Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 46

आगरा-नहीं थम रहा महाराष्ट्र में हिंदी मराठी विवाद

0

ब्रेकिंग…आगरा

नहीं थम रहा महाराष्ट्र में हिंदी मराठी विवाद,

आगरा में शिवसेना शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का फूंका पुतला,

प्रदर्शनकारियों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के फोटो पर पोती कालिख,

भाषा को राजनीतिक बनाकर सत्ता में वापसी चाहते है दोनों/शिवसेना,

बाला साहब के सपनों को चूर कर रहे उद्धव और राज ठाकरे,

उत्तर भारतीयों को किस आधार पर बना रहे निशाना,

क्या हिंदुस्तान में हिंदी बोलना है गुनाह,जो हिंदी भाषियों के साथ कर रहे मारपीट।

आगरा-युवक की करंट से मौत का सीसीटीवी वायरल

0

ब्रेकिंग….आगरा

युवक की करंट से मौत का सीसीटीवी वायरल।

पानी में गिरते ही लगा था करंट, तड़प तड़प कर हुई थी मौत।

मदद को मांगता रहा भीख, बचाने की कोशिशें रही थी नाकाम।

करंट से छात्र की मृत्यु पर टोरंट के खिलाफ केस दर्ज।

मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई में जुटी पुलिस।

तीन दिन पहले जलभराव के बीच निकलते समय लगा था करंट।

इंद्रपुरी न्यू आगरा निवासी 21 वर्षीय प्रकाश की हुई थी करंट से मौत।

राया, मथुरा का प्रकाश आगरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी।

शनिवार दोपहर लाइब्रेरी को जलभराव के बीच से निकलते समय लग था करंट।

हादसे के एक घंटे बाद काटी गई थी बिजली।

घटना के तीन दिन बाद मौत का सीसीटीवी आया सामने, केस दर्ज जांच शुरू।

थाना न्यू आगरा के इंद्रपुरी में हुई थी घटना।

मथुरा-नागिन ने लिया नाग की मौत का बदला, तीन लोगों को डसा, एक की हुई मौत, दो की हालत गंभीर, गांव में डर का माहौल

0

ब्रेकिंग….मथुरा

नागिन ने लिया नाग की मौत का बदला, तीन लोगों को डसा, एक की हुई मौत, दो की हालत गंभीर, गांव में डर का माहौल

मथुरा – सिहोरा में नागिन ने लिया अपने नाग का बदला, कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने नाग की लाठियां से मार उतारा था मौत के घाट, नागिन के काटने से एक युवक की हुई मौत दो की हालत गंभीर,

मथुरा जनपद महावन के गांव सिहोरा में एक नागिन, नाग की मृत्यु का बदला ले रही है।

नागिन ने तीन लोगों को डस लिया, जिनमें एक 35 वर्षीय युवक मनोज की मृत्यु हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये घटना तीन दिनों के अंदर हुई है।

बायगीरों ने आकर नागिन को पकड़ लिया है लेकिन इसकी दहशत पूरे गांव में फैल गई है।

गांव सिहोरा निवासी मनोज की पत्नी दुर्गेश के पिछले महीने बेटी हुई थी दो जुलाई को उसका नामकरण संस्कार हुआ था उस दिन दुर्गेश का भाई सचिन निवासी छौंक जनपद हाथरस आया था नामकरण के दिन मनोज के घर में नाग (सांप) दिखाई दिया सचिन ने लाठी से उसे मार दिया दूसरे दिन सचिन अपने गांव चला गया चार दिन बाद घर के अंदर काले रंग की नागिन दिखाई दी उसे देखते ही घर के अंदर खलबली मच गई शोरगुल से नागिन घर के अंदर ही छिप गयी नागिन घर से बाहर भी लोगों ने इधर उधर घूमते हुए देखा लेकिन लोगों ने नजर अंदाज कर दिया।

बुधवार की रात मनोज अपने पत्नी बच्चों के साथ घर के अन्दर सो रहे थे गुरुवार सुबह चार बजे नागिन ने मनोज को डस लिया उसे जाते हुए मनोज ने देखा तो उसके होश उड़ गए चीख-पुकार मच गई दिन निकलने तक झाड़ फूंक करने के लिए बायगीर आएं उन्होंने झाड़े लगाएं मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी ग्रामीण स्वजन निजी अस्पताल ले गए वहां डाक्टर ने जयपुर ले जाने की सलाह दी रास्ते में मनोज ने दम तोड दिया यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

शनिवार को मनोज के जीजा दिनेश निवासी भदनवारा मनु के घर शोक व्यक्त कराने आएं थे परिवार वालों ने उन्हें रोक लिया शनिवार की रात दिनेश एवं मनोज का बड़ा भाई पप्पू एक कमरे में एक ही बैड पर सो रहे थे रात लगभग बारह बजे नागिन आयी दोनों के बीच में खड़ी हो गई कुछ देर बाद दोनों को डस लिया नागिन के डसते ही घर के अंदर हड़कंप मच गया गांव में खबर आग की तरह फैल गई ग्रामीण एकत्रित हो गए बायगीरों को बुलाया गया घर के अंदर नागिन को बायगीरों ने पकड़ कर एक डिब्बे में बंद कर दिया लगभग चार घंटे झाड़ फूंक की गई थाली बजाई गई,मृतक के भाई राजू का कहना है कि दोनों लोग ठीक हैं उन्हें अब अस्पताल भेजा गया है।

सांप के काटने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में मरीज को ले जाना चाहिए मरीज के एंटीविनिन इन्जेक्शन लगाया जाता है यह इंजेक्शन चार एंटी स्नेक वेनम का मिश्रण है वे सांप के ज़हर से जुड़कर काम करता है और शरीर पर उसके नुकसानदायक प्रभाव को नष्ट कर देता है।

एटा-डग्गेमारी को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे व ईंट पत्थर

0

ब्रेकिंग…एटा

डग्गेमारी को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे व ईंट पत्थर।

खबर जनपद एटा से है जहाँ जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नदराला में टेंपो पर सवारी बैठाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ।

बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे।

घटना में एक पक्ष के चांद बाबू व किस्मत तारा घायल हुए, जिन्हें अलीगंज सीएचसी ले जाया गया।

पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घायल चांद बाबू ने बताया कि उसका बेटा सवारी लेकर अलीगंज गया था, तभी विपक्षी गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की।

लौटने पर आरोपियों ने उल्टा आरोप लगाते हुए घर पर हमला कर दिया और मारपीट व पथराव किया।

थाना प्रभारी किशोरी लाल मीणा ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ है।

एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं।

मेडिकल परीक्षण कराया गया है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आगरा-पुलिस ने अगले दिन में डबल मर्डर का किया खुलासा

0

ब्रेकिंग…आगरा

पुलिस ने अगले दिन में डबल मर्डर का किया खुलासा।

बड़े भाई ने छोटे भाई और उसके साथी को उतरा मौत के घाट।

लंबे समय से संपत्ति को लेकर चल आ रहा था विवाद।

विवाद को खत्म करने के लिए गांव में कई हो चुकी थी पंचायत।

पंचायत के फैसले से नाखुश था बड़ा भाई अजयपाल।

आगरा पुलिस ने अजयपाल सहित उसके तीन साथियों को किया गिरफ्तार।

एसपी वेस्ट अतुल शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए सर्विलांस और sog टीम को इनाम देने की घोषणा की।

थाना किरावली का मामला।

संभल-बहजोई महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में एक पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

ब्रेकिंग…संभल

बहजोई महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में एक पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्वयंसेवियों को पौधे वितरित किए गए ताकि वे पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण रोकने के महत्व को समझ सकें और पेड़-पौधों के प्रति जागरूक हो सकें।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

– *पौध वितरण*: महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्वयंसेवियों को पौधे वितरित किए गए ताकि वे उनका ध्यान रख सकें और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकें।

– *पर्यावरण सुरक्षा*: कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण रोकने के महत्व को समझाना था ताकि विद्यार्थी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें।

– *पौधों की देखभाल*: महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल करने और उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानने का आह्वान किया।

*महाविद्यालय की पहल:*

– *राष्ट्रीय सेवा योजना*: महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा हो सके।

– *पर्यावरण जागरूकता*: कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था ताकि वे पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान दे सकें।

*कार्यक्रम में उपस्थित लोग:*

– *महाविद्यालय स्टाफ*: कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

– *नोडल अधिकारी*: महाविद्यालय के वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी नेमपाल सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित थे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा हुई और वे पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित हुए।

