ब्रेकिंग….संभल
जनपद से प्रथम बार सूर्या आलू का बहरीन देश को किया गया निर्यात,
DM व SP ने हरी झंडी दिखाकर आलू के कंटेनर को किया रवाना,
कोमलिका फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लि. और दौलत कोल्ड स्टोरेज बहजोई के सहयोग से बहजोई से बहरीन किया जा रहा है निर्यात,
संभल – जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जनपद संभल से प्रथम बार कोमलिका फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड और दौलत कोल्ड स्टोरेज बहजोई के सहयोग से सूर्या आलू का बहरीन देश को निर्यात हेतु एक कंटेनर का दौलत कोल्ड स्टोरेज बहजोई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि निर्यात नीति 2019 के अन्तर्गत जनपद सम्भल से सूर्या आलू बहरीन निर्यात किया जा रहा है।
जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह ने बताया कि एक कंटेनर में 290 कुंतल आलू भेजा जाएगा।
इस पहल से किसानों को स्थानीय बाजार की तुलना में 15 प्रतिशत और उससे अधिक मूल्य मिलने की संभावना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, एवं निरीक्षक कृषि विपणन एवं कृषि निर्यात मंडी समिति अवनीश कुमार सिंह एवं अभिषेक वार्ष्णेय एवं शिवम वार्ष्णेय एवं निर्यातक आर बी पचौरी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
