Wednesday, September 10, 2025
Home Blog Page 5

संभल-संभल में हुआ एक दर्दनाक हादसा,जहां वेल्डिंग मशीन मिस्त्री की बिजली का करंट लगने से मौत

0

ब्रेकिंग… संभल

संभल में हुआ एक दर्दनाक हादसा,जहां वेल्डिंग मशीन मिस्त्री की बिजली का करंट लगने से मौत,

घटना थाना नखासा क्षेत्र के गांव रुकनुद्दीन सराय में हुई, जब मिस्त्री लोहे का गेट लगा रहा था।

हादसे के बाद साथी मजदूर उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक ने दो बच्चों को गोद लिया था, जो अब बेसहारा हो गए हैं।

घटना से परिजनों में मचा कोहराम।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस।

आगरा-पेट्रोल पम्प पर महिला को कार ने कुचला

0

ब्रेकिंग…आगरा

पेट्रोल पम्प पर महिला को कार ने कुचला,

बेटे के साथ दोपहिया पर पेट्रोल डलवाने गई थीं ,मौके पर दर्दनाक मौत,

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,

60 वर्षीय मृतका का नाम मुन्नी देवी निवासी हनुमान नगर, जगदीशपुरा,

पुलिस ने फुटेज कब्जे में लिया, आरोपी की तलाश,

थाना जगदीशपुरा, मारुति एस्टेट चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प का मामला।

सिद्धार्थनगर-डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने बेवा से लेकर भड़रिया तक मार्ग का किया शिलान्यास

0

ब्रेकिंग….सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने बेवा से लेकर भड़रिया तक मार्ग का किया शिलान्यास ।

सिद्धार्थ नगर जिले डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेवा में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने बेवा से लेकर भड़रिया तक मार्ग का शिलान्यास किया आपको बता दे यह मार्ग 15 किलोमीटर लम्बा और 10 मीटर चौड़ा बनेगा इसकी लागत 6190.00 लाख से बनेगा इसको एक वर्ष में पूरा करना है
सांसद ने बताया कि हमारी सरकार में जो सड़के कभी नहीं बनी थी उसको हमने बनाने का काम किया है चाहे जिसकी सरकार रही हो चाहे जो भी विधायक या सांसद रहे हो उन्होंने कभी नहीं बनाया
लेकिन यहां की जनता ने हमको आशीर्वाद दिया है और एक-एक सड़क बनाकर हम उनके आशीर्वाद को पूरा कर रहे हैं
और लगातार हमारी सरकार में काम होता रहेगा।

वहीं इसी कार्यक्रम में इनके पार्टी के
नेता राम कुमार उर्फ चिंकू यादव द्वारा जिले की बिथरिया और जब जबजौवा काजी पोखरा मार्ग का भी मुद्दा उठाया गया जिसको सांसद ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को नोट कर जल्द इस पर भी काम कराए जाने की बात कही

वही जिले में हो रही चोरी और रात में उड़ रहे ड्रोन पर जब संसद से सवाल किया गया।

तो उनका कहना था मैंने आईजी से बात किया है डीएम और एसपी भी बयान जारी कर रहे हैं उन्होंने बताया है कि इसके बारे में जांच की जा रही है जांच करके कार्रवाई किया जाएगा

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है एक तरफ सरकार ड्रोन उड़ाने को लेकर रोक लगा रही है वही रात में सैकड़ो ड्रोन अलग-अलग गांव में उड़ रहे हैं ग्रामीणों में भय का माहौल है रात-रात भर जाकर लोग अपने गांव की रखवाली कर रहे हैं चोरों द्वारा घरों को निशाना बनाकर चोरी किया जा रहा है
अब देखना यह होगा शासन प्रशासन इस पर किस तरीके से लगाम लगा पता है या यह इसी तरीके से जारी रहेगा ।

पीलीभीत-मंडी समिति की दुकान के सामने नाले का गड्ढा होने की वजह से दुकानदार दुकान बंद कर घर पर बैठा,आसपास के दुकानदारों में रोष की भावना उत्पन्न

0

ब्रेकिंग….पीलीभीत

मंडी समिति की दुकान के सामने नाले का गड्ढा होने की वजह से दुकानदार दुकान बंद कर घर पर बैठा,आसपास के दुकानदारों में रोष की भावना उत्पन्न।

पीलीभीत से बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है जहां ओवर ब्रिज निर्माण करने वाले नेशनल हाईवे के कर्मचारियों के द्वारा जल भराव के बाद बरसाती पानी को निकालने के बाद मंडी समिति की दुकानों के सामने मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं।

जिस वजह से दुकानों के सामने गहरा गड्ढा हो गया है और दुकानदार अपनी दुकान बंद कर आंसू बहा रहा है.
दुकानदार पिछले 8 दिनों से अपनी दुकान को बंद किए हुए हैं और जब उसने नेशनल हाईवे के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से दुकानदार से कहा कि मंडी समिति की सचिव ने गद्दा पाटने के लिए मना किया हुआ है।

आसपास के दुकानदारों में रोष की भावना उत्पन्न है।

जनपद के आसाम चौराहा पर पूरनपुर सड़क स्थित राजेंद्र सक्सेना की लगभग 20 साल पुरानी मिठाई की दुकान है जिसके सामने ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है सड़क के दोनों और नालों का निर्माण भी किया जा रहा है।

अभी हाल में ही हुई मूसलाधार बारिश के चलते मंडी और आसपास के इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया जिसके चलते अधिकारियों के निर्देश पर नेशनल हाईवे के कर्मचारियों ने पानी निकासी के लिए नाले से मिट्टी निकलवा कर सड़क किनारे डाल दी।

जिस वजह से पानी तो निकल गया मगर दुकानों के सामने गहरा गड्ढा हो गया और दुकानदार राजेंद्र सक्सेना अपनी लगभग 8 दिनों से दुकान को बंद किए हुए हैं,जिस वजह से परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।

दुकान स्वामी राजेंद्र सक्सेना ने मंडी सचिव के अलावा अधिकारियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है की दुकान के सामने वने गड्ढे को दुरुस्त कराया जाए जिससे दुकान को खोल सकूं।

रायबरेली-आर चौधरी हॉस्पिटल में फिर हुई एक महिला की मौत

0

ब्रेकिंग…रायबरेली

आर चौधरी हॉस्पिटल में फिर हुई एक महिला की मौत

हालत गंभीर होने पर महिला को किया गया था रेफर

मोहनलालगंज संजीवनी हॉस्पिटल में पहुंचते ही हुई महिला की मौत

आर के चौधरी हॉस्पिटल में पंद्रह दिन के अंदर फिर एक मौत

नॉर्मल डीलवरी के बावजूद हुई मौत

नवजात का चला इलाज

15 अगस्त के दिन आरके चौधरी हॉस्पिटल में गलत ऑपरेशन करने से हुई थी एक और महिला की मौत

हॉस्पिटल के सामने शव रखकर परिजनों ने कांटा था हंगामा

ऊंची रसूख रखने के चलते नहीं होती है आर चौधरी हॉस्पिटल पर कोई कार्यवाही

बछरावां कस्बे के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर प्रधान रेस्टोरेंट के पास स्थित है आरके चौधरी हॉस्पिटल।

पीलीभीत-पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया युवक पर जानलेवा हमला

0

ब्रेकिंग….पीलीभीत

पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया युवक पर जानलेवा हमला।

घर के पास राशन की दुकान पर सामान लेने जाते समय दबंगों ने लाठी डंडा और ईंट पत्थरों से किया जानलेवा हमला।

घायल के पिता को भी दबंगों बनाया बंधक,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया मुक्त।

दबंगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में युवक के शरीर में अंदरूनी गंभीर चोटे आई।

परिजनों के द्वारा घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल कराया गया भर्ती।

पुलिस के द्वारा मामले में आरोपियों के खिलाफ किया गया मुकदमा दर्ज।

घायल की बहन का भी आरोपियों पर पीछा करने का लगा आरोप।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहां दियोरिया कला क्षेत्र के दियोरिया का मामला।

संभल-बहजोई महाविद्यालय में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया

0

ब्रेकिंग…संभल

बहजोई महाविद्यालय में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सेवायोजन अधिकारी आमिर जुबैर और मेला प्रभारी गौरव कोठिया उपस्थित रहे।

*रोजगार मेले की मुख्य बातें:*

– रोजगार मेले में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया

– 206 प्रतिभागियों का प्रारंभिक स्तर पर चयन किया गया

*कंपनियों की भागीदारी:*

– भगवती प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे

*कार्यक्रम का उद्देश्य:*

– युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उनके करियर निर्माण में मदद करना

*महाविद्यालय की भूमिका:*

– महाविद्यालय ने रोजगार मेले के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

– महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना की

आगरा-खंदौली के खेरिया गांव में गुरुवार सुबह कार सवार लोगों ने घर में घुसकर किसान को अगवा कर लिया

0

ब्रेकिंग….आगरा

खंदौली के खेरिया गांव में गुरुवार सुबह कार सवार लोगों ने घर में घुसकर किसान को अगवा कर लिया।

मुंह में कपड़ा ठूंसकर रस्सी से उसके हाथ-पैर बांध दिए।

उसको कार की डिग्गी में डालकर ले गए। अपहरण की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और ग्रामीणो ने पीछाकर पकड़ लिया। किसान को मुक्त कराया।

अपहरण करने वाले किसान के रिश्तेदार है।
मामला सुबह करीब 9 बजे का है।

खेरिया गांव में हरदेव रहते हैं। उनकी ससुराल सादाबाद में है।

दो दिन पहले हरदेव का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर वो अपने मायके चली गई।

हरदेव ने बताया कि सुबह वो घर के बाहर मंदिर पूजा कर रहे थे। तभी 5 लोग कार से आए।

उन्होंने आते ही मारपीट कर दी।

हरदेव के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए।

मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उन्हें जबरन अपनी कार की डिग्गी में डालकर ले गए।

लोगों ने हरदेव के अपहरण को लेकर शोर मचाया।

इसकी जानकारी हरदेव के भाई कालीचरण को दी।

उन्होंने पुलिस को फोन किया।

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। नाकाबंदी की।

ग्रामीणो ने भी उनका पीछा किया।

पुलिस ने खंदौली पुलिस चौकी के पास कार को घेरकर रोक लिया।

कार की डिग्गी खोली तो उसमें हरदेव बंद पडे़ थे।

थोड़ी देर में ग्रामीण और किसान के परिजन भी पहुंच गए।

उनका हरदेव को अगवा करने वालों के साथ विवाद हो गया।

मारपीट होने लगी।

पुलिस ने दोनों को पकड़ा।

इसके बाद किसान को बंधन मुक्त कराया।

रोड पर हंगामा होता देख भीड़ लग गई।

पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया।

पीलीभीत-थाना अमरिया पुलिस ने सब स्टेशन से निर्मणाधीन विद्युत लाइन की तार काटकर चोरी करने वाले पांच शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग….पीलीभीत

थाना अमरिया पुलिस ने सब स्टेशन से निर्मणाधीन विद्युत लाइन की तार काटकर चोरी करने वाले पांच शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के द्वारा ढाई कुंतल अल्मुनियम तार,315 बोर दो तमंचा मय कारतूस को बरामद किया गया है।

इसके अलावा पुलिस के द्वारा एक पिकअप, और बलेनो चार पहिया गाड़ी को भी बरामद किया है।

पूरी घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई है उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तार चोरी करने वाले पांच शातिर बिजली के तार चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के पास से ढाई कुंतल बिजली का तार और दो गाड़ियों को बरामद किया गया है।

दो अज्ञात आरोपी फरार हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं।

गिरफ्तार सभी तार चोरों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है।

हमीरपुर-जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आदेश पर लागू किया गया नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान

0

ब्रेकिंग….हमीरपुर

जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आदेश पर लागू किया गया नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान,

1 से 30 सितंबर के बीच नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान रहेगा लागू,

पेट्रोल पंप संचालकों को नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के तहत दिए गए आवश्यक निर्देश,

लोगों को जागरूक करने के लिए 1-6 सितंबर के बीच लगाए जाएंगे बैनर, होल्डिंग व कट आउट।

पीलीभीत-पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाएसंभल-थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम अकरोली में दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासासंभल-बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापाआगरा-यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्तआगरा-गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचासंभल-छेड़छाड़ की शिकायत से आहत होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थलखनऊ-राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर हमलासंभल-संभल में डिवाइडर से टकराने के बाद आईएफटीएम मुरादाबाद के छात्र की मौतसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौतरायबरेली-युवाओ में नहीं थम रहा शस्त्र प्रदर्शन का खुमारलखनऊ-परिवहन विभाग की सख्ती जारीआगरा-आगरा में हुआ बड़ा हादसा, यमुना को निहारते कई लोग यमुना में गिरेसंभल-चंदौसी गणेश चौथ के मेले में झूलों का खतरनाक खेलसंभल-थाना धनारी में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैसंभल-बच्चों के विवाद को लेकर हो रहा था दो पक्षो मे विवादलखनऊ-UP T20 लीग का फाइनल मैच आज,इकाना स्टेडियम पहुंचे सीएम योगीलखनऊ-लखनऊ पारा थाना क्षेत्र LDA की बड़ी कार्यवाहीसिद्धार्थनगर-गिट्टी से लदे लारी ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्करआगरा-आगरा में धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की प्रवचन सभा हुई निरस्तसंभल-थाना गुन्नौर पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है