Wednesday, July 23, 2025
HomeIN24 Liveझांसी-पटेल समाज ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह

झांसी-पटेल समाज ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह

ब्रेकिंग…झांसी

पटेल समाज ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह

झांसी में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति एवं युवा पटेल वाहिनी महानगर झांसी के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं पटेल संदेश पत्रिका का विमोचन
किया गया l झांसी जालौन ललितपुर के एमएलसी रमा आर पी निरंजन ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया अध्यक्षता अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद मुखिया ने की होली मिलन समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में पटेल समाज के लोग उपस्थित होकर धूमधाम से मनाई होली l मुख्य अतिथि ने समिति द्वारा वार्षिक आय व्यय पटेल संदेश पत्रिका का विमोचन किया मुख्य अतिथि रमा आर पी निरंजन ने कहा बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने समाज की एकता पर बोल दिया उन्होंने कहा कि समाज एक है एक रहेगा पटेल संदेश पत्रिका समाज को जागरूक करने एवं समाज को एकत्रित करने में का कार्य करेंगी कालका प्रसाद पटेल ने कहा पटेल समाज के लिए हमेशा सहयोग एवं सेवा करता रहूंगा और पटेल संदेश पत्रिका एवं होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं दी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल को फूल माला पहनकर उज्जवल भविष्य की कामना की l मौके पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख राजकंतेश वर्मा, प्रदीप पटेल सर जी , शिव शंकर पटेल , एल आर पटेल, जितेंद्र पटेल पिपरा, मीनाक्षी आनंद पटेल, हरिहर दादा, दीपेन्द्र पटेल दीपू , किरन पटेल, जानकी प्रसाद मुखिया, महेंद्र पटेल, गुड्डी रानी पटेल, विजय पटेल, छत्रसाल दादा, डॉ पी एल वर्मा, आरपी वर्मा, डॉ प्रताप सिंह, डॉ डीके सचान, डा जी एस चौधरीफूलचंद सचान, पीतांबर पटेल, भूपेन पटेल, बद्री प्रसाद पटेल, हर प्रसाद पटेल, पुष्पेंद्र पटेल भड़ोकर, रामदास पटेल, रामेश्वर पटेल रब्बू, कृपेंद्र पटेल, भूपेंद्र पटेल होंडा, शंभू पटेल प्रधान, कमलेश प्रधान, डा आर के निरंजन सुजान पटेल ललितपुर, सियाराम पटेल, बल्लू पटेल, विजय करण पटेल, भुवनेंद्र पटेल, चरण सिंह पटेल, मूरत सिंह पटेल, गोटी राम निरंजन, नंदकिशोर पटेल, पुष्पेंद्र पटेल गड़बई, राजेश पटेल, डा सचित्र सचान, डॉ मुकुट सिंह निरंजन, डा महीपत, डा सुरेश निरंजन, चरण सिंह पटेल बघेरा, तेज सिंह पटेल, गोविंद पटेल , देवेंद्र पटेल मुकेश सचान,विक्रम पटेल, लोकेंद्रत पतेल, दीपक पटेल, कौशल पटेल, संदीप पटेल, सरदार पटेल आर्मी आदि लोग उपस्थित रहे l मंच संचालन राघवेंद्र पटेल एवं प्रमलेश निरंजन ने किया अंत में आभार सानंद सचान एवं निर्मल पटेल ने व्यक्त किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

संभल-जिला न्यायालय की पॉक्सो कोर्ट ने विवाहिता से रेप के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई हैबरेली-पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जनपद के विभिन्न थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा कीआगरा-भाजपा नेता की माँ की ट्रेन में अस्थियां हुई चोरीआगरा-दिल्ली से गिरफ्तार धर्मांतरण गैंग का साजिशकर्ता अब्दुल रहमान लाया गया आगरासंभल-मुस्लिम समाज और एसपी संभल ने कावड़ियों का सम्मान किया और उन्हें पुष्प वर्षा कर फल और जल वितरित कियाआगरा-पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे हजारों काँवडियेसंभल-रात्रि में ड्रोन उड़ने के मामलों के मद्देनजर एसपी कृष्ण विश्नोई का बड़ा कदमआगरा-18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावासआगरा-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंगपीलीभीत-पुलिस के द्वारा ₹50000 के इनामी ठग को गिरफ्तार किया गया हैलखनऊ-इंदिरा नगर में एक युवक की हत्या का खुलासा हुआ हैलखनऊ-सराय माली खां की कंघी टोला इलाके में फूटा जनता का गुस्सालखनऊ-लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाया हैलखनऊ-बीकेटी थाना क्षेत्र में घर में अकेली पाकर नाबालिक हिन्दू लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की गईलखनऊ-राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डालखनऊ-मौलाना सज्जाद नोमानी से स्वामी प्रसाद मौर्य ने की मुलाकातसिद्धार्थनगर-बरांव शरीफ में स्थित सूफी हजरत शाह मुहम्मद यार अली का 59वां सालाना उर्स शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआसंभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गयासंभल-27 जुलाई 2025 को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगासंभल-उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की तिथियां निर्धारित की गई हैं