Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 27

मथुरा-जाहरवीर बाबा का छड़ी मेला एवं जागरण धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

0

ब्रेकिंग….मथुरा

जाहरवीर बाबा का छड़ी मेला एवं जागरण धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

बाबा के भजनों पर जमकर नाचे बाबा के भक्त

श्री जाहरवीर बाबा कमेटी रजिस्टर्ड मथुरा द्वारा एक विशाल छप्पन भोग रात्रि जागरण छड़ी मेले भंडारे आयोजन अग्रवाटिका मसानी लिंक रोड आयोजित किया गया।

बाबा के भजनों के मुख्य कलाकार आंसू एंड कंपनी के द्वारा एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा बाबा की झांकी राम दरबार ,काली दरबार , हनुमान जी, एवं राधा कृष्ण के स्वरूप एवं बाबा जाहरवीर जी के झांकी एवंभजनों पर भक्तों को जमकर नृत्य करते हुए जमकर ठुमके लगाए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मथुरा वृंदावन नगर निगम केमहापौर विनोद अग्रवाल एवं मथुरा के प्रसिद्ध बाल विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अशोक अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विविध रूप से उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी एवं सपा नेता अनिल अग्रवाल, बसेरा ग्रुप के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी रामकिशन अग्रवाल,भारतीय वैश्य महासभा राष्ट्रीय महामंत्री संजीव वार्ष्णेय , पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार वार्ष्णेय, यमुना इंफ्राटेक के डायरेक्टर दशरथ गुप्ता, राजलोक वेंचर्स के डायरेक्टर राज चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित वार्ष्णेय लोकेश वार्ष्णेय आदि लोगों ने बाबा के दरबार में हाजी लगाकर कार्यक्रम में शिरकत की।

बाबा का भव्य रूप से सजा हुआ दरबार एवं 56 लोगों से पूरा परिसर गुंजमान था एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

जाहरवीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष ऋषि गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथि एवं भक्तों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक ओम प्रकाश वार्ष्णेय, सह संस्थापक राजाराम गर्ग , संरक्षक श्याम सुंदर वार्ष्णेय, संरक्षक पप्पन अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष सुशील वार्ष्णेय, महामंत्री वरिष्ठ वकील दीपक गोयल , कोषाध्यक्ष शैंकी अग्रवाल ,सचिव गौरव गुप्ता, प्रिंस गोयल, संयोजक सौरभ गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रिंस अग्रवाल योगेश अग्रवाल ,अजय सैनी ,डॉक्टर पुनीत वार्ष्णेय , कपिलेश मोहन वार्ष्णेय मनीष अग्रवाल, प्रशांत वार्ष्णेय प्रचार मंत्री इंजीनियर चंद्रप्रकाश गुप्ता मीडिया प्रभारी मोहित अग्रवाल व्यवस्थापक राहुल पोशाक सोनू गुप्ता देवेंद्र गोयल रोहित द्विवेदी विकास ललित गुप्ता सागर सैनी मनोज अग्रवाल जुगल वार्ष्णेय आदि मौजूद थे

संभल-नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में न्यायालय ने कड़ा फैसला सुनाया है

0

ब्रेकिंग….संभल

नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में न्यायालय ने कड़ा फैसला सुनाया है।

आरोपी शलेश को आजीवन कारावास और 1.03 लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

यह घटना 2020 में थाना हयातनगर क्षेत्र में हुई थी, जहां आरोपी ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था।

*कार्रवाई की जानकारी*

– पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

– न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 1.03 लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई¹।

*न्यायालय का फैसला*

– न्यायालय का यह फैसला नाबालिग से दुष्कर्म जैसे मामलों में एक कड़ा संदेश देता है।

– इस तरह के मामलों में न्यायालय की कार्रवाई समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत करती है।

*आरोपी की सजा*

– आरोपी शलेश को आजीवन कारावास की सजा के साथ 1.03 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

– यह सजा नाबालिग से दुष्कर्म जैसे अपराधों के लिए एक कड़ा संदेश है

शाहजहांपुर-प्रशासन ने संभावित बाढ़ को लेकर जारी किया अलर्ट

0

ब्रेकिंग….शाहजहांपुर

प्रशासन ने संभावित बाढ़ को लेकर जारी किया अलर्ट,

पहाड़ो पर हों रही भारी बारिश के बाद ड्यूनी बांध से 6556 क्यूसेक पानी छोड़ जाने के बाद शाहजहांपुर प्रशासन ने संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है।

जिला प्रशासन का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में शहर के पास से गुजरने वाली गर्रा नदी का जलस्तर 3 मीटर या 6 फीट से ज्यादा बढ़ जाएगा।

इसके अलावा अगले दो दिनों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

फिलहाल जिला प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है।

दरअसल शहर के पश्चिमी किनारे से गुजरने वाली गर्रा नदी में ड्यूनी बांध से 6556 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

जिससे नदी का जलस्तर 3 मीटर या 6 फिट से ज्यादा बढ़ेगा।

नदी काजल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे लोगों को संभावित बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है।

पिछले साल 12 जुलाई को आई भीषण बाढ़ ने पूरे शहर में तबाही मचा दी थी।

लोगों को समझने का मौका नहीं मिला था।

इस बार जिला प्रशासन लगातार नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं।

प्रशासन नदी के किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

क्योंकि अगले दो दिनों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जिससे नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है।

संभल-सावन माह का चौथा और आखरी सोमवार, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब भक्तों में काफी उत्साह

0

ब्रेकिंग….संभल

सावन माह का चौथा और आखरी सोमवार, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब भक्तों में काफी उत्साह,

सुबह चार बजे से शिव पर जलाभिषेक करने को लाइनों में लगे श्रद्धालु,

मंदिर परिसर में cctv कैमरे से की जा रही निगरानी,

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर PAC RRF के साथ साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात,

संभल के सादातबाड़ी प्राचीन पातालेश्वर शिव मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालु।

संभल-जनपद मे कल से लगातार हो रही बारिश

0

ब्रेकिंग संभल

जनपद मे कल से लगातार हो रही बारिश,

जिले के शहर हुए जलमग्न नगर वासियों को हो रही परेशानी,

नगर पालिकाओं पर जलभराव से निपटने का कोई इलाज नहीं,

जल भराव खोल रहा इन नगर पालिकाओं की पोल,

संभल, चंदौसी, बहजोई, तीनों नगर पालिकाओं का बुरा हाल।

संभल-सरकारी कार्यालय में शराब पीने का वीडियो वायरल

0

ब्रेकिंग संभल

सरकारी कार्यालय में शराब पीने का वीडियो वायरल,

ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय में कर्मचारियों ने सजाई शराब की महफ़िल,

वीडियो बनते समय मुँह छूपाये नज़र आ रहे कर्मचारी,

कुर्सी पर बैठें कर्मचारी के हाथ मे शराब का गिलास,

जनपद के बहजोई स्थित ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

संभल-7 अगस्त को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा प्रस्तावित

0

ब्रेकिंग संभल

7 अगस्त को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा प्रस्तावित,

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन में मचा हड़कंप,

जिला प्रशासन तैयारी करने में जुटा,

निर्माणाधीन पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाने मे जुटे अधिकारी,

मुख्यमंत्री जनपद में आकर दे सकते है जिले को मुख्यालय की सौगात…. सूत्र

14 साल से अस्थाई मुख्यालय बहजोई में है संचालित,

जिले को स्थाई मुख्यालय मिलने की सम्भावना प्रबल…. सूत्र

मुख्यालय के साथ-साथ सभी विभागों के कार्यालय का मुख्यमंत्री कर सकते है शिलान्यास…. सूत्र

बहजोई के निकट गांव आनंदपुर मे बनना प्रस्तावित है जिला मुख्यालय।

संभल-खाद नहीं मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा,जमकर काटा हंगामा,खाद के साथ जिंक देने का आरोप

0

ब्रेकिंग….संभल

खाद नहीं मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा,जमकर काटा हंगामा,खाद के साथ जिंक देने का आरोप,

पाठकपुर सहकारी संघ की दुकान पर किसानों ने जमकर काटा हंगामा,

किसानों ने ओवर रेट पर खाद का कट्टा देने का आरोप लगाकर उठाई कार्रवाई की मांग,

संभल – बहजोई में खाद की किल्लत कितनी बढ़ गई है।

कि किसानों को घंटे इंतजार करने के बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रही है।

जिसको लेकर पाठकपुर सहकारी संघ खाद लेने को लेकर पहले तो मारामारी हुई।

जब किसानों को खाद नहीं मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा।

वहीं किसानों ने ओवर रेट से लेकर खाद के साथ जबरदस्ती जिंक देने का भी आरोप लगाया।

मंडी समिति रोड स्थित पाठकपुर सहकारी संघ की दुकान पर सुबह से ही किसान खाद लेने को पहुंचे थे।

बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुंचे तो पहले तो सहकारी संघ की दुकान ही बंद मिला।

जब इसके बाद दुकान खुली तो एकदम से किसान दुकान पर पहुंच गए भीड़ इतनी बड़ी की खाद लेने को लेकर किसानों में मारामारी होने लगी।

किसान पहले खाद लेने को लेकर जुट गए।

इससे परेशान होकर मौजूद कर्मचारियों ने ने भी खाद देने से मना कर दिया जिसको लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया।

किसानों का कहना था कि वह प्रतिदिन खाद लेने आते हैं।

लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलता।

वहीं खाद के कट्टों के साथ-साथ दवाई के नाम पर जिंक जबरदस्ती दी जा रही है।

किसानों ने हंगामा शुरू किया तब कहीं जाकर खाद मिलना शुरू हुआ।

लेकिन वहां मारामारी मच गई।

किसी किसान को खाद मिला किसी को नहीं मिला किसान मायूस होकर लौट गए।

खाद की किल्लत को लेकर बोले किसान
प्रतिदिन खाद लेने के लिए वह सहकारी संघ की दुकान पर पहुंच जाते हैं।

लेकिन यहां पर खाद नहीं मिल पाता।

कुछ ही किसानों को खाद देकर सहकारी संघ के कर्मचारी दुकान बंद कर चले जाते हैं और वह मायूस होकर कई दिन से लौट रहे हैं।- फारुख किसान, मिर्जापुर।

पहले तो खाद की किल्लत इतनी है की खाद नहीं मिल पा रहा है।

अगर खाद मिल जाता है तो उन्हें जबरदस्ती दवाई के नाम पर जिंक दिया जा रहा है।

कई दिनों से चक्कर काटने के बाद खाद के कट्टे मिले वह भी मांग के अनुसार नहीं मिले।

उनके साथ जो है महंगे में जिंक लेनी पड़ी।- वीरभान, किसान, लहरा भूड़।

आज सुबह से ही अपनी खेती के लिए खाद लेने आए थे कभी सहकारी संघ के कर्मचारी लाइन में लगाते हैं।

तो कभी अपने चहतों को खाद के कट्टे दे देते हैं।

चार दिन हो गए उनके हाथ बुवाई के लिए एक भी खाद का कट्टा नहीं आया है।

देखते हैं कि आज खाद मिल पाएगी या नहीं।- मोहर सिंह, किसान, बहजोई।

वह खाद लेने आए थे सुबह से ही खाद लेने को लेकर खड़े हैं जैसे ही सहकारी संघ की दुकान खुली वैसे ही किसानों की भीड़ बढ़ गई।

तमाम धक्का मुक्की होने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पाया।

घंटो खाद का इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन खाद नहीं।

मिल पा रही है।

कल भी वह खाद लेने आए थे लेकिन ऐसे ही वापस लौट गए।- सूरजपाल, किसान श्योराज पुर।

संभल-योगी सरकार के आदेश को हवा मे उड़ा विधुत बिभाग

0

ब्रेकिंग संभल

योगी सरकार के आदेश को हवा मे उड़ा विधुत बिभाग,

फुके ट्रांसफार्मर को 24 घंटे मे बदलने के आदेश की धज्जिया उड़ा रहा विद्युत बिभाग,

10 दिन से फुका ट्रांसफार्मर नहीं बदला आज तक,

ग्रामीण बिना बिजली के अँधेरे मे रहने को मजबूर,

ट्रांसफार्मर फुकने से भीषण गर्मी मे रहने को मजबूर ग्रामीण,

50 घरों मे नहीं है दस दिन से बिजली गर्मी से ग्रामीण बेहाल,

बिसारु विद्युत केंद्र से जुड़े गांव भवन का मामला।

अयोध्या-जनता की सुविधा के लिए अयोध्या में ई-स्टाम्प की स्वमुद्रण (सेल्फ प्रिंटिंग) व्यवस्था शुरू की गई है

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

जनता की सुविधा के लिए अयोध्या में ई-स्टाम्प की स्वमुद्रण (सेल्फ प्रिंटिंग) व्यवस्था शुरू की गई है।

जनता अब स्वयं डिजिटल माध्यम से ई-स्टांप प्राप्त कर सकेंगे।

अब आम नागरिकों को कचहरी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही स्टाम्प वेंडरो की मिन्नत करनी होगी।

अब उनको स्टांप पर कमीशन भी नहीं देना होगा।

अब आम नागरिक स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) पर पंजीकरण कर ₹10 से ₹100 तक के स्टांप पत्र 1 दिन में अधिकतम 5 बार तक प्राप्त कर सकेंगे।

छोटे मूल्य वाले ई-स्टांप लेने वालों को इस सुविधा से आसानी होगी।

अब छोटे स्टाम्पों के लिए एजेंटो या दुकानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

संभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामा