ब्रेकिंग….आगरा
सोशल मीडिया बना फर्जी मुकद्दमा लिखवाने का हथियार,
महिला ने पुलिस पर दबाब बनाने के लिए किया हाइवोल्टेज ड्रामा,
बीच सड़क पर दरोगा को लेकर कथित तौर पर लगाये गम्भीर आरोप,
पड़ोसी को पर मारपीट आरोप लगा कर पूर्व में करवा चुकी है मुकद्दमा दर्ज,
विवेचक के कार्यवाही ओर पूछताछ को लेकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा,
बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
पूर्व में दर्ज कराए गया मुकद्दमे के आरोपी महिला के दहशत से घर छौड़ कर भागे,
पूर्व में दो मुकद्दमा में कार्यवाही के बाद महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा,
पूर्व में 115(2) 352 296 के तहत महिला करा चुकी है आरोपी पड़ोसी के ख़िलाप मुकद्दमा दर्ज,
थाने के सामने हाई वॉल्ट्ज ड्रामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
थाना जगदीश पूरा विचपुरी चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है महिला।
