नागिन ने लिया नाग की मौत का बदला, तीन लोगों को डसा, एक की हुई मौत, दो की हालत गंभीर, गांव में डर का माहौल
मथुरा – सिहोरा में नागिन ने लिया अपने नाग का बदला, कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने नाग की लाठियां से मार उतारा था मौत के घाट, नागिन के काटने से एक युवक की हुई मौत दो की हालत गंभीर,
मथुरा जनपद महावन के गांव सिहोरा में एक नागिन, नाग की मृत्यु का बदला ले रही है।
नागिन ने तीन लोगों को डस लिया, जिनमें एक 35 वर्षीय युवक मनोज की मृत्यु हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये घटना तीन दिनों के अंदर हुई है।
बायगीरों ने आकर नागिन को पकड़ लिया है लेकिन इसकी दहशत पूरे गांव में फैल गई है।
गांव सिहोरा निवासी मनोज की पत्नी दुर्गेश के पिछले महीने बेटी हुई थी दो जुलाई को उसका नामकरण संस्कार हुआ था उस दिन दुर्गेश का भाई सचिन निवासी छौंक जनपद हाथरस आया था नामकरण के दिन मनोज के घर में नाग (सांप) दिखाई दिया सचिन ने लाठी से उसे मार दिया दूसरे दिन सचिन अपने गांव चला गया चार दिन बाद घर के अंदर काले रंग की नागिन दिखाई दी उसे देखते ही घर के अंदर खलबली मच गई शोरगुल से नागिन घर के अंदर ही छिप गयी नागिन घर से बाहर भी लोगों ने इधर उधर घूमते हुए देखा लेकिन लोगों ने नजर अंदाज कर दिया।
बुधवार की रात मनोज अपने पत्नी बच्चों के साथ घर के अन्दर सो रहे थे गुरुवार सुबह चार बजे नागिन ने मनोज को डस लिया उसे जाते हुए मनोज ने देखा तो उसके होश उड़ गए चीख-पुकार मच गई दिन निकलने तक झाड़ फूंक करने के लिए बायगीर आएं उन्होंने झाड़े लगाएं मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी ग्रामीण स्वजन निजी अस्पताल ले गए वहां डाक्टर ने जयपुर ले जाने की सलाह दी रास्ते में मनोज ने दम तोड दिया यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
शनिवार को मनोज के जीजा दिनेश निवासी भदनवारा मनु के घर शोक व्यक्त कराने आएं थे परिवार वालों ने उन्हें रोक लिया शनिवार की रात दिनेश एवं मनोज का बड़ा भाई पप्पू एक कमरे में एक ही बैड पर सो रहे थे रात लगभग बारह बजे नागिन आयी दोनों के बीच में खड़ी हो गई कुछ देर बाद दोनों को डस लिया नागिन के डसते ही घर के अंदर हड़कंप मच गया गांव में खबर आग की तरह फैल गई ग्रामीण एकत्रित हो गए बायगीरों को बुलाया गया घर के अंदर नागिन को बायगीरों ने पकड़ कर एक डिब्बे में बंद कर दिया लगभग चार घंटे झाड़ फूंक की गई थाली बजाई गई,मृतक के भाई राजू का कहना है कि दोनों लोग ठीक हैं उन्हें अब अस्पताल भेजा गया है।
सांप के काटने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में मरीज को ले जाना चाहिए मरीज के एंटीविनिन इन्जेक्शन लगाया जाता है यह इंजेक्शन चार एंटी स्नेक वेनम का मिश्रण है वे सांप के ज़हर से जुड़कर काम करता है और शरीर पर उसके नुकसानदायक प्रभाव को नष्ट कर देता है।
बहजोई महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में एक पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्वयंसेवियों को पौधे वितरित किए गए ताकि वे पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण रोकने के महत्व को समझ सकें और पेड़-पौधों के प्रति जागरूक हो सकें।
*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*
– *पौध वितरण*: महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्वयंसेवियों को पौधे वितरित किए गए ताकि वे उनका ध्यान रख सकें और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकें।
– *पर्यावरण सुरक्षा*: कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण रोकने के महत्व को समझाना था ताकि विद्यार्थी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें।
– *पौधों की देखभाल*: महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल करने और उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानने का आह्वान किया।
*महाविद्यालय की पहल:*
– *राष्ट्रीय सेवा योजना*: महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा हो सके।
– *पर्यावरण जागरूकता*: कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था ताकि वे पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान दे सकें।
*कार्यक्रम में उपस्थित लोग:*
– *महाविद्यालय स्टाफ*: कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
– *नोडल अधिकारी*: महाविद्यालय के वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी नेमपाल सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित थे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा हुई और वे पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित हुए।
दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
रजपुरा थाना क्षेत्र में 2017 में एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने प्रभावी पैरवी की और दोषी पाए गए दो अभियुक्तों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
यह मामला 2017 में दर्ज किया गया था और एडीजे/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) संभल ने अभियुक्तों को दोषी पाया।
*मामले की जानकारी:*
– *दुष्कर्म का मामला*: 22 सितंबर 2017 को रजपुरा थाना पर एक महिला ने तहरीर दी कि अभियुक्तों ने उसके घर में उसके साथ दुष्कर्म किया।
– *अभियोग पंजीकरण*: पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया और जांच शुरू की।
– *पुलिस की प्रभावी पैरवी*: पुलिस ने इस मामले में प्रभावी पैरवी की और अभियुक्तों के खिलाफ मजबूत सबूत पेश किए।
*न्यायालय का फैसला:*
– *दोष सिद्ध*: न्यायालय ने अभियुक्तों को दोष सिद्ध पाया और उन्हें सजा सुनाई।
– *सजा*: प्रत्येक अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
– *पॉक्सो एक्ट*: इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत सजा दी गई है, जो बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए विशेष प्रावधान करता है।
*पुलिस की कार्रवाई:*
– *पुलिस की जांच*: पुलिस ने इस मामले में जांच की और अभियुक्तों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए।
– *गवाहों के बयान*: पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज किए और उन्हें न्यायालय में पेश किया।
– *अभियुक्तों की गिरफ्तारी*: पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया।
इस मामले में पुलिस की प्रभावी पैरवी और न्यायालय के फैसले से पीड़ित महिला को न्याय मिला है।
जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दूल्हा सूरज समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।
अब सपा डेलिगेशन पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देने पहुंचेगा।
सपा के वरिष्ठ नेता इस डेलिगेशन में शामिल होंगे और हरगोविंदपुर गांव जाकर परिवारों को ढांढस बंधाएंगे।
*हादसे की जानकारी:*
– *दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत*: जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से टकरा गई, जिसमें दूल्हा सूरज समेत आठ लोगों की मौत हो गई।
– *बारात ले जाते समय हुआ हादसा*: दूल्हा सूरज अपनी बारात लेकर बदायूं के सिरसौल गांव जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
– *पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक*: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने की बात कही है।
*सपा डेलिगेशन की पहल:*
– *परिजनों से मुलाकात*: सपा डेलिगेशन पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देगा और इस दुख की घड़ी में साथ खड़े होने का आश्वासन देगा।
– *वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति*: सपा के वरिष्ठ नेता इस डेलिगेशन में शामिल होंगे और परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे