ब्रेकिंग….अयोध्या
अयोध्या पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता,बिहार के 5 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार,
यह अपराधी एटीएम पर एटीएम बदलकर खाते से पैसा निकाल लेते थे इसके अलावा एटीएम मशीन में एटीएम इंसर्ट करने की जगह पर फेवीक्विक लगा देते थे जिससे एटीएम फंस जाता था और उस एटीएम के पास अपने ही गिरोह के एक सदस्य का हेल्पलाइन नंबर लिख देते थे।
उस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद उसे पिन कोड लेते थे और पिन कोड लेने के बाद उस खाते से सारा पैसा निकाल लेते थे।
इस तरह अपराध के तीन मुकदमे थाना पूराकलंदर व कोतवाली नगर में दर्ज हुआ था जिसकी विवेचना चल रही थी।
पूराकलंदर पुलिस ने शिवदासपुर चौराहे के पास बिहार के पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
इनके पास से 10 एटीएम और अपराध करने में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है।
एसएसपी डॉक्टर गौरव गौरव ने बताया कि इनके पास से वो फेवीक्विक भी बरामद हुई है जहां पर यह एटीएम इंसर्ट करने की जगह पर लगाते थे और जब खाता धारक पैसा निकालने जाता तो उसका एटीएम मशीन में फंस जाता था और जब वह हेल्पलाइन नंबर में फोन करता था तो वह हेल्पलाइन नंबर भी इसी गिरोह के मेंबर का होता था।
गिरोह का सदस्य खाता धारक से पिन कोड पूछता था और उसके बाद खाते से सारे पैसे ट्रांसफर हो जाते थे।
