ब्रेकिंग….लखनऊ
महिंगवा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
कुम्हरावां इटौंजा सम्पर्क मार्ग पर गनेशपुर गांव के पास एक स्कूटी और वैन की टक्कर हो गई।
स्कूटी सवार सूरज यादव पुत्र भरतलाल निवासी राजापुर थाना-इटौंजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
वैन चालक श्यामू पुत्र शत्रोहन लाल गौतम निवासी चत्तूरपुर मजरा कुम्हरावां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
*हादसे की जानकारी:*
– स्कूटी सवार सूरज यादव इटौंजा की तरफ से आ रहा था, जबकि वैन चालक श्यामू कुम्हरावां से इटौंजा की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था।
– टक्कर इतनी तेज थी कि वैन की चारों पहिया ऊपर हो गई और स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया।
– स्थानीय पुलिस ने घायल को बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र अस्पताल में भर्ती कराया।
*पुलिस कार्रवाई:*
– पुलिस ने वैन चालक श्यामू को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
– पुलिस ने बताया कि वैन चालक की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ
।
