ब्रेकिंग….संभल
बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापा,
जिलाधिकारी संभल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस्लामनगर रोड, बहजोई स्थित मै0 काजल एजेन्सीज पर छापामार कार्यवाही की।
इस दौरान मौके पर मंगलदीप ब्राण्ड बटर मारग्रीन ब्लैण्ड की 128 पेटी भण्डारित पायी गयीं, जिसमें मिलावट का सन्देह होने पर नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
*कार्रवाई के विवरण:*
– मै0 काजल एजेन्सीज को केवल फैट एवं आयल के विक्रय हेतु खाद्य लाइसेंस प्राप्त था, लेकिन मौके पर विभिन्न प्रकार की दालें, चावल, मैदा आदि विक्रय हेतु भण्डारित पाये गये
– फर्म को धारा-32 के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया है और साफ-सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक नहीं पायी गयी
*आगे की कार्रवाई:*
– खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं
– अनुपालन न करने पर खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी
।
