ब्रेकिंग….सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने बेवा से लेकर भड़रिया तक मार्ग का किया शिलान्यास ।
सिद्धार्थ नगर जिले डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेवा में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने बेवा से लेकर भड़रिया तक मार्ग का शिलान्यास किया आपको बता दे यह मार्ग 15 किलोमीटर लम्बा और 10 मीटर चौड़ा बनेगा इसकी लागत 6190.00 लाख से बनेगा इसको एक वर्ष में पूरा करना है
सांसद ने बताया कि हमारी सरकार में जो सड़के कभी नहीं बनी थी उसको हमने बनाने का काम किया है चाहे जिसकी सरकार रही हो चाहे जो भी विधायक या सांसद रहे हो उन्होंने कभी नहीं बनाया
लेकिन यहां की जनता ने हमको आशीर्वाद दिया है और एक-एक सड़क बनाकर हम उनके आशीर्वाद को पूरा कर रहे हैं
और लगातार हमारी सरकार में काम होता रहेगा।
वहीं इसी कार्यक्रम में इनके पार्टी के
नेता राम कुमार उर्फ चिंकू यादव द्वारा जिले की बिथरिया और जब जबजौवा काजी पोखरा मार्ग का भी मुद्दा उठाया गया जिसको सांसद ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को नोट कर जल्द इस पर भी काम कराए जाने की बात कही
वही जिले में हो रही चोरी और रात में उड़ रहे ड्रोन पर जब संसद से सवाल किया गया।
तो उनका कहना था मैंने आईजी से बात किया है डीएम और एसपी भी बयान जारी कर रहे हैं उन्होंने बताया है कि इसके बारे में जांच की जा रही है जांच करके कार्रवाई किया जाएगा
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है एक तरफ सरकार ड्रोन उड़ाने को लेकर रोक लगा रही है वही रात में सैकड़ो ड्रोन अलग-अलग गांव में उड़ रहे हैं ग्रामीणों में भय का माहौल है रात-रात भर जाकर लोग अपने गांव की रखवाली कर रहे हैं चोरों द्वारा घरों को निशाना बनाकर चोरी किया जा रहा है
अब देखना यह होगा शासन प्रशासन इस पर किस तरीके से लगाम लगा पता है या यह इसी तरीके से जारी रहेगा ।