संभल-दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया

0

ब्रेकिंग…संभल

दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

रजपुरा थाना क्षेत्र में 2017 में एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने प्रभावी पैरवी की और दोषी पाए गए दो अभियुक्तों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

यह मामला 2017 में दर्ज किया गया था और एडीजे/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) संभल ने अभियुक्तों को दोषी पाया।

*मामले की जानकारी:*

– *दुष्कर्म का मामला*: 22 सितंबर 2017 को रजपुरा थाना पर एक महिला ने तहरीर दी कि अभियुक्तों ने उसके घर में उसके साथ दुष्कर्म किया।

– *अभियोग पंजीकरण*: पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया और जांच शुरू की।

– *पुलिस की प्रभावी पैरवी*: पुलिस ने इस मामले में प्रभावी पैरवी की और अभियुक्तों के खिलाफ मजबूत सबूत पेश किए।

*न्यायालय का फैसला:*

– *दोष सिद्ध*: न्यायालय ने अभियुक्तों को दोष सिद्ध पाया और उन्हें सजा सुनाई।

– *सजा*: प्रत्येक अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

– *पॉक्सो एक्ट*: इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत सजा दी गई है, जो बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए विशेष प्रावधान करता है।

*पुलिस की कार्रवाई:*

– *पुलिस की जांच*: पुलिस ने इस मामले में जांच की और अभियुक्तों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए।

– *गवाहों के बयान*: पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज किए और उन्हें न्यायालय में पेश किया।

– *अभियुक्तों की गिरफ्तारी*: पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया।

इस मामले में पुलिस की प्रभावी पैरवी और न्यायालय के फैसले से पीड़ित महिला को न्याय मिला है।

संभल-सड़क हादसे मे बारात ले जाते समय दूल्हा सहित आठ लोगों के मरने का मामला

0

ब्रेकिंग संभल

सड़क हादसे मे बारात ले जाते समय दूल्हा सहित आठ लोगों के मरने का मामला….

सपा डेलिगेशन पहुंचा मृतकों के घर,

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर डेलिगेशन पहुंचा सांत्वना देने मृतकों के घर,

सपा डेलिगेशन मे सपा के कई सांसद और विधायक शामिल,

मृतकों को डेलिगेशन ने की पुष्पांजलि अर्पित,

परिजनों से बातचीत कर रहे सपा नेता हर संभव मदद का दे रहे भरोसा,

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंद पुर का मामला।

संभल-महक और परी और दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मिडिया के सामने किया पेश

0

ब्रेकिंग संभल

महक और परी और दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मिडिया के सामने किया पेश,

सभी तीनों युवतियों और एक युवक पर अश्लीलता फैलाने का आरोप,

गिरफ्तार आरोपी अश्लील भाषा की वीडियो बना कर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर करते थे डाऊनलोड,

ग्रामीणों की शिकायत पर केस दर्ज कर किया गिरफ्तार,

एसपी ने पूरी घटना का किया खुलासा सभी तीनों युवतियों और एक युवक को भेजा गया जेल,

थाना असमोली क्षेत्र का मामला।

संभल-जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दूल्हा सूरज समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी

0

ब्रेकिंग…संभल

जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दूल्हा सूरज समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

अब सपा डेलिगेशन पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देने पहुंचेगा।

सपा के वरिष्ठ नेता इस डेलिगेशन में शामिल होंगे और हरगोविंदपुर गांव जाकर परिवारों को ढांढस बंधाएंगे।

*हादसे की जानकारी:*

– *दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत*: जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से टकरा गई, जिसमें दूल्हा सूरज समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

– *बारात ले जाते समय हुआ हादसा*: दूल्हा सूरज अपनी बारात लेकर बदायूं के सिरसौल गांव जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

– *पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक*: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने की बात कही है।

*सपा डेलिगेशन की पहल:*

– *परिजनों से मुलाकात*: सपा डेलिगेशन पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देगा और इस दुख की घड़ी में साथ खड़े होने का आश्वासन देगा।

– *वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति*: सपा के वरिष्ठ नेता इस डेलिगेशन में शामिल होंगे और परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास