू संगठन थाना घेराव स्थगित, बैठक जारी

भवन में इकट्ठा कार्यकर्ता, पूर्व विधायक पहुंचे

बैठक के बाद एडिशनल सीपी को सौंपा ज्ञापन

होटल प्रकरण में कार्रवाई पर उठाए सवाल

ज्ञापन पर लेंगे उचित निर्णय- एडिशनल CP

धरना ऐलान को लेकर छावनी बना रहा शमशाबाद

जगह-जगह बैरिकेड लगाकर पुलिस फोर्स रही तैनात

आगरा के शमशाबाद कस्बे का मामला।

मुरादाबाद-डीआईजी मुनिराज ने थाना डिलारी में तैनात आरक्षी मोनू की ड्यूटी के दौरान नदी में फिसलकर डूबने की घटना का संज्ञान लिया

0

ब्रेकिंग….मुरादाबाद

डीआईजी मुनिराज ने थाना डिलारी में तैनात आरक्षी मोनू की ड्यूटी के दौरान नदी में फिसलकर डूबने की घटना का संज्ञान लिया।

उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रेस्क्यू टीम को आरक्षी की तलाश करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, डीआईजी ने आरक्षी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

संभल-सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया कब्रिस्तान

0

ब्रेकिंग….संभल

सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया कब्रिस्तान।

लगभग सवा तीन बीघा नवीन परती भूमि पर किया गया था कब्जा।

तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जे पर चलवाया बुलडोजर, कराया ध्वस्त।

सिटी मजिस्ट्रेट और ASP आलोक कुमार भाटी के नेतृत्व में की गई सख्त कार्रवाई।

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर।

पुलिस फोर्स के साथ RRF की भारी तैनाती, अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी।

सदर कोतवाली क्षेत्र के शेर खां सराय का मामला आया सामने।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद।

भारी पुलिस बल की तैनाती से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

अब सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

संभल-पुलिस के हाथ लगा नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला ठग

0

ब्रेकिंग…..संभल

पुलिस के हाथ लगा नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला ठग

संभल पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फारूक मलिक पुत्र सरवर अली निवासी मोहम्मदपुर टांडा, थाना कोतवाली सम्भल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, 7 मई 2025 को वादी भारत सिंह ने थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने उनके साथ रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगे और फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। इस मामले में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सम्भल के निर्देशन में सीओ (दक्षिणी) के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सम्भल की टीम ने 11 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मोहम्मदपुर टांडा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे वसूलता था। बाद में उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अन्य कूट रचित दस्तावेज तैयार कर देता था।

आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रमेश सिंह, उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, कांस्टेबल राजपूत एवं कांस्टेबल प्रमोद कुमार शामिल थे।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी नौकरी के नाम पर धनराशि देने से पहले संबंधित विभाग से पुष्टि अवश्य करें, ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके।

संभल-शकरपुर सोत में बारिश का कहर, मकान की छत गिरने से महिला की मौत, दो घायल

0

ब्रेकिंग….संभल

शकरपुर सोत में बारिश का कहर, मकान की छत गिरने से महिला की मौत, दो घायल

सम्भल जनपद के थाना असमोली के ग्राम शकरपुर सोत में देर रात भारी बारिश ने कहर बरपा दिया।

बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए।

हादसे में हर प्यारी (पत्नी मनसुख) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मनसुख पुत्र जीवन सिंह और उनका बेटा उमेश पुत्र मनसुख गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मनसुख अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे।

देर रात अचानक मकान की छत कमजोर होकर गिर पड़ी।

जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।

जबकि घायल हर प्यारी, मनसुख और उमेश को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।

हादसे में हर प्यारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ग्रामीणों के मुताबिक, मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिवार इसकी मरम्मत नहीं करा सका।

अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने घर की नींव और दीवारों को कमजोर कर दिया था, जिससे यह हादसा हो गया।

गांव में इस दर्दनाक हादसे से मातम का माहौल है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और पक्का मकान उपलब्ध कराने की मांग की है।

संभल-जनपद संभल तहसील क्षेत्र के एचौड़ा कम्बोह पहुंचे झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय प्रसाद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

0

ब्रेकिंग संभल

जनपद संभल तहसील क्षेत्र के एचौड़ा कम्बोह पहुंचे झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय प्रसाद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,

हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय प्रसाद ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के चरण छूकर लिया आशीर्वाद,

परिवार के साथ न्यायमूर्ति संजय प्रसाद ने कल्कि धाम पहुँच कर हवन पूजन कर किया शिलादन दान,

न्यायमूर्ति संजय प्रसाद ने कल्कि धाम निर्माण को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम से विस्तार से की चर्चा,

संभल तहसील क्षेत्र के गाँव एचौड़ा कम्बोह में निर्माणाधीन है कल्कि धाम।

संभल-उधार के रूपये मांगने पर हत्या का है मामला

0

ब्रेकिंग अपडेट…संभल

उधार के रूपये मांगने पर हत्या का है मामला।

एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी ने मिलकर अपने घर बुलाकर अनीश नाम के युवक की हत्या कर दी।

आरोप है कि मृतक अनीश का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध था और वह उनसे उधार दिए गए 7 लाख रुपये मांगने गया था।

*हत्या की वजह:*

– अनीश का आरोपी की पत्नी सितारा से अवैध संबंध था।

– अनीश ने पति-पत्नी से 7 लाख रुपये उधार लिए थे और उसे वापस मांग रहा था।

*हत्या का तरीका:*

– आरोपी पति रईस अहमद और पत्नी सितारा ने अनीश को घर बुलाया।

– उन्होंने नुकीली चीज (पेचकस) से गोदकर और प्लायर जैसे उपकरणों से हमला करके अनीश की हत्या कर दी।

*पुलिस की कार्रवाई:*

– पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

– आरोपी दंपत्ति रईस अहमद और सितारा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

– पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

संभल-श्री वार्ष्णेय सभा के सदस्यों और नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की

0

ब्रेकिंग….संभल

श्री वार्ष्णेय सभा के सदस्यों और नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की

संभल – बहजोई में श्री वार्ष्णेय सभा के सदस्यों और नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की।

यह ट्रेन कोरोना काल से बंद है और लोगों को अलीगढ़, आगरा और ऋषिकेश जाने में काफी असुविधा हो रही है।

*मांग के मुख्य बिंदु:*

– आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाया जाए ताकि लोगों को अलीगढ़, आगरा और ऋषिकेश जाने में आसानी हो।

– वर्तमान में अलीगढ़ जाने के लिए रात्रि 9:00 बजे के बाद और सुबह 8:00 बजे से पहले कोई ट्रेन नहीं है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

*ज्ञापन देने वालों में शामिल हैं:*

– यशवर्धन वोडाफोन

– लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट

– आयुष कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट

– भास्कर नारायण

– चिंटू गौरव शंकर

– गोलू उमंग गुरुजी

– सौरभ वार्ष्णेय

इस ट्रेन को चलाने से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापारियों और छात्रों को भी लाभ मिलेगा।

संभल-चंदोसी थाना इलाके में कर्ज का तगादा करने पर युवक को घर बुलाकर दंपत्ति ने परिवार के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की

0

बिग ब्रेकिंग…संभल

चंदोसी थाना इलाके में कर्ज का तगादा करने पर युवक को घर बुलाकर दंपत्ति ने परिवार के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की।

आरोपियों ने युवक के पूरे शरीर को पेचकस, धारदार हथियार से बेरहमी से गोदा।

लहूलुहान हालत में युवक ने आरोपियों के शिकंजे छूटकर अपने घर पर पहुंचकर तोड़ा दम।

युवक की मौत से पहले का लाइव वीडियो भी आया सामने।

मृतक का आरोपियों पर बताया जा रहा है 7 लाख का कर्ज।

युवक की हत्या से इलाके में सनसनी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी।

चंदोसी थाना इलाके का घटना।

आगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचा