ब्रेकिंग संभल
सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को डीसीएम ने रौंदा,
बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत,
एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़,
सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से नोकझोंक समझाने मे जुटी पुलिस,
पुलिस ने शव कब्जे में कर मोर्चेरी को भेजा,
महिला रहती थी गांव में अकेली उसके परिवार वाले रहते हैं दिल्ली,
परिजनों के आने का इंतजार कर रहीं पुलिस पीएम को भेजा जायेगा शव,
मौके से डीसीएम चालक फरार और डीसीएम पुलिस के कब्जे में,
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दुबारी कला का मामला।
