Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 86

जम्मू कश्मीर-नौशेरा वन प्रभाग द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

0

ब्रेकिंग…जम्मू कश्मीर

नौशेरा वन प्रभाग द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस,

जम्मू कश्मीर – जिला राजौरी की तहसील सुंदरबनी से जहाँ पर आज नौशेरा वन प्रभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 मनाया।

नौशेरा वन प्रभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान की एक श्रृंखला आयोजित की गई।

दिन की शुरुआत भारत पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरबनी, न्यू पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरबनी (सोदरा) और इंटरनेशनल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजबैन में पौधारोपण अभियान के साथ हुई, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त सुंदरबनी रामकेश शर्मा जेकेएएस, रेंज वन अधिकारी सुंदरबनी आरिफ मिर्जा, SHO सुंदरबनी राजीव कुमार, प्रधानाचार्य, स्टाफ, छात्र और वन कर्मियों ने स्कूल परिसर के अंदर विभिन्न औषधीय और सजावटी प्रजातियों के पौधे लगाए।

इस अवसर पर बोलते हुए अतिरिक्त उपायुक्त, सुंदरबनी ने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने पर विशेष ध्यान देने के साथ मनाया लेकिन जीवन के सभी क्षेत्रों के लिए पारिस्थितिक जिम्मेदारी और सतत विकास की फिर से जांच करने का एक आईना है।

एक अन्य कार्यक्रम में, नगर पालिका समिति सुंदरबनी के साथ संयुक्त रूप से एक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय लोगों, दुकानदारों के साथ-साथ वन कर्मचारियों ने भाग लिया और उप-जिला अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क से प्लास्टिक कचरे को साफ किया और हटाया।

सोदरा में 72 बीएन सीआरपीएफ के सहयोग से एक समान वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया।

जिसमें उप महानिरीक्षक हिमांशु कुमार, उप कमांडेंट पीसी नायके ने रेंज वन अधिकारी सुंदरबनी के साथ कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों और अन्य सीआरपीएफ और वन कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान चलाया।

रेंज अधिकारी सुंदरबनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जोर देकर कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक संकट है जो पारिस्थितिकी तंत्र, जैव विविधता और मानव स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है वन संरक्षक पश्चिम वृत्त राजौरी एवं श्वेता देवनिया डीसीएफ प्रभागीय वन अधिकारी नौशेरा मौजूद रहे।

संभल-DM, CDO ने किया कार्यालयों का निरिक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश तथा अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए

0

ब्रेकिंग….संभल

DM, CDO ने किया कार्यालयों का निरिक्षण, साफ सफाई रखने के दिए निर्देश तथा अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए,

संभल – जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. गोरखनाथ भट्ट द्वारा सिंचाई विभाग कॉलोनी कनेटा रोड़ बहजोई स्थित जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय तथा जिला सूचना अधिकारी कार्यालय एवं ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय तथा जिला खाद्य एवं सुरक्षा कार्यालय एवं चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका को चेक किया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए तथा परिसर में भी सफाई कराने के निर्देश दिए तथा अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

धौलपुर-श्रद्धालुओं ने तीर्थराज मचकुंड में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य लाभ

0

ब्रेकिंग…धौलपुर

श्रद्धालुओं ने तीर्थराज मचकुंड में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य लाभ,

धौलपुर – जिले में गंगा दशहरा के अवसर पर आज गुरुवार को श्रद्धालुओं ने तीर्थराज मचकुंड में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया।

तीर्थराज मचकुंड मे स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मचकुंड तट पर ही मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान दक्षिणा देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

घाट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है।

पंडितों के अनुसार इस दिन मचकुंड में स्नान करने का विशेष महत्व है मान्यता है कि इसी दिन गंगा जी का अवतरण हुआ था तभी से लोग इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व मानते हैं।

गुरुवार को गंगा दशहरा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया इस दौरान लोगों ने मचकुंड में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी भीड़भाड़ और जाम से बचने के लिए सुबह सवेरे ही अपने घरों से निकले और कुछ श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुर्हूत में स्नान किया इसके बाद से श्रद्धालुओं का तट पर आना जाना लगा रहा।

श्रद्धालुओं ने स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए और सूर्य देव को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की इसके बाद पंडितों और साधुओं को आटा, चावल, उड़द, गुड़, शर्बत व पंखे आदि श्रद्धानुसार दान तथा दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

संभल-तीन दिन पूर्व मक्का की फ़सल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव

0

ब्रेकिंग संभल

तीन दिन पूर्व मक्का की फ़सल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव,

गांव के जंगल मे तालाब मे उतराता मिला शव,

शव मिलने की सूचना पर मोके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़,

मोके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव पीएम को भेजा,

मृतक के बेटे ने हत्या की व्यक्त की आशंका,

कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव गड़िया का मामला।

संभल-हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाविश्व पर्यावरण दिवस

0

ब्रेकिंग…संभल

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
विश्व पर्यावरण दिवस,

संभल – बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की औषधि वाटिका में सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया और स्वच्छ पर्यावरण के लिए सक्रिय योगदान देने की अपील की।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने सभी उपस्थित स्टाफ और विद्यार्थियों को पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई, जिसमें आसपास गंदगी न फैलाने का संकल्प लिया गया।

गोष्ठी में राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य नेमपाल सिंह ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, वहीं समाजशास्त्र के सहायक आचार्य संजय कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, डॉ. गीता, डॉ. बलवीर, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संभल-झोलाछाप पर छापामारी में औपचारिकता, तीसरे दरवाजे से मरीजों का इलाज शुरू, अवैध अस्पतालों के संचालन में क्वैक्स अधिकारी की मिलीभगत

0

ब्रेकिंग….संभल

झोलाछाप पर छापामारी में औपचारिकता, तीसरे दरवाजे से मरीजों का इलाज शुरू, अवैध अस्पतालों के संचालन में क्वैक्स अधिकारी की मिलीभगत,

संभल – बहजोई में झोलाछाप चिकित्सकों और अवैध अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में औपचारिकता निभाई जा रही है।

अस्पताल संचालकों ने तीसरे गेट से मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है।

पिछले दिनों विभाग द्वारा छापेमारी में कुछ अवैध और झोलाछाप अस्पतालों पर कार्रवाई कर उन्हें सील तो कर दिया गया लेकिन कई जगहों पर करवाई केवल कागजों में ही नजर आ रही है सील लगाने के बावजूद भी कई झोलाछाप चिकित्सक खुलेआम मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

इससे विभाग की शक्ति पर भी सवाल उठ रहे हैं विदित रहे कि चंदौसी तहसील के अंतर्गत पिछले दो माह में स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की गई थी अस्पताल को सील कर चिकित्सकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई लेकिन कुछ जगह छापेमारी में औपचारिकता निभाई गई।

अस्पतालों पर ताला लगाकर औपचारिकता पूरी की गई अस्पताल संचालकों ने तीसरे गेट से मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है कुछ झोलाछाप चिकित्सक मानते हैं कि नोडल अधिकारी से डर नहीं लगता।

लेकिन जिस दिन सीएमओ या डीएम द्वारा गठित की गई संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही हो जायेगी तो उस दिन बिना रिपोर्ट हुए मामला खत्म नहीं होगा क्योंकि पूर्व में की गई छापेमारी में डीएम द्वारा गठित टीम के द्वारा कार्रवाई की गई थी इसलिए ज्यादातर चिकित्सकों के बीच संयुक्त रूप से कार्यवाही का डर बना रहता है।

संभल-अस्पताल व डॉक्टर आंख के इलाज में लापरवाही के लिए जिम्मेदार, आयोग ने लगाया 3 लाख का जुर्माना

0

ब्रेकिंग….संभल

अस्पताल व डॉक्टर आंख के इलाज में लापरवाही के लिए जिम्मेदार, आयोग ने लगाया 3 लाख का जुर्माना,

संभल – ग्राम एपुरा बिसौली जनपद बदायूं निवासी सूरजपाल की बाई आंख में मोतियाबिंद हो गया था जिसके लिए उन्होंने अपनी बाई आंख के ऑपरेशन के लिए रोटरी नेत्र चिकित्सालय चंदौसी में डॉक्टर मनु सैनी से इलाज कराया जिनके द्वारा लापरवाही से इलाज किया गया जिससे कि सूरजपाल की बाई आंख की रोशनी बंद होने लगी जिसके लिए उन्होंने मुरादाबाद CL आई अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने जांच करने के उपरांत बताया कि उनकी आंखों में लगाया गया लेंस तिरछा है जिससे उनके आंखों में घाव हो गया है अब ऑपरेशन को पुनः करना पड़ेगा तो परिवादी को काफी दुख हुआ सूरज पाल ने अपने अच्छे इलाज के लिए एमस दिल्ली में दिखाया जहां डॉक्टरों द्वारा उसका ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया उक्त इलाज में रोटरी नेत्र चिकित्सालय व डॉक्टर द्वारा बरती गई,

लापरवाही के लिए सूरजपाल ने रोटरी नेत्र चिकित्सालय व डॉक्टर मनु सैनी से संपर्क कर अपनी शिकायत की तो अस्पताल व डॉक्टर ने उनकी कोई बात नहीं सुनी बल्कि अस्पताल ने डॉक्टर मनु सैनी को अपने यहां से हटा दिया,

उक्त घटी घटना के लिए उपभोक्ता मामलों की विशेषज्ञ अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय से संपर्क किया तो उन्होंने 62 वर्षीय सूरजपाल की व्यथा को सुना और पूर्ण रूप से मदद करने का आश्वासन दिया तथा सूरजपाल की ओर से जिला उपभोक्ता आयोग में एक परिवाद प्रस्तुत किया और आयोग को समस्त घटित घटना को बताया,

आयोग ने डॉक्टर मनु सैनी ब रोटरी नेत्र चिकित्सालय को तलब किया जिस पर उनकी ओर से कोई भी उपस्थित नहीं आया तो आयोग ने अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय की बहस को सुना और दाखिल प्रपत्रों के आधार पर अपना निर्णय सुनाते हुए आदेश दिया विपक्षीगण रोटरी नेत्र चिकित्सालय चंदौसी के प्रबंधक/ अध्यक्ष व डॉक्टर मनु सैनी को आदेशित किया जाता है की परिवादी की बाई आंख के ऑपरेशन इलाज में बरती गई लापरवाही व उपेक्षा के प्रति बतौर क्षतिपूर्ति मुबलिग 3 लाख रुपए उस पर परिवाद संस्थान की तिथि से 7% वार्षिक ब्याज सहित अंदर दो माह में अदा करे।

इसके अलावा विपक्षीगण परिवादी को ₹5000 बाद व्यय के मद में भी अदा करेंगे।

नियत अवधि में धनराशि न अदा किए जाने की दशा में ब्याज 9% वार्षिक की दर्शित होगा।

धौलपुर-अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई एक भव्य शोभायात्रा

0

ब्रेकिंग…धौलपुर

अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई एक भव्य शोभायात्रा,

धौलपुर – शहर में आज देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी, महिला मंडल और युवा संगठनों के सदस्य शामिल हुए यह शोभायात्रा शहर की महात्मा नंद बगीची से प्रारंभ होकर पुराने शहर के प्रमुख मार्गों पुराना हॉस्पिटल, हरदेव नगर, जगन चौराहा, लाल बाजार से होते हुए गरुड़पुरा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर जाकर संपन्न हुई शोभायात्रा में शामिल लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की हुई थी बैंड-बाजों, झांकियों, और ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया झांकियों के माध्यम से देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन, सेवा कार्यों और उनके सामाजिक योगदान को दर्शाया गया कई स्थानों पर लोगों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया गया।

शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष एवं सैंपऊ प्रधान दुष्यंत बघेल ने मां अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व राज्य मंत्री जगमोहन बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

उन्होंने कहा देवी अहिल्याबाई होलकर भारतीय संस्कृति की एक महान प्रतीक हैं उन्होंने अपने शासनकाल में न्याय, धर्म, समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए उनके द्वारा निर्मित घाट, मंदिर और धर्मशालाएं आज भी उनकी धर्मनिष्ठा और दूरदर्शिता का प्रमाण है उन्होंने यह भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देवी अहिल्याबाई जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में समरसता और सेवा की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए।

संभल-SBI बहजोई ने उपभोक्ता के खाते से काटे 5900 रूपये, आयोग ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

0

ब्रेकिंग….संभल

SBI बहजोई ने उपभोक्ता के खाते से काटे 5900 रूपये, आयोग ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

संभल – बहजोई निवासी हृदेश अग्रवाल का भारतीय स्टेट बैंक शाखा बहजोई में एक सी सी खाता है जिसका नियमानुसार संचालन किया जाता हैं बैंक ने परिवादी के खाते से ई एम चार्ज के नाम प पर उनके खाते से 5900 रूपये की कटौती कर ली जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक प्रबंधक से की और बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में के सी सी खाते से ई एम चार्ज नहीं लिया जा सकता उसके खाते से गलत रूप से चार्ज की कटौती की गई है तो शाखा प्रबंधक द्वारा उनकी कोई बात नहीं सुनी तब उन्होंने उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय से संपर्क किया तो उन्होंने शाखा प्रबंधक के लिए एक नोटिस ह्रदेश अग्रवाल की समस्या को लेकर बैंक को भेजा परंतु बैंक ने उसका कोई उत्तर नहीं दिया तो लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट द्वारा एक परिवाद जिला उपभोक्ता आयोग में दाखिल किया आयोग द्वारा नोटिस भेजकर बैंक को अपना पक्ष रखने के लिए कहा परन्तु बैंक की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ तो आयोग ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए बैंक को आदेशित किया कि वह परिवादी के खाते से काटी गई धनराशि मुबलिग 5900 रूपये उस पर दिनांक 27/8/2021 से 7% वार्षिक ब्याज सहित उसके खाते में अन्दर दो माह अंतरित/जमा कर दे।

इसके अलावा विपक्षी परिवादी को मुबलिग 5000 रूपये आर्थिक हानि एवं मानसिक कष्ट के मद में तथा 5000 रूपये वाद व्यय के मद में भी अदा करेंगे।

नियत अवधि में धनराशि अदा न किए जाने की दशा में ब्याज 9% वार्षिक की दर से देय होगा।

हरदोई-संडीला के लड्डू: स्वाद और इतिहास की अनोखी कहानी

0

ब्रेकिंग…हरदोई

संडीला के लड्डू: स्वाद और इतिहास की अनोखी कहानी


हरदोई जिले का छोटा सा कस्बा संडीला, उत्तर प्रदेश सुंदर हवाई की मिठास और संस्कृति का एक खास प्रतीक है। यहां की पहचान है—संडीला के लड्डू। ये लड्डू न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश और विदेशों तक अपनी मिठास फैला चुके हैं। कहते हैं, लखनऊ के नवाबों की दावत तब तक अधूरी मानी जाती थी जब तक उनकी थाली में संडीला के लड्डू न परोसे जाएं। नवाबी दौर से ही इन लड्डुओं का स्वाद और सम्मान दोनों कायम है।

संडीला के लड्डुओं का इतिहास करीब 70 साल पुराना है, लेकिन इनकी लोकप्रियता सैकड़ों सालों से चली आ रही है। लखनऊ, हैदराबाद और यहां तक कि ब्रिटेन की महारानी भी इन लड्डुओं की दीवानी थीं। ब्रिटिश काल में इन लड्डुओं ने विदेशों तक अपनी पहचान बनाई। आज भी जब कोई भारत से विदेश जाता है, तो अपने साथ संडीला के लड्डू जरूर ले जाता है।

इन लड्डुओं की सबसे बड़ी खासियत है इनका अनूठा स्वाद और पारंपरिक तरीका। ताजी बूंदी से बने लड्डू को चीनी के बुरादे में लपेटा जाता है और मिट्टी की हांडी में रखा जाता है, जिससे इनकी ताजगी और स्वाद बरकरार रहता है। यही कारण है कि आज भी लखनऊ से हरदोई जाते वक्त हाईवे पर इन लड्डुओं की कई दुकानें दिख जाती हैं, जहां हर वक्त भीड़ लगी रहती है।

संडीला के लड्डू सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि परंपरा और विरासत का हिस्सा हैं। यहां की पुरानी दुकानों में आज भी वही पारंपरिक स्वाद मिलता है, जो दशकों पहले मिलता था। संजय जायसवाल की दुकान, जो करीब 50 साल पुरानी है, आज भी संडीला के चौराहे पर मौजूद है। संजय बताते हैं कि उनके बाबा ने यह दुकान शुरू की थी, फिर उनके पिता ने संभाली, और अब चौथी पीढ़ी इस मिठास को आगे बढ़ा रही है।

समय के साथ लड्डुओं के स्वरूप में बदलाव जरूर आया है। पहले ये लड्डू हांडी में रखकर बेचे जाते थे, अब पैकिंग बदल गई है, लेकिन स्वाद वही है। आज भी संडीला के रेलवे स्टेशन पर हांडी में रखे लड्डू मिल जाते हैं। महंगाई के चलते बेसन के लड्डुओं की जगह कुछ जगहों पर गोंद के लड्डू ने ले ली है, लेकिन असली संडीला के बूंदी लड्डू का स्वाद आज भी बेमिसाल है।

संडीला के लड्डू न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हैं। बॉलीवुड फिल्मों में भी इनका जिक्र आता है—अमिताभ बच्चन की ‘पीहू’ और सलमान खान की ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी फिल्मों में इन लड्डुओं का नाम लिया गया है। इससे इनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है।

संडीला के लड्डू का स्वाद ऐसा है कि एक बार जिसने चखा, वो बार-बार इन्हें खाने की इच्छा करता है। यहां आने वाला हर यात्री, चाहे वह लखनऊ से हो या हरदोई से, इन लड्डुओं को खरीदना नहीं भूलता। संडीला की गलियों में लड्डुओं की खुशबू हर वक्त फैली रहती है।

इन लड्डुओं की रेसिपी भी खास है। बेसन की बूंदी को घी में तला जाता है, फिर उसे चीनी के बुरादे में लपेटा जाता है। हांडी में रखने से इनका स्वाद और ताजगी बनी रहती है। यही वजह है कि ये लड्डू लंबे समय तक खराब नहीं होते और दूर-दूर तक भेजे जा सकते हैं।

संडीला का नाम भी ऐतिहासिक है। कहा जाता है कि इस जगह का नाम ऋषि शांडिल्य के नाम पर पड़ा था, जो यहां आकर रुके थे। बाद में यह कस्बा अपने लड्डुओं के कारण देश-विदेश में प्रसिद्ध हो गया।

आज के समय में भी संडीला के लड्डू शादी-ब्याह, त्योहारों और खास मौकों पर जरूर परोसे जाते हैं। यहां की दुकानों पर हर वक्त ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। कई परिवारों की रोजी-रोटी इन्हीं लड्डुओं की मिठास पर टिकी है।

संडीला के लड्डू न सिर्फ स्वाद का प्रतीक हैं, बल्कि हरदोई की पहचान भी हैं। जब भी कोई हरदोई या लखनऊ जाए, तो संडीला के लड्डू जरूर ट्राई करता है। ये लड्डू स्वाद और इतिहास दोनों का अनोखा संगम हैं।

संभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचासंभल-संभल में स्थापित होगी ATS की यूनिट, संभल हिंसा के बाद शासन ने लिया निर्णयपीलीभीत-पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाएसंभल-थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम अकरोली में दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासासंभल-बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापाआगरा-यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्तआगरा-गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचासंभल-छेड़छाड़ की शिकायत से आहत होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थलखनऊ-राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर हमलासंभल-संभल में डिवाइडर से टकराने के बाद आईएफटीएम मुरादाबाद के छात्र की मौतसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौतरायबरेली-युवाओ में नहीं थम रहा शस्त्र प्रदर्शन का खुमारलखनऊ-परिवहन विभाग की सख्ती जारीआगरा-आगरा में हुआ बड़ा हादसा, यमुना को निहारते कई लोग यमुना में गिरे