ब्रेकिंग…आगरा
यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त ।
100 बीघा से अधिक खेतों में भर रा यमुना का जल ।
लाखों की फसल हुई नष्ट ।
शनि देव के मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के मंदिर जाने से लोगों को किया मना ।
गौशाला के अंदर 5 फुट तक भर गया जमुना का जल ।
रुनकता रेनुका धाम गौशाला में पहुंच गया यमुना का पानी ।
पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट ।
गौ माता को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया ।
