Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 45

संभल-संभल मे खेत की जुताई करते समय रोटावेटर की चपेट मे आया मासूम

0

ब्रेकिंग…संभल

संभल मे खेत की जुताई करते समय रोटावेटर की चपेट मे आया मासूम.

छ:बर्षीय मासूम के रोटावेटर की चपेट मे आने से हुए टुकडे.

रोटावेटर से मासूम के शव के टुकडों को परिजनों निकाला बाहर,

दर्दनाक मौत से खेत मे मचा कोहराम,

जुनाबई थाना क्षेत्र के खेड़ामानी गांव के जंगल का मामला।

संभल-मिनी बैंक संचालक से साढे तीन लाख की लूट

0

ब्रेकिंग संभल

मिनी बैंक संचालक से साढे तीन लाख की लूट,

तीन बाइक सवार बदमाश मिनी बैक संचालक की बाइक के आगे लगाकर रूपयों से भरा बैग लूट कर फरार,

घटना स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को मिली संदिग्ध पड़ी हुई बाइक,

पीड़ित दो बैंकों के मिनी बैंक संचालित करता है गांव में,

मिनी बैंक बंद कर पीड़ित लौट रहा था घर वापस,

लाखों की लूट से पुलिस में मचा हड़कंप उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे,

पुलिस लूट की घटना मान रहीं संदिग्ध,

थाना केला देवी क्षेत्र के गांव सौधन के निकट का मामला।

पीलीभीत-जनपद में थाना जहानाबाद क्षेत्र के अपसरिया नदी में 19 वर्षीय युवती डूबी

0

ब्रेकिंग….पीलीभीत

जनपद में थाना जहानाबाद क्षेत्र के अपसरिया नदी में 19 वर्षीय युवती डूबी।

नदी में डूबी युवती को बचाने के लिए गांव का ही शिवम गंगवार नामक युवक नदी में कूदा।

नदी में पानी अधिक होने के कारण युग की पानी में वही वहीं युवक सकुशल बचा।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।

खमरिया पुल में अक्रिय धाम के पास रेलवे लाइन पुल से अप्सरा नदी में थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कुकड़ी खेड़ा के रहने वाले तुफैल अहमद पुत्र खलील अहमद की 19 वर्षीय नेहा नामक युवती डूब गई।
सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

युवती वहां कैसे पहुंची इस संबंध में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

नदी में डूबी युवती को तलाश किए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

बहीं आपको बताना बेहद आवश्यक है थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कुकड़ी खेड़ा के रहने तुफैल अहमद पुत्र खलील अहमद ने गांव रहने वाले शिवम गंगवार पुत्र धर्मेंद्र गंगवार के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करते हुए नदी में डूबी बेटी को बरामद करने की मांग की है।

पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है

पीलीभीत जनपद में कोतवाली जहानाबाद की शाही चौकी क्षेत्र के बरेली पीलीभीत हाईवे पर खमरिया रेलवे पुल का मामला।

संभल-संभल में नशे के आदी व्यक्ति ने यात्री प्रतीक्षालय मे लगाई फांसी

0

ब्रेकिंग संभल

संभल में नशे के आदी व्यक्ति ने यात्री प्रतीक्षालय मे लगाई फांसी,

मृतक के नहीं था कोई भी परिवार सदस्य,

मृतक द्वारा अपनी सारी सम्पत्ति बेच कर उड़ाई जा चुकी नशे के शौक मे,

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेजा,

थाना एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के गांव भवालपुर स्टेण्ड का मामला।

संभल-नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है

0

ब्रेकिंग…संभल

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है,

जहां पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

यह घटना संभल के थाना नख़ासा क्षेत्र की बताई जा रही है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

ऐसे मामलों में पुलिस पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर देती है।

आगरा-पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आई कार में लगी आग

0

ब्रेकिंग….आगरा

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आई कार में लगी आग,

कार में परिवार था मौजूद, कूद कर बची जान,

पंप कर्मचारियों ने दिखाई तत्परता, अग्नि शामक यंत्र से आग पर पाया काबू,

कार में लगने के दौरान पेट्रोल पर खाली हो रहा था पेट्रोल का टैंकर,

पंप कर्मचारियों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टला,

बालूगंज स्थित HP पेट्रोल की घटना।

हमीरपुर-सड़क को लेकर कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों का प्रदर्शन

0

ब्रेकिंग…..हमीरपुर

सड़क को लेकर कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों का प्रदर्शन,

=================
यूपी के हमीरपुर जिले के खैर ग्राम पंचायत के क्योटरा डेरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है उनके गांव के मुख्य मार्ग की सड़क आजादी के बाद से आज तक नहीं बनाई गई।

जिस कारण वर्षा के दिनों में ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

गांव आज भी मूलभूत सुविधा सड़क से वंचित है।

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं सहित सैकड़ो ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

मौदहा तहसील में पढ़ने वाले खैर ग्राम पंचायत के क्योटरा डेरा के ग्रामीण गांव की महिलाओं के साथ एकत्रित होकर गांव में मुख्य सड़क पक्की बनवा जाने को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

जहां पर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर गांव के मुख्य मार्ग की सड़क को बनवाए जाने की मांग रखी है।

ग्रामीणों ने बताया गांव में आज तक की सड़क नहीं बनाई गई बारिश के समय में गांव का यह मुख्य कच्चा मार्ग दलदल में बदल जाता है।

कोई गाड़ी इस रास्ते से होकर नहीं निकाल पाती जिस कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

रास्ता खराब होने के कारण एंबुलेंस ना आने से बीमारी के दौरान एक बड़ी समस्या होती है।

आगरा-प्राचीन कुएं में अचानक से गिरा सांड

0

ब्रेकिंग…आगरा

प्राचीन कुएं में अचानक से गिरा सांड।।

जानकारी होते ही ग्रामीण हुए एकत्रित।।

सांड को गहरे कुएं से निकालने के लिए चलाया रेस्क्यू।।

खाट को रस्सियों से बांध ग्रामीण उतरा कुएं में ।।

कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सांड को कुएं से निकाला बाहर।।

ग्रामीणों द्वारा किए गए सांड के रेस्क्यू का वीडियो हो रहा वायरल।।

थाना अछनेरा के गांव हंसेला का पूरा मामला।।

हमीरपुर-स्वतंत्र देव सिंह बोले यूपी मे बाढ़ जैसे हालात नहीं,यमुना बेतवा का निरिक्षण कर कहा सरकार सतर्क

0

ब्रेकिंग….हमीरपुर

स्वतंत्र देव सिंह बोले यूपी मे बाढ़ जैसे हालात नहीं,यमुना बेतवा का निरिक्षण कर कहा सरकार सतर्क,

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हमीरपुर का दौरा किया।

उन्होंने यमुना और बेतवा नदियों से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है,मंत्री ने मेरापुर और रमेडी डंडा गांवों का दौरा किया।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ़ की स्थिति में हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने बताया कि गंगा में जलस्तर बढ़ा है।

यह स्थिति एक-दो दिन में सामान्य हो जाएगी,स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को नदियों के जलस्तर की निगरानी के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यमुना और बेतवा नदियां खतरे के निशान से नीचे हैं।

फिर भी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

इस दौरान सदर विधायक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

निरीक्षण के बाद मंत्री बांदा होते हुए चित्रकूट के लिए रवाना हुए।

आगरा-गोली मारकर घायल करने वाले अभियुक्त की पुलिस के साथ मुठभेड़

0

ब्रेकिंग…आगरा

गोली मारकर घायल करने वाले अभियुक्त की पुलिस के साथ मुठभेड़,

चेकिंग के दौरान अभियुक्त तुषार को पुलिस ने किया था रोकने का प्रयास,

तुषार ने भागते समय पुलिस पर किया फायर,

जवाबी फायरिंग में तुषार के पैर में लगी गोली,अन्य साथी भागने ने हुए सफल,

14 जुलाई को छोटू दिवाकर के मारी थी गोली,

अन्य दो साथी भागने में हुए सफल,पुलिस गिरफ्तार करने जुटी,

आगरा थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का मामला।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास