ब्रेकिंग संभल
मिनी बैंक संचालक से साढे तीन लाख की लूट,
तीन बाइक सवार बदमाश मिनी बैक संचालक की बाइक के आगे लगाकर रूपयों से भरा बैग लूट कर फरार,
घटना स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को मिली संदिग्ध पड़ी हुई बाइक,
पीड़ित दो बैंकों के मिनी बैंक संचालित करता है गांव में,
मिनी बैंक बंद कर पीड़ित लौट रहा था घर वापस,
लाखों की लूट से पुलिस में मचा हड़कंप उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे,
पुलिस लूट की घटना मान रहीं संदिग्ध,
थाना केला देवी क्षेत्र के गांव सौधन के निकट का मामला।
