ब्रेकिंग…..शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में एक IAS अफसर के कान पड़कर उठक बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया है।
जिसमें वह धरना दे रहे वकीलों के बीच में माफी मांग रहे हैं और उठा बैठक लग रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस अफसर रिंकू सिंह राही को एसडीएम पुवाया बनाया गया था।
जिसके बाद आज वह निरीक्षण के लिए निकले थे इसी दौरान एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था।
नाराज आईएएस अफसर ने फरियादी को उठक बैठक लगवा दी थी।
जिसके बाद वकीलों ने हंगामा किया और वह धरने पर बैठे हुए थे।
वकीलों के बीच पहुंचकर उन्होंने माफी मांगते हुए कान पकड़े और कान पड़कर उठा बैठक लगयी।
आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही का कान पड़कर उठा बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया।
हालांकि इस मामले में इस रिंकू सिंह राही ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
फिलहाल आईएएस अफसर का यह वीडियो प्रशासनिक और पुलिस अफसर के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वही वकीलों ने भी आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही के माफी मांगने के बाद धरना खत्म कर दिया।
हालांकि बाद में आईएएस अफसर का कहना है कि उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए ऐसा किया है।
