ब्रेकिंग….पीलीभीत
जनपद में थाना जहानाबाद क्षेत्र के अपसरिया नदी में 19 वर्षीय युवती डूबी।
नदी में डूबी युवती को बचाने के लिए गांव का ही शिवम गंगवार नामक युवक नदी में कूदा।
नदी में पानी अधिक होने के कारण युग की पानी में वही वहीं युवक सकुशल बचा।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
खमरिया पुल में अक्रिय धाम के पास रेलवे लाइन पुल से अप्सरा नदी में थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कुकड़ी खेड़ा के रहने वाले तुफैल अहमद पुत्र खलील अहमद की 19 वर्षीय नेहा नामक युवती डूब गई।
सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
युवती वहां कैसे पहुंची इस संबंध में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
नदी में डूबी युवती को तलाश किए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बहीं आपको बताना बेहद आवश्यक है थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कुकड़ी खेड़ा के रहने तुफैल अहमद पुत्र खलील अहमद ने गांव रहने वाले शिवम गंगवार पुत्र धर्मेंद्र गंगवार के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करते हुए नदी में डूबी बेटी को बरामद करने की मांग की है।
पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है
पीलीभीत जनपद में कोतवाली जहानाबाद की शाही चौकी क्षेत्र के बरेली पीलीभीत हाईवे पर खमरिया रेलवे पुल का मामला।
