ब्रेकिंग….एटा
दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटी,
खबर जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के धुमरी कस्वा से है जहाँ मार्केट में देर रात एक भीषण धमाका होने से हड़कंप मच गया।
दुकानों में रखे विस्फोटक पदार्थ के अचानक जोरदार ब्लास्ट से पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई।
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकानों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही थीं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
आग पर काबू न पाने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में छह दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
दुकानों के लेंटर और दीवारें फट गईं, वहीं नजदीकी मकानों में दरारें आ गईं।
धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस चोरी-छुपे विस्फोटक रखने वालों का सुराग लगाने के लिए जांच कर रही है।
फिलहाल मार्केट के मालिक घनश्याम पुत्र चंद्रप्रकाश से पूछताछ जारी है।
राहत की बात यह रही कि घटना देर रात होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
वहीं, ऋषभ पुत्र अजय गुप्ता की पाइप की गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
