ब्रेकिंग…पीलीभीत
पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाए,
पीलीभीत में निर्दयी महिला ने रंजिश के चलते छत पर खेल रहे मासूम को दिया धक्का,
मासूम ने सहारे के लिए लोहे की सरिया और बिजली के तार को पकड़ा,
बिजली के तार को पकड़ने से मासूम के दोनों हाथ धड़ से हुए अलग,
पल-पल मृत्यु की ओर बढ़ रहा है मासूम,
अब गरीब पिता ने लगाई सरकार से मदद की गुहार,
पूरा मामला पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की ग्राम करैया नवादा का है।
