Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 23

लखनऊ-हिल्टन होटल में ‘अविरल संवाद’ पत्रिका का प्रवेशांक विमोचन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे मुख्य आकर्षण

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

हिल्टन होटल में ‘अविरल संवाद’ पत्रिका का प्रवेशांक विमोचन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे मुख्य आकर्षण

राजधानी के हिल्टन होटल में शुक्रवार को राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘अविरल संवाद’ के प्रवेशांक विमोचन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, निजी चैनल के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा, निजी अखबार के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पंत राजू, ज्ञानेंद्र शुक्ल, राजकुमार सिंह,विनय राय, मुकेश बहादुर सिंह, ब्रजेश सिंह, हेमंत तिवारी, मनोज राजन त्रिपाठी, प्रदीप सिंह बब्बू, नटवर गोपाल,संजय गुप्ता, मनोज मिश्रा,भरत सिंह, विवेक राय, पवन सेंगर,आदर्श सिंह, अंकित श्रीवास्तव,शुभम पांडे,अखंड शाही,नीरज कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर,गौरव सेंगर, मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी,अमित द्विवेदी, संतोष सिंह, भरत सेठी, सुमित सिन्हा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रिका संचालक जीतेश अवस्थी को प्रवेशांक प्रकाशन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। समारोह में अविरल संवाद को जनहित, निष्पक्षता और सारगर्भित सामग्री के प्रति प्रतिबद्ध पत्रिका के रूप में सराहना मिली।

संभल- *खूनी संघर्ष का खुला खेल*

0

ब्रेकिंग संभल

*खूनी संघर्ष का खुला खेल*

पुरानी रंजिश को लेकर जमकर चले लाठी डंडे,

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ  वायरल,

मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,

घायलों ने दबंगों पर तमंचे से फायर करने का भी लगाया आरोप,

लाठी डंडों से जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल,

घायल ने बताया तमंचे को लहराते हुए वीडियो हुआ वायरल,

घायलों ने पुलिस को दी तहरीर पुलिस मामले की जांच में जुटी,

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव गंगुर्ररा  का मामला।

संभल-संभल में तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पैदल जा रहे ग्रामीण को रोदा

0

ब्रेकिंग संभल

संभल में तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पैदल जा रहे ग्रामीण को रोदा,

घायल अवस्था में ग्रामीण को कराया सरकारी अस्पताल में भर्ती,

डॉक्टर ने ग्रामीण को मृत घोषित किया,

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

जुनावई थाना क्षेत्र के बैरपुर गांव का मामला।

संभल-जनपद का खाद्य बिभाग बना हुआ है लापरवाह

0

ब्रेकिंग संभल

जनपद का खाद्य बिभाग बना हुआ है लापरवाह,

नकली मिठाई विक्रेताओं के खिलाफ नहीं करता ठोस कार्यवाही,

त्योहारों पर सिर्फ करता है खाना पूर्ति,

छोटी दुकानों पर कार्यवाही कर जब्त किए खराव रसगुल्ला,

खराव रसगुल्ला जब्त कर दबाये गड्डा खोदकर जमीन मे,

खाद्य बिभाग बड़े दुकानदारों पर नहीं डालता हाथ,

मिठाई विक्रेता मिठाई के साथ तोल रहे कागज का डिब्बा भी,

लूट रहे ग्राहकों से मिठाई विक्रेता डिब्बे की धनराशि।

संभल-संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत

0

ब्रेकिंग संभल

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत,

खून से लतपथ घर में पड़ा मिला युवती का शव,

युवती के मामा ने पुलिस को दी सूचना,

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

पिता के किसी महिला से थे अवैध संबंध मृतक युवती करती थीं विरोध,

विरोध को लेकर पिता ने की अपनी बेटी की हत्या,

जांच पड़ताल करने पहुंची मृतका के घर पर फॉरेंसिक टीम,

मृतक युवती के मामा ने युवती के पिता के खिलाफ दी तहरीर,

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव लतीपुर टोड़ी का मामला।

संभल-ब्रांडेड कॉम्पनी का देशी घी बनाने के मेरठ निवासी पांच सदस्यों को किया गया गिरफ़्तार

0

ब्रेकिंग संभल

ब्रांडेड कॉम्पनी का देशी घी बनाने के मेरठ निवासी पांच सदस्यों को किया गया गिरफ़्तार,

गिरफ़्तार पिता पुत्र सहित पांचो आरोपी मेरठ और बागपत निवासी,

गिरफ़्तार आरोपियों से भारी मात्रा मे नकली देशी घी बरामद,

नकली देशी घी बनाने के उपकरण और पेकिंग मशीन भी बरामद,

बरामद माल मे ब्रांडेड कॉम्पनी का नकली देशी घी के 41 पेटी अमूल घी के, 20 टिन मधुसूदन नकली घी के, 466 रेपर पेकिंग बाले बरामद,

संभल मे बेचा जाता था नकली घी तैयार करते थे बागपत जिले मे पिता पुत्र की गेंग नकली देशी घी,

जनपद मे पहली बार आरोपी आये थे नकली देशी घी सप्लाई करने टाटा गाडी से,

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने किया पूरी घटना का खुलासा,

थाना धनारी क्षेत्र की पुलिस ने धर दबोचा माल सहित आरोपियों को मामला।

संभल-CM कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदों पर हुई भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

0

ब्रेकिंग….संभल

CM कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदों पर हुई भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदों पर हुई भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत करने पहुंच गई।

कार्यक्रम स्थल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लगे पुलिसकर्मियों ने महिला को रोक लिया।

इस दौरान महिला फफक-फफक कर रो पड़ी।

पुलिसकर्मियों पर शिकायती पत्र छीनने का भी आरोप लगाया।

संभल-पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड से किया गया दंडित

0

ब्रेकिंग….संभल

पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड से किया गया दंडित,

संभल में एक महत्वपूर्ण कानूनी कार्रवाई में, न्यायालय ने पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

ये अभियुक्त प्रेमसिंह, राधे, लायक, मदनलाल और रामौतार हैं, जिन्होंने 10 अक्टूबर 2014 को वृहद ग्राम विधौती फाजलपुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

*मामले की जानकारी:*

– *मुकदमा संख्या:* मु0अ0सं0 405/2014

– *धारा:* हत्या और अन्य संबंधित धाराएं

– *न्यायालय:* पॉक्सो कोर्ट-02 जनपद बदायूं

*न्यायालय का फैसला:*

– *आजीवन* *कारावास:* पांचों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

– *अर्थदंड:* प्रत्येक अभियुक्त को 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

*पुलिस कार्रवाई:*

– *ऑपरेशन कन्विक्शन:* पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने और उन्हें अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत यह कार्रवाई की गई है।

– *चिन्हित अभियोग:* अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव को आवंटित चिन्हित अभियोग में यह सजा सुनाई गई है

संभल-महाविद्यालय में “भारत की आजादी का अमृत महोत्सव” और “रक्षाबंधन” के अवसर पर रंगोली और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

0

ब्रेकिंग…संभल

महाविद्यालय में “भारत की आजादी का अमृत महोत्सव” और “रक्षाबंधन” के अवसर पर रंगोली और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन,

बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “भारत की आजादी का अमृत महोत्सव” और “रक्षाबंधन” के अवसर पर रंगोली और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

*प्रतियोगिता के परिणाम:*

– *रंगोली प्रतियोगिता:*


    – प्रथम स्थान: ग्रुप A की छात्राएं (सृष्टि, मानसी, खुशी, कंचन)
    – द्वितीय स्थान: ग्रुप C की छात्राएं (अम्बिका मौर्य, अदिति, दिशा, अर्चना)
    – तृतीय स्थान: ग्रुप B की छात्राएं (वैष्णवी, रश्मि, प्रियांशी, अंशु)

– *राखी बनाओ प्रतियोगिता:*


    – प्रथम स्थान: निधि (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
    – द्वितीय स्थान: श्रेया (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
    – तृतीय स्थान: वैष्णवी (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)

*कार्यक्रम के मुख्य अंश:*

– महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी मेहनत और लगन की सराहना की।

– कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता ने किया।

– महाविद्यालय स्टाफ के कई सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने और स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया।

अयोध्या-लगातार बैराजो से पानी छोड़े जाने के कारण सरयू उफान पर है

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

लगातार बैराजो से पानी छोड़े जाने के कारण सरयू उफान पर है

नेपाल से पानी छोड़े जाने व पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार भारी बारिश से अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है।

लगातार बैराजो से पानी छोड़े जाने के कारण सरयू उफान पर है।

सदर तहसील के पिपरी संग्रामपुर के दो पुरवे बाढ़ की वजह से कट गए हैं।

इन दोनों पुरवे को जोड़ने के लिए नाव का सहारा लिया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर राम प्रकाश तिवारी ने लोगों से अपील की है कि वे लोग राजा दशरथ समाधि स्थल पर आ जाएं वहां पर सभी लोग सुरक्षित रहेंगे और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी सुरक्षित स्थान पर आने के लिए मना कर रहे हैं ऐसे में वहां पर एक डॉक्टर और एक पशु चिकित्सक की नियुक्ति की गई है ताकि उनका मेडिकल चेकअप हो सके। गया है।

सरयू में उफान आने के कारण तटीय गांव में बाढ़ का संकट बढ़ गया है।

दरअसल अयोध्या जनपद के तीन तहसीलों रुदौली सोहावल व सफर तहसील के 18 गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं जहां पर बाढ़ चौकिया बनाई गई है सभी बाढ़ चौकियो को अलर्ट किया गया है।

जनपद के सभी उच्च अधिकारी लगातार संभावित बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं।

सिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट