ब्रेकिंग….संभल
सड़क किनारे खड़े ई रिक्शा में सवार नौ लोगों को रोडवेज ने मारी टक्कर, एक की मौत।
गांव में चामुंडा मंदिर पर हवन करने के लिए सामान लेकर वापस लौट रहे थे ग्रामीण।
रजपुरा के संभल-गवां मार्ग पर उधरनपुर गांव के नजदीक हुआ हादसा।
संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के संभल गवां मार्ग पर रविवार रात्रि ई रिक्शा से वापस लौट रहे लोगों को रोडवेज बस में टक्कर मार दी।
ई रिक्शा में नौ लोग सवार थे,जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य सभी घायल हो गए।
ग्रामीण गांव के ही चामुंडा मंदिर पर हवन करने के लिए सामान लेकर गवां से वापस लौट रहे थे।
कैला देवी थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में चामुंडा मंदिर पर हवन कराने के लिए गांव के ही नौ लोग ई रिक्शा में सवार होकर रविवार को गवां से सामान लेकर वापस लौट रहे थे।
जैसे ही वह संभल गवां मार्ग पर उधरनपुर गांव के नजदीक पहुंचे तो ई रिक्शा की बैटरी डाउन हो गई।
जिसके बाद चालक सहित सभी लोग सड़क किनारे ही ई रिक्शा में बैठे थे।
उसी समय पीछे से आई रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
जिसमें कमालपुर गांव निवासी बिजनेस ( 35 वर्ष) पुत्र सूकनी , बृजवासी पुत्र माधव, जसपाल पुत्र अंतराम, बादशाह पुत्र सुखराम, कृष्णपाल पुत्र रघुवीर, धनीराम पुत्र मोहर सिंह, महेंद्र पुत्र गेंदनलाल, ई रिक्शा चालक मुनेश पुत्र जयवीर, बुलाकी पुत्र दुर्गा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार को ले जाते समय रास्ते में ही बिजनेस पुत्र सूकनी ने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना पर गांव में मातम छा गया।
जहां सभी लोग मौके की तरफ दौड़ने लगे।
एक की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जहां बृजवासी और जसपाल तथा महेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
जिनका संभल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं महेंद्र को मेरठ रेफर किया गया है।
