Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 76

संभल-तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत

0

ब्रेकिंग संभल

तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत,

कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल,

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,

हाईवे पर कार के उड़े परखच्चे दिल्ली की तरफ से बदायूं को जा रहे थे कार सवार,

पीछे आ रहीं रोड बेस बस कार बचाने के चक्कर में जा गिरी,

बस में सवार यात्रियों में मची चिख, पुकार,

रोडवेज बस में यात्री बताई जा रहे हैं 8 से 10 लोग सवार,

रोडवेज बस खाई में गिरने से बस परिचालक ने बताया कि यात्री मामूली रूप से हुए घायल,

जुनावई थाना क्षेत्र दिल्ली बदायूं हाईवे रोड पर धनीपुर गांव के निकट का मामला।

संभल-अधिवक्ता की AC को बदलें अथवा उसका क्रय मूल्य वापस करे- उपभोक्ता आयोग

0

ब्रेकिंग…..संभल

अधिवक्ता की AC को बदलें अथवा उसका क्रय मूल्य वापस करे- उपभोक्ता आयोग,

चंदौसी निवासी 70 वर्षीय अधिवक्ता ने जीती अपनी लड़ाई।

आयोग ने AC को बदलकर नई AC अथवा उसका क्रय मूल्य 7% वार्षिक ब्याज सहित अदा करने का दिया आदेश साथ ही लगाया 15000 का जुर्माना,

संभल – चंदौसी निवासी अधिवक्ता विष्णु मिश्रा एडवोकेट ने हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित एक एयर कंडीशनर AC चंदौसी स्थित शिवहरि इलेक्ट्रॉनिक से 23 जुलाई 2018 को क्रय की थी शुरू से ही उसमें निर्माण संबंधी दोष व्याप्त थे जिसकी शिकायत कई बार उन्होंने दुकानदार और कंपनी से की जो मरमत उपरान्त शुरू हो जाती थी और पुनः खराब हो जाती थी।

बार-बार शिकायत आने पर जब शिकायत दूर नहीं हुई तो उन्होंने उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय से संपर्क किया और अपनी व्यथा बताई।

उनकी बातों को लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट द्वारा आयोग में रखा आयोग ने दुकानदार और हिताची कंपनी को तलब किया तलब करने के उपरांत सभी ने अपने पक्ष रखें आयोग ने दोनों पक्षों को सुना और सुनने की उपरांत विपक्षी हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आदेशित किया कि वह परिवादी विष्णु मिश्रा को प्रश्नगत AC हिताची मॉडल नंबर सीएसडी 318 को बदलकर उसी मेक व मॉडल का नया AC अंदर दो माह में प्रदान करें अथवा AC का क्रय मूल्य मुबलिग ₹42900 उस पर परिवाद संस्थान की तिथि से 7% वार्षिक ब्याज सहित अदा करें इसके अलावा परिवादी को मुबलिग ₹10000 मानसिक कस्ट एवं आर्थिक हानि के मद में तथा ₹5000 बाद व्यय के मद में भी अदा करेंगे।

हरिद्वार-DM मयूर दीक्षित एक्शन में, सोलानी तटबंध पर खुद किया निरीक्षण

0

ब्रेकिंग….हरिद्वार

DM मयूर दीक्षित एक्शन में, सोलानी तटबंध पर खुद किया निरीक्षण

“हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।

सोलानी नदी के तटबंध की खराब स्थिति और संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।

ढाडेकी गांव से लेकर कुआंखेड़ा तक करीब 1 किलोमीटर की कीचड़ भरी और झाड़ियों से घिरी दुर्गम राह को जिलाधिकारी ने पैदल पार किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि तटबंध की मजबूती के लिए तुरंत कार्य प्रारंभ किया जाए और संभावित बाढ़ या भू-कटाव से ग्रामीणों को राहत दी जा सके।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोलानी नदी की ढाल अपेक्षाकृत कम है और प्रवाह दिशा में बदलाव होने से तटबंध को नुकसान पहुंच सकता है।

कई संवेदनशील स्थानों को पहले से चिन्हित किया जा चुका है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी जिलाधिकारी को नदी के बहाव, कटाव और किसानों की भूमि पर पड़ रहे असर की जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत भरोसा दिलाया कि शासन अब जमीनी हकीकत को समझते हुए समस्याओं के समाधान की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, सीओ लक्सर नताशा सिंह, सिंचाई विभाग के अधिकारी ओम जी गुप्ता, ग्राम प्रधान राजपाल सिंह समेत कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की यह सक्रियता न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि ग्रामीणों के लिए राहत की उम्मीद भी जगाती है।”

लखनऊ-ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पर पलटा

0

ब्रेकिंग…लखनऊ

ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पर पलटा,

ट्रक पलटने से ट्रैक्टर ट्रक के नीचे दबा

ट्रक पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत के साथ कई मजदूर लोडर के नीचे दबे होने की आशंका

सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने लगाया आउटर रिंग रोड पर लंबा जाम

सूचना मिलने पर पहुंची सैरपुर, बीकेटी, इटौंजा सहित कई थानों की फोर्स

हाइड्रा की मदद से ट्रक को सीधा करने की कोशिश जारी

ट्रक के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की जताई जा रही आशंका

मामला शेरपुर थाना क्षेत्र के बीरमपुर के पास का।

संभल-खेत की मेड के विवाद में दो पक्षों मे चले लाठी डंडे

0

ब्रेकिंग संभल

खेत की मेड के विवाद में दो पक्षों मे चले लाठी डंडे,

महिलाओं सहित एक पक्ष के सात लोग घायल दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल,

दोनों ओर से कुल दस लोग घायल एम्बुलेंस से पहुंचे सरकारी अस्पताल,

कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव बहादुर नगर रसेटा का मामला।

संभल-संदिग्ध परिस्थितियों मे होटल कर्मी की मौत

0

ब्रेकिंग संभल

संदिग्ध परिस्थितियों मे होटल कर्मी की मौत,

होटल पर काम करते हुईं संदिग्ध मौत,

होटल मालिक लेकर पहुंचा सरकारी अस्पताल,

डॉक्टर ने किया होटल कर्मी को मृत घोषित,

सूचना पर पहुंची पुलिस शव पीएम को भेजनें की कार्यवाही मे जुटी,

कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठकपुर के निकट कान्हा ढाबा का मामला।

संभल-ज्वैलर्स के साथ लूट के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़

0

ब्रेकिंग…संभल

ज्वैलर्स के साथ लूट के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़,

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ ,1 फरार।

पुलिस ने घायल बदमाश को किया गिरफ़्तार,

बरेली जिले का शातिर बदमाश चमन गिरफ्तार,

बदमाश को इलाज के लिए चंदोसी CHC लाया गया,

चंदौसी बनियाठेर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मुठभेड़।

पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का बड़ा खुलासा किया है

0

ब्रेकिंग….शाहजहांपुर

पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गिरोह के छह सदस्यों की को गिरफ्तार किया है।

गिरोह से ट्रांसफर्मर से चोरी किया गया ढाई सौ लीटर तेल बरामद हुआ है।

साथ ही 4 कारे और तेल चोरी करने वाले उपकरण बरामद हुए है।

फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है।

दरअसल शाहजहांपुर में अलग-अलग इलाकों में कई ट्रांसफार्मरो से तेल चोरी की घटनाएं हुई थी।

इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपने मुखबिरो का जाल बिछा दिया था।

आज पुलिस को मुखबिर की सूचना से पता चला कि चार वाहनों में सवार एक गिरोह किसी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की फिराक में है।

जिसके बाद पुलिस ने थाना रोजा क्षेत्र के बरतारा के पास से ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है।

पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया 250 लीटर तेल बरामद किया है।

इसके अलावा गिरोह के पास से चार कारें बरामद हुई है और तेल निकालने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।

पूछताछ में यह भी पता चला कि गिरफ्तार किया गिरोह आसपास के कई जनपदों में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

चोरी किया गया तेल ट्रक ड्राइवर को बेचा जाता था।

और फुटकर में इसकी बिक्री भी की जाती थी।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए साथी चोरों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

मलपुरा-खून से पत्र लिखकर की हाइवे की बदहाली को दुरुस्त करने की मांग

0

ब्रेकिंग….मलपुरा

खून से पत्र लिखकर की हाइवे की बदहाली को दुरुस्त करने की मांग।

*मलपुरा।* आगरा ग्वालियर हाईवे के नगला माकरोल पर 3 दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता व सिस्टम तो सुधरेगा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज  सोमवार को केंद्रीय राष्ट्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व सड़क परिवहन मंत्री यूपी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम अपने खून से पत्र लिखा और जल्द से जल्द हाइवे व बदहाल रास्ते को दुरुस्त व नाला निर्माण की मांग की ।

धरनारत नेताओं ने एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को  भू माफियाओं के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया।

नाले को नहीं बनाने का आरोप लगाया किसान नेता श्याम सिंह चाहर खून के पत्र में लिखा।

कि जनपद आगरा में शासन प्रशासन किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रहा है।

किसान व संगठन के कार्यकर्ता 3 दिन से धरना हाइवे के जीर्णोद्धार को धरना दे रहे हैं।

लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों के बीच उनकी पीड़ा सुनने नहीं पहुंचा है।

अगर किसानों की पीड़ा को जल्द से जल्द नहीं सुना गया तो अगली कड़ी में किसान  लेट कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे और वहां पर प्रदर्शन करेंगे।

फिर भी उनकी आवाज को अनसुना किया गया तो किसान व पीड़ित मिलकर बदहाल हाईवे पर गड्ढा खोदकर भू समाधि भी लेने का काम करेंगे।

*नायब तहसीलदार अनशन स्थल पर खत लेने पंहुचे*

आगरा ग्वालियर रोड पर नगला मांकरोल,इटोरा,नगला पदमा, सराय मलूक चंद, रोहता बाग में पांच वर्ष से रोड पर जलभराव की विकराल समस्या हैं जलजमाव की समस्या  निराकरण के लिए नाला व सड़क निर्माण की मांग को लेकर  तीन दिन से किसान नेता श्याम सिंह चाहर,  नीरज शर्मा व किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह नेशनल हाईवे के नगला मांकरोल पर प्रभावित लोगों के साथ अनशन पर हैं।

धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन शासन प्रशासन द्वारा सुनवाई न होने पर  किसानों ने खून से पत्र लिखने का काम किया जिस पत्र को लेने अनशन स्थल पर नायाब  तहसीलदार रजनीश रंधावा पहुँचे।

नायाब तहसीलदार ने आश्वसत किया कि आपके खत को जिलाधिकारी के माध्यम केंद्र व प्रदेश सरकार तक समयाविधि में पंहुचा दिया जायेगा

अनशनकारी किसान नेता श्याम सिंह चाहर,सिस्टम तो सुधरेगा के नीरज शर्मा व किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व संबंधित विभाग प्रभावित लोगों की नाला व सड़क निर्माण की समस्या का समाधान में उदाशीनता व डालमडोल रवैया का खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ ही ग्वालियर रोड पर चलने वाले को देश विदेश के यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

जिसे  किसी कीमत वर्दास्त नहीं किया जायेगा, यह हाइवे आगरा की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहा हैं।

धरने के तीसरे दिन किसान नेताओं की गिरती हालत पर  सीएमओ आगरा ने अपनी टीम भेज कर हालात व किसानों के स्वास्थ्य का जायजा लिया किसानों की हालत दिन ब दिन क्षीण होती जा रही हैं ।

अनशन पर देवेंद्र कुमार फौजी ,नागेंद्र , रामू चौधरी , नरेंद्र फौजदार , सुनील फौजदार , विवेक चाहर ,  हाकिम सिंह ,  राकेश कुमार , अशोक कुमार ,  सुखवीर सिंह राणा , चित्रा सिंह , वासुदेव कुशवाह , देशराज कश्यप ,  केपी चाहर , सुरेंद्र सिंह , जितेंद्र कुमार , विकम सिंह ,  मनीष कुमार , टीटू कुशवाह , मनीष कुशवाह ,जयवीर सिंह , पप्पू दिवाकर , खेत सिंह जाट , कोमल सिंह , हरिओम,  रामनाथ शर्मा , लाखन सिंह , विशंभर सिंह , चक्खन लाल जाटव , सतीश कुमार ,  खेमचंद , सुखबीर सिंह ,  गेंदालाल , बाबूलाल , सौरभ शर्मा ,  सतीश बघेल  , पीयूष शर्मा ,  राजकुमार , सुरेश पारस ,  धीरज चंदेल ,  शगुन कुशवाह , कुमारपाल चाहर ,  आसिफ ,  पवन कुमार , अनिल शर्मा सहित सहित अन्य ग्रामवासी मौके पर उपस्थित थे सभी ने एकजुट एक स्वर में नाला निर्माण व हाइवे के जीर्णोद्धार  की मांग की ।

संभल-शादी में डीजे पर डांस को लेकर जम कर मारपीट पथराव

0

बिग ब्रेकिंग संभल

शादी में डीजे पर डांस को लेकर जम कर मारपीट पथराव,

कार्यवाही को पहुंची पुलिस पर हमला पथराव,

चार पुलिसकर्मी घायल,पुलिस पर बेरहमी से मारपीट का आरोप,

झगड़े के बाद नहीं हुई शादी,

पुलिस ने किया चालीस के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज, बाईस गिरफ्तार,

धनारी थाना के गांव डरौली की घटना।

आगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचा