गुरु पूर्णिमा के निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी व डीआईजी श्री धाम गोवर्धन,
गोवर्धन गिरिराज जी के किए दर्शन अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,
एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ पर डीआईजी शैलेश पांडे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे.
आगामी गुरु पूर्णिमा को लेकर एक अहम बैठक को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए रूप से अच्छी हो.
अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद गिरिराज जी के दर्शन किए और परिक्रमा का निरीक्षण किया.
एडीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय मुड़िया मेला में लाखों श्रद्धालु गिरिराज जी की सप्तकोशी परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचेंगे उनकी व्यवस्थाओं को देखते हुए आज अहम बैठक की गई है।
जिसमें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार से श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और श्रद्धालु विनम्र रूप से भावपूर्ण पूजा अर्चना करें और परिक्रमा करें।
अयोध्या पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता,बिहार के 5 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार,
यह अपराधी एटीएम पर एटीएम बदलकर खाते से पैसा निकाल लेते थे इसके अलावा एटीएम मशीन में एटीएम इंसर्ट करने की जगह पर फेवीक्विक लगा देते थे जिससे एटीएम फंस जाता था और उस एटीएम के पास अपने ही गिरोह के एक सदस्य का हेल्पलाइन नंबर लिख देते थे।
उस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद उसे पिन कोड लेते थे और पिन कोड लेने के बाद उस खाते से सारा पैसा निकाल लेते थे।
इस तरह अपराध के तीन मुकदमे थाना पूराकलंदर व कोतवाली नगर में दर्ज हुआ था जिसकी विवेचना चल रही थी।
पूराकलंदर पुलिस ने शिवदासपुर चौराहे के पास बिहार के पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
इनके पास से 10 एटीएम और अपराध करने में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है।
एसएसपी डॉक्टर गौरव गौरव ने बताया कि इनके पास से वो फेवीक्विक भी बरामद हुई है जहां पर यह एटीएम इंसर्ट करने की जगह पर लगाते थे और जब खाता धारक पैसा निकालने जाता तो उसका एटीएम मशीन में फंस जाता था और जब वह हेल्पलाइन नंबर में फोन करता था तो वह हेल्पलाइन नंबर भी इसी गिरोह के मेंबर का होता था।
गिरोह का सदस्य खाता धारक से पिन कोड पूछता था और उसके बाद खाते से सारे पैसे ट्रांसफर हो जाते थे।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहे ग्राम प्रधान, सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले,
प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कराया गया था सामुदायिक शौचालय का निर्माण जिले 570 सामुदायिक शौचालय का निर्माण लभभग 32 करोड़ रुपए से कराया है,
ग्राम प्रधानो की लापरवाही और उदाशीनता के चलते शौचालय में लटक रहा ताला,
प्रत्येक शौचालय के रख रखाब और केयर टेकर के मानदेय के प्रत्येक महीने खर्च हो रहा 9000 रुपये,
सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी को नोटिस भेज कर जांच कराई जाएगी किसी भी शौचालय में ताला मिला तो कार्यवाही की जाएगी, जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है सीडीओ ने कहा कि वह प्रत्येक शौचालय के बहार सीसीटीवी कैमरों को लग बायेंगे
ग्राम प्रधान की इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।