Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 77

रायबरेली-रायबरेली में हत्या की वारदात से सनसनी

0

ब्रेकिंग…रायबरेली

रायबरेली में हत्या की वारदात से सनसनी,

पति पत्नी पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

पति पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला

साथ ही दोनो को मारी गोली

पति सुखदेव लोधी की मौके पर दर्दनाक मौत

पत्नी सरोजनी की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर

घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हुए बदमाश

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

खीरो थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव की घटना।

फर्रुखाबाद-गौकशी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़

0

ब्रेकिंग….फर्रुखाबाद

गौकशी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़,

पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में लगी गोली,

एक आरोपी को पुलिस ने घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार,

गौकशी के आरोपियों के पास से दो तमंचा व कारतूस एक मोटरसाइकिल हुई बरामद,

थाना शमशाबाद क्षेत्र का मामला।

संभल-सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को डीसीएम ने रौंदा

0

ब्रेकिंग संभल

सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को डीसीएम ने रौंदा,

बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत,

एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़,

सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से नोकझोंक समझाने मे जुटी पुलिस,

पुलिस ने शव कब्जे में कर मोर्चेरी को भेजा,

महिला रहती थी गांव में अकेली उसके परिवार वाले रहते हैं दिल्ली,

परिजनों के आने का इंतजार कर रहीं पुलिस पीएम को भेजा जायेगा शव,

मौके से डीसीएम चालक फरार और डीसीएम पुलिस के कब्जे में,

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दुबारी कला का मामला।

संभल-कल पूरे दिन बारिश के कारण देर रात्रि मकान की गिरी छत

0

ब्रेकिंग संभल

कल पूरे दिन बारिश के कारण देर रात्रि मकान की गिरी छत,

नीचे चारपाई पर बैठी बुजुर्ग महिला छत के मलवे मे दबी,

चीख पुकार पर मोके की ओर दौड़े ग्रामीण निकाला बाहर,

महिला की मोके पर ही मौत पुलिस ने शव पीएम को भेजा,

थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव मानकपुर नरौली का मामला।

हरिद्वार-ना लड़की की गलती….ना तेज रफ्तार….फिर भी गाड़ी चढ़ा दी — रुड़की में दर्दनाक हादसा CCTV में कैद

0

ब्रेकिंग….हरिद्वार

ना लड़की की गलती….ना तेज रफ्तार….फिर भी गाड़ी चढ़ा दी — रुड़की में दर्दनाक हादसा CCTV में कैद,

“ना लड़की की कोई जल्दबाज़ी थी…
ना ड्राइवर ने गाड़ी तेज चलाई थी…
फिर भी उस लड़की को मौत मिल गई…

मोड़ से आती गाड़ी को देखकर वो सड़क के किनारे हो गई थी…

लेकिन ड्राइवर ने उसे देखकर भी ब्रेक नहीं लगाया…और गाड़ी उस पर चढ़ा दी!”

ये मामला है उत्तराखंड के रुड़की का —
जहां की एक CCTV फुटेज देखकर कोई भी दहल जाए।

घटना के CCTV में साफ़ देखा जा सकता है —

एक लड़की छाता लेकर सड़क पार कर रही थी।

मोड़ से गाड़ी आती देख वो सड़क के बिल्कुल किनारे हो गई।

गाड़ी की रफ्तार सामान्य थी… तेज़ नहीं थी…

वक़्त था, जगह थी, सामने लड़की भी दिख रही थी…

फिर भी ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया, और गाड़ी उस पर चढ़ा दी।

ये महज़ एक्सीडेंट नहीं…
ये लापरवाही, असंवेदनशीलता और ज़िंदगी की अनदेखी का नतीजा है।

हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

ड्राइवर की पहचान की जा रही है।

“जब रफ्तार तेज नहीं थी…
जब लड़की खुद किनारे हो गई थी…
तो फिर क्यों उस पर चढ़ा दी गई गाड़ी?”

क्या इंसान की जान की अहमियत इतनी कम हो गई है कि
ब्रेक लगाने की ज़रूरत भी महसूस नहीं होती?

हरिद्वार-हरिद्वार में भूस्खलन से टूटा पौराणिक शिवलिंग

0

ब्रेकिंग….हरिद्वार

हरिद्वार में भूस्खलन से टूटा पौराणिक शिवलिंग।

बारिश से भीमगोडा मंदिर को भारी नुकसान

“हरिद्वार से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।

तेज़ बारिश के बाद भीमगोडा मंदिर पर भूस्खलन हुआ है।

मंदिर के ऊपर की पहाड़ी से भारी मलबा गिरा है, जिससे मंदिर परिसर पूरी तरह से चपेट में आ गया।

सबसे दुखद बात यह है कि इस हादसे में मंदिर का पौराणिक शिवलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह शिवलिंग वर्षों पुराना था और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई।

बारिश का असर अब सिर्फ ज़िंदगी पर नहीं, आस्था की धरोहरों पर भी साफ़ दिखाई दे रहा है।

“तो देखा आपने… कैसे कुदरत का कहर अब हमारी धार्मिक धरोहरों पर भी भारी पड़ने लगा है।

पौराणिक शिवलिंग का टूटना केवल एक मंदिर की क्षति नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और आस्था को भी गहरी चोट है।

मथुरा-गुरु पूर्णिमा के निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी व डीआईजी श्री धाम गोवर्धन

0

ब्रेकिंग…मथुरा

गुरु पूर्णिमा के निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी व डीआईजी श्री धाम गोवर्धन,

गोवर्धन गिरिराज जी के किए दर्शन अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,

एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ पर डीआईजी शैलेश पांडे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे.

आगामी गुरु पूर्णिमा को लेकर एक अहम बैठक को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए रूप से अच्छी हो.

अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद गिरिराज जी के दर्शन किए और परिक्रमा का निरीक्षण किया.

एडीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय मुड़िया मेला में लाखों श्रद्धालु गिरिराज जी की सप्तकोशी परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचेंगे उनकी व्यवस्थाओं को देखते हुए आज अहम बैठक की गई है।

जिसमें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार से श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और श्रद्धालु विनम्र रूप से भावपूर्ण पूजा अर्चना करें और परिक्रमा करें।

अयोध्या-अयोध्या पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता,बिहार के 5 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

अयोध्या पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता,बिहार के 5 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार,

यह अपराधी एटीएम पर एटीएम बदलकर खाते से पैसा निकाल लेते थे इसके अलावा एटीएम मशीन में एटीएम इंसर्ट करने की जगह पर फेवीक्विक लगा देते थे जिससे एटीएम फंस जाता था और उस एटीएम के पास अपने ही गिरोह के एक सदस्य का हेल्पलाइन नंबर लिख देते थे।

उस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद उसे पिन कोड लेते थे और पिन कोड लेने के बाद उस खाते से सारा पैसा निकाल लेते थे।

इस तरह अपराध के तीन मुकदमे थाना पूराकलंदर व कोतवाली नगर में दर्ज हुआ था जिसकी विवेचना चल रही थी।

पूराकलंदर पुलिस ने शिवदासपुर चौराहे के पास बिहार के पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

इनके पास से 10 एटीएम और अपराध करने में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है।

एसएसपी डॉक्टर गौरव गौरव ने बताया कि इनके पास से वो फेवीक्विक भी बरामद हुई है जहां पर यह एटीएम इंसर्ट करने की जगह पर लगाते थे और जब खाता धारक पैसा निकालने जाता तो उसका एटीएम मशीन में फंस जाता था और जब वह हेल्पलाइन नंबर में फोन करता था तो वह हेल्पलाइन नंबर भी इसी गिरोह के मेंबर का होता था।

गिरोह का सदस्य खाता धारक से पिन कोड पूछता था और उसके बाद खाते से सारे पैसे ट्रांसफर हो जाते थे।

फर्रुखाबाद-स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहे ग्राम प्रधान, सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले

0

ब्रेकिंग…..फर्रुखाबाद

स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहे ग्राम प्रधान, सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले,

प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कराया गया था सामुदायिक शौचालय का निर्माण जिले 570 सामुदायिक शौचालय का निर्माण लभभग 32 करोड़ रुपए से कराया है,

ग्राम प्रधानो की लापरवाही और उदाशीनता के चलते शौचालय में लटक रहा ताला,


प्रत्येक शौचालय के रख रखाब और केयर टेकर के मानदेय के प्रत्येक महीने खर्च हो रहा 9000 रुपये,

सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी को नोटिस भेज कर जांच कराई जाएगी किसी भी शौचालय में ताला मिला तो कार्यवाही की जाएगी, जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है सीडीओ ने कहा कि वह प्रत्येक शौचालय के बहार सीसीटीवी कैमरों को लग बायेंगे

ग्राम प्रधान की इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

लखनऊ-उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने एक दिवसीय कार्यशाला एवं मासिक समीक्षा बैठक की

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने एक दिवसीय कार्यशाला एवं मासिक समीक्षा बैठक की

बैठक में परिवार कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने बैठक की अध्यक्षता की

ये हमारी मासिक बैठक है जो हर महीने की जाती है: बबीता सिंह चौहान

हम किसी न किसी विभाग से ऑफिसर्स को बुलाते हैं जिससे हमें भी नई जानकारी मिलती रहे कि कहां पर क्या बदलाव हुए हैं : बबीता सिंह चौहान

हमारे यहां जो भी शिकायतें आती हैं उसका निस्तारण होता है।

आगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचा