ब्रेकिंग…..फर्रुखाबाद
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहे ग्राम प्रधान, सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले,
प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कराया गया था सामुदायिक शौचालय का निर्माण जिले 570 सामुदायिक शौचालय का निर्माण लभभग 32 करोड़ रुपए से कराया है,
ग्राम प्रधानो की लापरवाही और उदाशीनता के चलते शौचालय में लटक रहा ताला,
प्रत्येक शौचालय के रख रखाब और केयर टेकर के मानदेय के प्रत्येक महीने खर्च हो रहा 9000 रुपये,
सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी को नोटिस भेज कर जांच कराई जाएगी किसी भी शौचालय में ताला मिला तो कार्यवाही की जाएगी, जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है सीडीओ ने कहा कि वह प्रत्येक शौचालय के बहार सीसीटीवी कैमरों को लग बायेंगे
ग्राम प्रधान की इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
