Saturday, April 19, 2025
Home Blog Page 6

झांसी-पटेल समाज ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह

0

ब्रेकिंग…झांसी

पटेल समाज ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह

झांसी में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति एवं युवा पटेल वाहिनी महानगर झांसी के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं पटेल संदेश पत्रिका का विमोचन
किया गया l झांसी जालौन ललितपुर के एमएलसी रमा आर पी निरंजन ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया अध्यक्षता अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद मुखिया ने की होली मिलन समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में पटेल समाज के लोग उपस्थित होकर धूमधाम से मनाई होली l मुख्य अतिथि ने समिति द्वारा वार्षिक आय व्यय पटेल संदेश पत्रिका का विमोचन किया मुख्य अतिथि रमा आर पी निरंजन ने कहा बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने समाज की एकता पर बोल दिया उन्होंने कहा कि समाज एक है एक रहेगा पटेल संदेश पत्रिका समाज को जागरूक करने एवं समाज को एकत्रित करने में का कार्य करेंगी कालका प्रसाद पटेल ने कहा पटेल समाज के लिए हमेशा सहयोग एवं सेवा करता रहूंगा और पटेल संदेश पत्रिका एवं होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं दी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल को फूल माला पहनकर उज्जवल भविष्य की कामना की l मौके पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख राजकंतेश वर्मा, प्रदीप पटेल सर जी , शिव शंकर पटेल , एल आर पटेल, जितेंद्र पटेल पिपरा, मीनाक्षी आनंद पटेल, हरिहर दादा, दीपेन्द्र पटेल दीपू , किरन पटेल, जानकी प्रसाद मुखिया, महेंद्र पटेल, गुड्डी रानी पटेल, विजय पटेल, छत्रसाल दादा, डॉ पी एल वर्मा, आरपी वर्मा, डॉ प्रताप सिंह, डॉ डीके सचान, डा जी एस चौधरीफूलचंद सचान, पीतांबर पटेल, भूपेन पटेल, बद्री प्रसाद पटेल, हर प्रसाद पटेल, पुष्पेंद्र पटेल भड़ोकर, रामदास पटेल, रामेश्वर पटेल रब्बू, कृपेंद्र पटेल, भूपेंद्र पटेल होंडा, शंभू पटेल प्रधान, कमलेश प्रधान, डा आर के निरंजन सुजान पटेल ललितपुर, सियाराम पटेल, बल्लू पटेल, विजय करण पटेल, भुवनेंद्र पटेल, चरण सिंह पटेल, मूरत सिंह पटेल, गोटी राम निरंजन, नंदकिशोर पटेल, पुष्पेंद्र पटेल गड़बई, राजेश पटेल, डा सचित्र सचान, डॉ मुकुट सिंह निरंजन, डा महीपत, डा सुरेश निरंजन, चरण सिंह पटेल बघेरा, तेज सिंह पटेल, गोविंद पटेल , देवेंद्र पटेल मुकेश सचान,विक्रम पटेल, लोकेंद्रत पतेल, दीपक पटेल, कौशल पटेल, संदीप पटेल, सरदार पटेल आर्मी आदि लोग उपस्थित रहे l मंच संचालन राघवेंद्र पटेल एवं प्रमलेश निरंजन ने किया अंत में आभार सानंद सचान एवं निर्मल पटेल ने व्यक्त किया

शाहजहांपुर-DM ने की नारकोटिक्स के कार्यों की समीक्षा बैठक

0

ब्रेकिंग…. शाहजहांपुर

DM ने की नारकोटिक्स के कार्यों की समीक्षा बैठक

शाहजहांपुर – जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नारकोटिक्स/आबकारी विभाग संबंधित कार्य, सीएम डैशबोर्ड (कानून व्यवस्था) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स एवं आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में बनने एवं बिकने वाली कच्ची अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिचिश्ति करे।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यलय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालयों के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री होने की जानकारी कर कार्यवाही कराएं।

उन्होने मेडिकल स्टरों पर एक्सपायरी दवाई, अवैध दवाई बिक्री पर छापेमारी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी जाएं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, डीआईओएस हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहै।

ललितपुर-व्यक्तियों को आपदा एवं दुर्घटना से बचाव के लिए किया गया जागरूक

0

ब्रेकिंग….ललितपुर

व्यक्तियों को आपदा एवं दुर्घटना से बचाव के लिए किया गया जागरूक।

ललितपुर – तहसील महरौनी सभागार में उप जिलाधिकारी राजबहादुर की अध्यक्षता में एनडीआरएफ टीम गाजियाबाद यूनिट द्वारा फेमेक्स कार्यक्रम के तहत राजस्व टीम को तथा तहसील परिसर से संबंधित व्यक्तियों को आपदा एवं घटना दुर्घटना से बचाव हेतु जानकारी दी गई तथा सीपीआर का सही तरीका बताते हुए जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार महरौनी द्वारा समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं उपस्थित किसान तथा अधिवक्ताओं को उक्त कार्यक्रम व सेशन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि बचाव का सही तरीका आपको पता है, तो आप किसी की भी जान बचा सकते हैं।

अगर सही तरीका का ज्ञान नहीं है तो जान बचाना बहुत मुश्किल होता है।

इसलिए सीपीआर घटना दुर्घटना में देना आना चाहिए, जिससे जीवन की रक्षा हो सकती है।

उक्त कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह द्वारा अग्निकांड एवं गैस रिसाव आदि आपदाओं के संबंध में जानकारी दी गई, तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महरौनी में विद्यार्थियों एवं स्टाफ रसोईया आदि को भी फेमेक्स कार्यक्रम के तहत आपदा से बचाव घटना से बचाव दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

कुशीनगर-यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा

0

ब्रेकिंग…कुशीनगर

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुशीनगर में की पहुंच.

पुलिस लाइन में उतरा राज्यपाल का हेलीकॉप्टर.

पुलिस लाइन से कार से कलेक्ट्रेट पहुंचीं राज्यपाल.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन वितरण.

भूमि पट्टा वितरण करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी प्रस्तावित.

कार्यक्रम रविन्द्र नगर जिला मुख्यालय पर आयोजित.

12:10 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगी राज्यपाल.

नागपुर-महाल इलाके में तनाव का माहौल

0

ब्रेकिंग….नागपुर

महाल इलाके में तनाव का माहौल।

VHP-बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद बवाल।

महाराष्ट्र के नागपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प।

नागपुर के महाल इलाके में 2 गुटों के बीच झड़प।

इलाके में पत्थरबाजी और आगजनी से तनाव।

पत्थरबाजी में कई गाड़ियों को हुआ नुकसान।

सुबह शिवाजी पार्क के पास हुआ था प्रदर्शन।

औरंगजेब की कब्र हटाने की कर रहे थे मांग।

संभल-संभल में होली मिलन के दौरान ग्रामीण आपस में भिड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0

ब्रेकिंग….संभल

संभल में होली मिलन के दौरान ग्रामीण आपस में भिड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

दोनों ओर से हुईं नौक झोंक और गाली गलोंज,

नोकझोंक के दौरान युवक ने लहराये गए तमंचा

तमंचा लहराते वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल,

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी पुलिस की तरफ से नहीं की गई तमंचा लहराने वाले युवक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला का मामला।

ललितपुर-बढ़ाए गए गृहकर के विरोध में उतरे महरौनी बासी

0

ब्रेकिंग….ललितपुर

बढ़ाए गए गृहकर के विरोध में उतरे महरौनी बासी।

एंकरिंग– गृहकर के नाम पर जनता पर डाला गया अतिरिक्त बोझ।

नए गृहकर के द्वारा तोड़ी जायेगी आमजन कि कमर।

महरौनी कि जनता ने गृहकर के विरोध में पैदलमार्च करते हुए गृहकर के विरोध में लगाए नारे।

एक तरफ रोजगार से त्रस्त जनपद बासी ऊपर से बढ़ते यह कर आखिर कैसे जीपन यापन करे जनता।

नया गृहकर आमजन कि कमर तोड़ने का करेगा काम।

संभल-शाही जामा मस्जिद पर ASI की कार्रवाई पर वकील जफर अली का बयान

0

ब्रेकिंग….संभल

शाही जामा मस्जिद पर ASI की कार्रवाई पर वकील जफर अली का बयान,

ASI ने मस्जिद के बाहरी हिस्से की नाप-जोख की – जफर अली,

अब उच्च अधिकारियों से अप्रूवल लिया जाएगा – जफर अली,

होली से पहले अप्रूवल मिलना मुश्किल, बाद में होगी पुताई,

ASI की टीम मेल के जरिए अप्रूवल लेगी,

ASI की कार्रवाई पर स्थानीय लोगों की नजर,

संभल कोतवाली क्षेत्र की शाही जामा मस्जिद का मामला।

हमीरपुर-हमीरपुर की जिटकरी खदान 25/18 व 25/3 में मौरंग के अवैध खनन का खेल जारी

0

ब्रेकिंग….हमीरपुर

हमीरपुर की जिटकरी खदान 25/18 व 25/3 में मौरंग के अवैध खनन का खेल जारी,

👉सरकारी नियम नीतियों को ताक में रखकर धडल्ले से अवैध खनन जारी,

👉नदी की जलधारा से छेडछाड कर प्रतिबंधित मशीनों से निकाली जा रही मौरंग,

👉दर्जनों प्रतिबंधित मशीने नदी का सीना छलनी करने में लगी,

👉पैसा पावर और सिस्टम की दम पर खनन कारोबारी दबंगई से करा रहा अवैध खनन

👉रात होते ही होने लगता है अवैध खनन लोगों की जमीन पर अवैध तरीके से निकाले जाते ट्रक

👉प्रतिबंधित मशीनों के जरिए नदी में बडे बडे गड्ढे खोदे गए,जलीय जीवों को मौत की कगार तक पहुंचा रहा खनन कारोबारी,

👉सरीला क्षेत्र के जिटकरी में संचालित 25/18 व 25/3 मौरंग खदान का मामला…।।

सीतापुर-बदमाशों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रधान को मारी पांच गोलियां

0

ब्रेकिंग…..सीतापुर

बदमाशों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रधान को मारी पांच गोलियां,

सीतापुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

बदमाशों द्वारा लगातार गोलीकांड की घटनाओं को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है।

न्यायालय के अधिवक्ता शमीम कौशर सिद्दीकी के मुंशी और पूर्व प्रधान गोपी यादव पर बदमाशों ने सोमवार को जानलेवा हमला कर दिया।

घर जाते समय रास्ते में घात लगाकर बदमाशों ने उन पर पांच गोलियां दागीं।

घटना थाना रामकोट क्षेत्र के बरगदिया गांव के पास हुई।

गंभीर रूप से घायल गोपी यादव को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने इस हमले के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया है।

उनका आरोप है कि मौजूदा प्रधान ने हमले को अंजाम दिलाया।

इससे पहले भी गोपी यादव पर कई बार हमले हो चुके हैं।

परिजनों का कहना है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री और डीजीपी तक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

आगरा-नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा उतरा सड़को परहमीरपुर-नीला ड्रम अब बना गिफ्ट, नवदम्पति को दोस्तों ने शादी के दौरान गिफ्ट मे दिया नीला ड्रमसंभल-इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से पढ़ाते मिले गुरुजी, स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवारसंभल-संभल हिंसा से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारसंभल-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा नकली मोबिल फैक्ट्री पर छापासंभल-सरकारी अभिलेख तैयार करने बालों को फर्जी पोर्टल बना कर देने बाला आरोपी गिरफ्तारसंभल-संभल मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयानसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसासंभल-साप्ताहिक श्री राम कथा का भव्य आयोजन का शुभारम्भसंभल-बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती" के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजनसंभल-संभल में डीएम के निर्देश पर नोडल ने 19 अवैध क्लीनिकों को किया सीलसंभल-मुरादाबाद जिले की SOG ने नगर में मारा छापासंभल-संभल हिंसा के बाद पहली बार हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रासंभल-संभल का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से सुर्खियों मेंआगरा-आगामी 12 अप्रैल को घड़ी रामी में होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन में अलर्टसंभल-राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापनसंभल-संभल में शाही जामा मस्जिद का नाम बदलकर 'जुमा मस्जिद' किया गयासंभल-संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बयान दर्ज कराएसंभल-PWD का ठेकेदार शराफत अली का खेलसंभल-संभल में अश्लील वीडियो एडिट कर व्यापारी से ठगी