Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 44

संभल-जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई

0

ब्रेकिंग….संभल

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

*बैठक के मुख्य बिंदु:*

– *सड़क सुरक्षा*: जिलाधिकारी ने रोड सेफ्टी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

– *पेयजल पाइपलाइन*: जल निगम ग्रामीण द्वारा पेयजल पाइपलाइन के लिए काटे गए मार्गों को पुनर्स्थापित कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

– *मार्गों के किनारे खड़े वाहन*: मार्गों के किनारे खड़े होने वाले वाहनों के चालान आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

*राष्ट्रीय राजमार्ग और डिवाइडर:*

– *डिवाइडर पर कार्यवाही*: राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और कहा गया कि डिवाइडर पर उपले पाथ कर रखने वालों पर कार्यवाही की जाए।

– *एनएच हाईवे के कार्य*: जिलाधिकारी ने एनएच हाईवे के कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि कार्य की प्रगति बढ़ाई जाए।

*अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:*

– *चेकिंग अभियान*: एआरटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त रूप से मार्गों के किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध एक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

– *स्कूल वाहन की फिटनेस*: जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में स्कूल वाहन की फिटनेस को चेक किया जाए।

– *गुड सेमेरिटन योजना*: गुड सेमेरिटन योजना के अंतर्गत अच्छा कार्य किया जा रहा है, जिस पर भी चर्चा की गई।

*सम्बंधित अधिकारीयों की उपस्थिति*: बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश, आरईडी के एक्सईएन राकेश कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

संभल-संभल में शासन के निर्देशों के क्रम में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर छापेमारी की गई

0

ब्रेकिंग…..संभल

संभल में शासन के निर्देशों के क्रम में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर छापेमारी की गई।

इस दौरान 22 छापे मारे गए, 17 नमूने लिए गए और 3 नोटिस जारी किए गए।

एक उर्वरक विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसके पास 90 बैग यूरिया पाया गया लेकिन उसे बेचने के लिए विक्रय प्राधिकार पत्र नहीं था।

*कार्रवाई के मुख्य बिंदु:*

– *छापेमारी*: कृषि विभाग, राजस्व विभाग और अन्य विभागों की टीम ने संयुक्त रूप से उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर छापेमारी की।

– *नमूने और नोटिस*: 17 नमूने लिए गए और 3 नोटिस जारी किए गए।

– *FIR दर्ज*: एक उर्वरक विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसके पास 90 बैग यूरिया पाया गया लेकिन उसे बेचने के लिए विक्रय प्राधिकार पत्र नहीं था।

*उर्वरक विक्रेताओं के लिए निर्देश:*

– *स्टॉक बोर्ड और रजिस्टर*: सभी विक्रेताओं को अपने स्टॉक बोर्ड और स्टॉक रजिस्टर को मेंटेन रखना होगा।

– *भौतिक उर्वरक और पॉस मशीन*: भौतिक उर्वरक और पॉस मशीन में अंतर नहीं होना चाहिए।

– *किसानों को बिल*: कृषकों को पॉस से बिल उपलब्ध कराना होगा।

– *टैगिंग और ओवर रेटिंग*: किसी भी प्रकार की टैगिंग या ओवर रेटिंग नहीं की जानी चाहिए।

*उर्वरक की उपलब्धता:*

– *उर्वरक की मात्रा*: जनपद संभल में यूरिया, एनपीके, डीएपी और एमओपी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

– *सहकारिता को खाद*: प्राइवेट का 40 प्रतिशत खाद सहकारिता को दिया गया है, ताकि प्रत्येक केंद्र पर भरपूर खाद उपलब्ध हो और प्रत्येक कृषक को समय पर खाद मिल सके।

*किसानों के लिए सलाह:*

– *उर्वरक का संग्रह*: कृषकों से अनुरोध है कि उर्वरक का संग्रह न करें और फसल के वैज्ञानिक संस्तुति और उपलब्ध जोत के आधार पर ही उर्वरक लें।

– *धान में टॉप ड्रेसिंग*: धान में टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया का प्रयोग करें, न कि डीएपी का।

– *नैनो यूरिया और नैनो डीएपी*: आवश्यकता पड़ने पर नैनो यूरिया या नैनो डीएपी का प्रयोग ज्यादा लाभप्रद है, जिससे फसल की गुणवत्ता और मृदा के रासायनिक और जैविक गुणों में सुधार होगा

अयोध्या-डीजी हेल्थ रतनपाल सुमन अयोध्या आज पहुंचे और अयोध्या के सीतापुर आंख अस्पताल उच्चीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

डीजी हेल्थ रतनपाल सुमन अयोध्या आज पहुंचे और अयोध्या के सीतापुर आंख अस्पताल उच्चीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया।

अयोध्या पहुंचे डिजी मेडिकल हेल्थ रतन पाल सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 300 शैय्या के अस्पताल बनना तय हुआ है।

अस्पताल की जमीन और लोकेशन बहुत ही अच्छी जगह पर है।

अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द ही कार्यदायीं संस्था शुरू करने जा रही है।

डीजी हेल्थ ने कहा कि अस्पताल में जनता को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी ।

मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।

अस्पताल में ओपीडी ब्लॉक और वार्ड के साथ इमरजेंसी और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

हाई प्रोफाइल अस्पताल जल्द बनाकर अयोध्या की जनता को समर्पित होगा।

रतनपाल सुमन ने कहा कि अयोध्या में सभी अस्पताल में चिकित्सीय सेवाएं बहुत ही अच्छे से उपलब्ध कराई जा रही है।

मैंने पहले भी अयोध्या के अस्पतालों का निरीक्षण किया है।

चिकित्सीय सेवा है निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

किसी भी तरीके की कोई शिकायत नहीं है।

संभल-संभल में SPEL (Student Police Experiential Learning) प्रोग्राम के तहत एक गोष्ठी आयोजित की गई

0

ब्रेकिंग….संभल

संभल में SPEL (Student Police Experiential Learning) प्रोग्राम के तहत एक गोष्ठी आयोजित की गई,

जिसमें छात्रों को पुलिस संबंधी कानून और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।

इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार नोडल अधिकारी SPEL और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

– *SPEL प्रोग्राम*: इस प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस संबंधी कानून और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देना और उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना है।

– *छात्रों का सम्मान*: कार्यक्रम में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हरवीर और अन्य छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

– *जस्ट राइट एनजीओ की भूमिका*: जस्ट राइट एनजीओ के प्रभारी गौरी शंकर चौधरी ने थानों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और SPEL के छात्रों को टी शर्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

*जागरूकता और शिक्षा:*

– *मानव तस्करी और बालश्रम*: छात्रों को मानव तस्करी, बालश्रम, और बाल विवाह के बारे में जानकारी दी गई और इन समस्याओं के समाधान के लिए जागरूक किया गया।

– *शासन की योजनाएं*: छात्रों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी गई, जैसे कि 1090, 1098, 112, 102, और 101।

इस कार्यक्रम से छात्रों में पुलिस संबंधी कानून और कानून व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ी और वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित हुए।

संभल-हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये के अर्थदंड से किया गया दंडित

0

ब्रेकिंग…संभल

हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये के अर्थदंड से किया गया दंडित।

संभल में एक हत्या के मामले में पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर आरोपी को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित कराया है।

यह मामला 22 मई 2021 का है, जब थाना नखासा पर वादिनी रेखा की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

*मामले का विवरण:*

– *हत्या का मामला*: वादिनी रेखा के पति दीपक उर्फ टीटू की हत्या उनके भाई आकाश ने गंडासे से गला काटकर की थी।

– *अभियोग पंजीकरण*: पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया और जांच शुरू की।

– *पुलिस की पैरवी*: पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय में पैरवी कर आरोपी को सजा दिलाई।

*न्यायालय का फैसला:*

– *आजन्म कारावास*: न्यायालय ने आरोपी आकाश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

– *अर्थदंड*: इसके अलावा आरोपी को 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया।

इस मामले में पुलिस की प्रभावी पैरवी से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है और आरोपी को सजा हुई है।

पीलीभीत-अमरिया क्षेत्र में एक अवैध पैथोलॉजी लैब का मामला सामने आया है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है

0

ब्रेकिंग…पीलीभीत

अमरिया क्षेत्र में एक अवैध पैथोलॉजी लैब का मामला सामने आया है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है।

इस लैब के संचालक राहुल राठौर हैं, जो खुद ब्लड सैंपल लेकर फर्जी तरीके से रिपोर्ट दे रहे हैं।

लैब के बोर्ड पर डॉक्टर लाल पैथोलॉजी लैब का लोगो लगा होने से यह लैब और भी संदिग्ध हो जाती है।

*अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ कार्रवाई:*

– *रजिस्ट्रेशन की जांच*: स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वह इस लैब के रजिस्ट्रेशन की जांच करे और अगर यह लैब बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है तो इसके खिलाफ कार्रवाई करे।

– *फर्जी रिपोर्ट देने पर कार्रवाई*: अगर यह लैब फर्जी रिपोर्ट दे रही है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इसके संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

– *लोगो के दुरुपयोग पर कार्रवाई*: डॉक्टर लाल पैथोलॉजी लैब का लोगो लगाने पर भी कार्रवाई होनी चाहिए और इसके लिए संचालक को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

*स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी:*

– *नियमित जांच*: स्वास्थ्य विभाग को नियमित जांच करनी चाहिए कि सभी पैथोलॉजी लैब्स नियमों का पालन कर रही हैं या नहीं।

– *रजिस्ट्रेशन की जांच*: स्वास्थ्य विभाग को सभी पैथोलॉजी लैब्स के रजिस्ट्रेशन की जांच करनी चाहिए और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही लैब्स के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

– *फर्जी रिपोर्ट देने वालों पर कार्रवाई*: स्वास्थ्य विभाग को फर्जी रिपोर्ट देने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए।

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।

संभल-रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित कार्यक्रम का आयोजन

0

ब्रेकिंग…संभल

रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित कार्यक्रम का आयोजन,

DM डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा संचालित गंगा पुस्तक परिक्रमा के अंतर्गत एक रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गंगा नदी की पौराणिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्ता से अवगत कराया गया और गंगा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

– *गंगा पुस्तक परिक्रमा*: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा संचालित गंगा पुस्तक परिक्रमा के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

– *कहानी वाचन सत्र*: बच्चों को गंगा नदी की पौराणिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्ता से अवगत कराया गया।

– *चित्रकला प्रतियोगिता*: गंगा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रंगों के माध्यम से गंगा के महत्व और उसके संरक्षण का संदेश प्रस्तुत किया।

*कार्यक्रम का उद्देश्य:*

– *पर्यावरणीय चेतना*: इस आयोजन ने बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ पर्यावरणीय चेतना को भी बढ़ावा दिया।

– *गंगा के प्रति भावनात्मक जुड़ाव*: कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा के प्रति भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करना था ताकि बच्चे गंगा के महत्व को समझ सकें और उसके संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।

*पुरस्कार और सम्मान:*

– *विजेताओं को पुरस्कार*: विजेता बच्चों को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की पुस्तक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

– *नाश्ता वितरण*: अंत में सभी बच्चों को नाश्ता दिया गया।

*कार्यक्रम में उपस्थित लोग:*

– *मुख्य अतिथि*: विनोद गंगवार, खंड शिक्षा अधिकारी, बनियाखेड़ा ब्लॉक।

– *अन्य उपस्थित लोग*: विनोद कुमार गुप्ता, रूपा रस्तोगी, अनुज कुमार, रेनू, ज्योति, अरविंद कुमार, आरती, सुमित कुमार आदि।

इस कार्यक्रम से बच्चों में गंगा के प्रति जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ा और वे गंगा संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित हुए।

संभल-संभल में तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने कार सवार पिता पुत्र को रौंदा

0

ब्रेकिंग…संभल

संभल में तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने कार सवार पिता पुत्र को रौंदा,

कार सवार पिता पुत्र दोनों हुए घायल,

दोनों घायलों को भेजा गया सरकारी अस्पताल,

डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों को किया जिला अस्पताल रेफर,

पुलिस विभाग से रिटायर पिता अपने बेटे के साथ आया था दवाई लेने,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र मे कलेक्ट्रेट के ठीक सामने मुरादाबाद आगरा रोड का मामला।

संभल-बहजोई के काली मंदिर रोड की सड़कों की हालत काफी खराब है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है

0

ब्रेकिंग…..संभल

बहजोई के काली मंदिर रोड की सड़कों की हालत काफी खराब है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

मात्र कुछ घंटों की बरसात में सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं, जिससे पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

नगर पालिका की तरफ से इस समस्या के समाधान के लिए क्या इंतजाम हैं?

*समस्या के कारण:*

– *बारिश के कारण जलभराव*: बहजोई में कुछ घंटो की बारिश से ही कई मोहल्लों की सड़कों पर जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है।

– *सड़क की खराब हालत*: बहजोई के काली मंदिर पर सड़क टूटी पड़ी है, जो कि समस्या को और बढ़ा देती है।

*संभावित समाधान:*

– *नगर पालिका की कार्रवाई*: नगर पालिका को इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, जैसे कि सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था करना।

– *स्थानीय लोगों की भागीदारी*: स्थानीय लोगों को भी इस समस्या के समाधान में भाग लेना चाहिए और नगर पालिका को अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहिए

आगरा-बीयर सेल्समैन से तमंचे के बल पर हुई लूट

0

ब्रेकिंग….आगरा

बीयर सेल्समैन से तमंचे के बल पर हुई लूट,

देर रात दुकान बंद कर जा रहे सेल्समैन से हुई लूट,

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम,

सेल्समैन से लुटेरे 1.60 लाख रुपए लूट हुए फर्रा,

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,

आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले,

आगरा थाना इरादत नगर के कुर्चित्रपुर की घटना।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास