डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने बेवा से लेकर भड़रिया तक मार्ग का किया शिलान्यास ।
सिद्धार्थ नगर जिले डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेवा में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने बेवा से लेकर भड़रिया तक मार्ग का शिलान्यास किया आपको बता दे यह मार्ग 15 किलोमीटर लम्बा और 10 मीटर चौड़ा बनेगा इसकी लागत 6190.00 लाख से बनेगा इसको एक वर्ष में पूरा करना है सांसद ने बताया कि हमारी सरकार में जो सड़के कभी नहीं बनी थी उसको हमने बनाने का काम किया है चाहे जिसकी सरकार रही हो चाहे जो भी विधायक या सांसद रहे हो उन्होंने कभी नहीं बनाया लेकिन यहां की जनता ने हमको आशीर्वाद दिया है और एक-एक सड़क बनाकर हम उनके आशीर्वाद को पूरा कर रहे हैं और लगातार हमारी सरकार में काम होता रहेगा।
वहीं इसी कार्यक्रम में इनके पार्टी के नेता राम कुमार उर्फ चिंकू यादव द्वारा जिले की बिथरिया और जब जबजौवा काजी पोखरा मार्ग का भी मुद्दा उठाया गया जिसको सांसद ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को नोट कर जल्द इस पर भी काम कराए जाने की बात कही
वही जिले में हो रही चोरी और रात में उड़ रहे ड्रोन पर जब संसद से सवाल किया गया।
तो उनका कहना था मैंने आईजी से बात किया है डीएम और एसपी भी बयान जारी कर रहे हैं उन्होंने बताया है कि इसके बारे में जांच की जा रही है जांच करके कार्रवाई किया जाएगा
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है एक तरफ सरकार ड्रोन उड़ाने को लेकर रोक लगा रही है वही रात में सैकड़ो ड्रोन अलग-अलग गांव में उड़ रहे हैं ग्रामीणों में भय का माहौल है रात-रात भर जाकर लोग अपने गांव की रखवाली कर रहे हैं चोरों द्वारा घरों को निशाना बनाकर चोरी किया जा रहा है अब देखना यह होगा शासन प्रशासन इस पर किस तरीके से लगाम लगा पता है या यह इसी तरीके से जारी रहेगा ।
मंडी समिति की दुकान के सामने नाले का गड्ढा होने की वजह से दुकानदार दुकान बंद कर घर पर बैठा,आसपास के दुकानदारों में रोष की भावना उत्पन्न।
पीलीभीत से बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है जहां ओवर ब्रिज निर्माण करने वाले नेशनल हाईवे के कर्मचारियों के द्वारा जल भराव के बाद बरसाती पानी को निकालने के बाद मंडी समिति की दुकानों के सामने मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं।
जिस वजह से दुकानों के सामने गहरा गड्ढा हो गया है और दुकानदार अपनी दुकान बंद कर आंसू बहा रहा है. दुकानदार पिछले 8 दिनों से अपनी दुकान को बंद किए हुए हैं और जब उसने नेशनल हाईवे के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से दुकानदार से कहा कि मंडी समिति की सचिव ने गद्दा पाटने के लिए मना किया हुआ है।
आसपास के दुकानदारों में रोष की भावना उत्पन्न है।
जनपद के आसाम चौराहा पर पूरनपुर सड़क स्थित राजेंद्र सक्सेना की लगभग 20 साल पुरानी मिठाई की दुकान है जिसके सामने ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है सड़क के दोनों और नालों का निर्माण भी किया जा रहा है।
अभी हाल में ही हुई मूसलाधार बारिश के चलते मंडी और आसपास के इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया जिसके चलते अधिकारियों के निर्देश पर नेशनल हाईवे के कर्मचारियों ने पानी निकासी के लिए नाले से मिट्टी निकलवा कर सड़क किनारे डाल दी।
जिस वजह से पानी तो निकल गया मगर दुकानों के सामने गहरा गड्ढा हो गया और दुकानदार राजेंद्र सक्सेना अपनी लगभग 8 दिनों से दुकान को बंद किए हुए हैं,जिस वजह से परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।
दुकान स्वामी राजेंद्र सक्सेना ने मंडी सचिव के अलावा अधिकारियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है की दुकान के सामने वने गड्ढे को दुरुस्त कराया जाए जिससे दुकान को खोल सकूं।
थाना अमरिया पुलिस ने सब स्टेशन से निर्मणाधीन विद्युत लाइन की तार काटकर चोरी करने वाले पांच शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के द्वारा ढाई कुंतल अल्मुनियम तार,315 बोर दो तमंचा मय कारतूस को बरामद किया गया है।
इसके अलावा पुलिस के द्वारा एक पिकअप, और बलेनो चार पहिया गाड़ी को भी बरामद किया है।
पूरी घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई है उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तार चोरी करने वाले पांच शातिर बिजली के तार चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के पास से ढाई कुंतल बिजली का तार और दो गाड़ियों को बरामद किया गया है।
दो अज्ञात आरोपी फरार हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं।
गिरफ्तार सभी तार चोरों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है।