ब्रेकिंग….संभल
श्री वार्ष्णेय सभा के सदस्यों और नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की
संभल – बहजोई में श्री वार्ष्णेय सभा के सदस्यों और नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की।
यह ट्रेन कोरोना काल से बंद है और लोगों को अलीगढ़, आगरा और ऋषिकेश जाने में काफी असुविधा हो रही है।
*मांग के मुख्य बिंदु:*
– आगरा कैंट ट्रेन को पुनः चलाया जाए ताकि लोगों को अलीगढ़, आगरा और ऋषिकेश जाने में आसानी हो।
– वर्तमान में अलीगढ़ जाने के लिए रात्रि 9:00 बजे के बाद और सुबह 8:00 बजे से पहले कोई ट्रेन नहीं है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
*ज्ञापन देने वालों में शामिल हैं:*
– यशवर्धन वोडाफोन
– लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट
– आयुष कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट
– भास्कर नारायण
– चिंटू गौरव शंकर
– गोलू उमंग गुरुजी
– सौरभ वार्ष्णेय
इस ट्रेन को चलाने से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापारियों और छात्रों को भी लाभ मिलेगा।
