Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 78

संभल-उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बड़ी पहल,,देश की जानी मानी 56 वीमा कम्पनीयों के साथ किया गया कॉनकलेब आयोजित

0

ब्रेकिंग संभल

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बड़ी पहल,,देश की जानी मानी 56 वीमा कम्पनीयों के साथ किया गया कॉनकलेब आयोजित,

जिले मे सबसे ज्यादा फर्जी वीमा क्लेम हड़पने के केस सामने आने के बाद वीमा कंपनियों के साथ एक पटल पर संवाद आयोजित,

फर्जी वीमा रकम हड़पने की घटनाओं को कैसे रोका जाए किया गया विचार विमर्श,

जिले मे तैनात एएसपी अनुक्रती शर्मा ने एक साल मे फर्जी वीमा धनराशि हड़पने बाले गेंग के अब तक 52आरोपियों को भेज चुकी है जेल,

जेल भेजे गए आरोपियों मे स्वास्थ्य बिभाग, निजी बेंक, इन्वेस्टीगेशन कम्पनी का मालिक,ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, कर्मचारी जा चुके जेल,

देश के कोने कोने से आये वीमा कॉम्पनी के अधिकारीयों ने पुलिस अधिकारियो से साझा किए सुझाव,

लाइव जुड़कर भारत सरकार की फाइनेंस बिभाग से डीएफएस मन्दाकिनी ने सरकार के रोकथाम करने के प्रयासों से कराया अवगत,

चंदौसी के निजी होटल मे आयोजित किया गया कार्यक्रम।

आगरा-आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

0

ब्रेकिंग…आगरा

आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

आगरा के जिला मुख्यालय स्थित कोषागार के नवनिर्मित पेंशनर्स कक्ष का किया लोकार्पण

1 करोड़ 26 लाख रुपए से हुआ है कोषागार में विकास कार्य

योगी सरकार में बढ़ी है आर्थिक मजबूती,प्रति कैपिटल इनकम भी बढ़ी -खन्ना

जब सरकार में आए थे तो एक लाख करोड़ का एक्सपोर्ट था आज दो लाख करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट है -खन्ना

योगी जी की सरकार में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट फंक्शनल है ,जिसमें एक 4 एक्टिव है और एक जल्द एक्टिव होगा- खन्ना.

संभल-टो रंटो गैस की पाइप लाइन फ़टी मचा हड़कंप

0

ब्रेकिंग संभल

टो रंटो गैस की पाइप लाइन फ़टी मचा हड़कंप,

फ्लाई ओवर निर्माण मे चल रहीं jcb मशीन की चपेट आई गैस पाइप लाइन,

फ्लाई ओवर निर्माण के बीच मे आये पेड़ों को उखाड़ रहीं थीं jcb मशीन,

पाइप लाइन फटने से तेज प्रेशर से निकली cng गैस मचा हड़कंप,

मोके पर पहुंचे सीओ अनुज चौधरी पुलिस फ़ोर्स के साथ,

टो रंटो गेंस के उच्च अधिकारियो से सम्पर्क क़र गैस रिसाव बंद कराया गया,

बड़ी घटना होने बाल वाल बची नहीं हुईं कोई घटना,

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला।

संभल-बहजोई में रात्रि पुलिस गस्त की खुली पोल

0

ब्रेकिंग….संभल

बहजोई में रात्रि पुलिस गस्त की खुली पोल,

अज्ञात चोरों ने परचून व कंप्यूटर की दुकानों को निशाना बनाते हुए तीस हजार की नकदी समेत करीब एक लाख रूपये का सामान किया चोरी।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए जांच-पड़ताल की।

पीड़ित दुकानदारों की ओर से पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है।

पूरा मामला बहजोई कोतवाली क्षेत्र के क़स्बा बहजोई का है।

संभल-हाई टेंशन लाइन की चपेट मे आकर दो भाइयों की मौत

0

बिग ब्रेकिंग संभल

हाई टेंशन लाइन की चपेट मे आकर दो भाइयों की मौत,

परिजनों कर आरोप बड़े स्तर की हाई टेंशन लाइन खींचने का चल रहा था काम,

परिजनों का आरोप मशीन द्वारा तार खींचने पर तारो मे उलझ क़र काफ़ी ऊचाई से गिर कर हुईं दोनों किशोरों की मौत,

दोनों मृतक थे रिस्ते के आपस मे चचेरे तहेरे भाई,

दोनों मृतको मे एक अपने माँ बाप का एकलौता बेटा,

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया दोनों को मृत घोषित,

परिवार मे दोनों की मौत से मचा कोहराम,

पुलिस ने शव पीएम को भेजा,

थाना धनारी क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के जंगल का मामला।

शाहजहांपुर-रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में मचा हड़कंम

0

ब्रेकिंग….शाहजहांपुर

रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में मचा हड़कंम।

मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन को बम चलाने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किया गया बाबा एक मंदिर पर रह रहा था।

धमकी देने वाला बाबा मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए बाबा से पूछताछ कर रही है।

दरअसल डायल 112 पुलिस के पास एक फोन आया जिसमें कहा गया कि वह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा।

रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में मोबाइल नंबर को ट्रेस करने और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने के लिए टीम में लगाई गई।

मोबाइल नंबर की लोकेशन थाना जलालाबाद के उबरिया मंदिर के पास मिली।

जिसके बाद पुलिस की टीम ने धर्मेंद्र सिंह नाम के बाबा को गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार किया गया बाबा एक पैर से विकलांग है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किया गया बाबा मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।

फिलहाल थाने की पुलिस गिरफ्तार किए गए बाबा से गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

बाबा की गिरफ्तार होने के बाद ही पुलिस ने चैन की सांस ली है।

आगरा-दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के घरों को बनाया अपना निशाना, नकदी और लाखों रुपये के जेवरात लेकर हुए फरार

0

ब्रेकिंग….आगरा

दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के घरों को बनाया अपना निशाना, नकदी और लाखों रुपये के जेवरात लेकर हुए फरार,

आगरा – थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसइया राजपूत में आज दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए।

घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गांव से बाहर एक भंडारे के कार्यक्रम में गए हुए थे।

मौका पाकर चोरों ने दोनों घरों के ताले तोड़े और अलमारियों से कीमती सामान समेटकर फरार हो गये

पीड़ित परिवार के अनुसार, दोपहर लगभग एक बजे जब वे घर लौटे तो दरवाजे के ताले टूटे मिले।

भीतर जाकर देखा तो अलमारियों के लॉकर क्षतिग्रस्त थे और सारा सामान बिखरा हुआ था।

चोरों ने ₹32,000 नकद, सोने की चेन, सोने का पेंडल, चांदी की पायल सहित लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए।

यह देख परिजन स्तब्ध रह गए और तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

एटा-तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो मासूम की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत

0

ब्रेकिंग….एटा

तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा,दो मासूम की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत।

एटा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है।

जिसमें पिलुआ क्षेत्र के भदवास चौकी के सामने तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें 13 वर्षीय शिल्पी और 10 वर्षीय शिवांश की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में घायल 33 वर्षीय राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतक शिल्पी और शिवांश अपने चाचा राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ से फर्रुखाबाद के गांव नगला केला लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रायबरेली-रायबरेली एम्स में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मरीज के साथ आए तीमारदारों की अभद्रता

0

ब्रेकिंग…रायबरेली

रायबरेली एम्स में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मरीज के साथ आए तीमारदारों की अभद्रता,

सुरक्षा गार्डों की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल,

भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज में स्थित है एम्स का मामला।

संभल-परिवार परामर्श केंद्र पर 68 पत्रावली सुनकर 23 पत्रावलियों का किया गया निस्तारण

0

ब्रेकिंग….संभल

परिवार परामर्श केंद्र पर 68 पत्रावली सुनकर 23 पत्रावलियों का किया गया निस्तारण,

संभल में पुलिस अधीक्षक के.के बिश्नोई की देखरेख में चलाए जा रहे पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10 बजे महिला थाने में संपन्न हुई।

जिसमें पति-पत्नी के मध्य भी आपसी विवादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करने का प्रयास काउंसलन द्वारा किया गया।

जहां कुल 68 पत्रावली सुनकर 23 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा नव परिवार को मिलाया गया तथा 14 पत्रावलियों को न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद करने की संतुति की गई।

इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय,बबीता शर्मा,सीमा आर्य,श्वेता गुप्ता,कंचन महेश्वरी तथा कांस्टेबल शहजाद मलिक रश्मि गहलोत आदि लोग उपस्थित रहे।

पीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचासंभल-संभल में स्थापित होगी ATS की यूनिट, संभल हिंसा के बाद शासन ने लिया निर्णय