Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 28

संभल-खाद नहीं मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा,जमकर काटा हंगामा,खाद के साथ जिंक देने का आरोप

0

ब्रेकिंग….संभल

खाद नहीं मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा,जमकर काटा हंगामा,खाद के साथ जिंक देने का आरोप,

पाठकपुर सहकारी संघ की दुकान पर किसानों ने जमकर काटा हंगामा,

किसानों ने ओवर रेट पर खाद का कट्टा देने का आरोप लगाकर उठाई कार्रवाई की मांग,

संभल – बहजोई में खाद की किल्लत कितनी बढ़ गई है।

कि किसानों को घंटे इंतजार करने के बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रही है।

जिसको लेकर पाठकपुर सहकारी संघ खाद लेने को लेकर पहले तो मारामारी हुई।

जब किसानों को खाद नहीं मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा।

वहीं किसानों ने ओवर रेट से लेकर खाद के साथ जबरदस्ती जिंक देने का भी आरोप लगाया।

मंडी समिति रोड स्थित पाठकपुर सहकारी संघ की दुकान पर सुबह से ही किसान खाद लेने को पहुंचे थे।

बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुंचे तो पहले तो सहकारी संघ की दुकान ही बंद मिला।

जब इसके बाद दुकान खुली तो एकदम से किसान दुकान पर पहुंच गए भीड़ इतनी बड़ी की खाद लेने को लेकर किसानों में मारामारी होने लगी।

किसान पहले खाद लेने को लेकर जुट गए।

इससे परेशान होकर मौजूद कर्मचारियों ने ने भी खाद देने से मना कर दिया जिसको लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया।

किसानों का कहना था कि वह प्रतिदिन खाद लेने आते हैं।

लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलता।

वहीं खाद के कट्टों के साथ-साथ दवाई के नाम पर जिंक जबरदस्ती दी जा रही है।

किसानों ने हंगामा शुरू किया तब कहीं जाकर खाद मिलना शुरू हुआ।

लेकिन वहां मारामारी मच गई।

किसी किसान को खाद मिला किसी को नहीं मिला किसान मायूस होकर लौट गए।

खाद की किल्लत को लेकर बोले किसान
प्रतिदिन खाद लेने के लिए वह सहकारी संघ की दुकान पर पहुंच जाते हैं।

लेकिन यहां पर खाद नहीं मिल पाता।

कुछ ही किसानों को खाद देकर सहकारी संघ के कर्मचारी दुकान बंद कर चले जाते हैं और वह मायूस होकर कई दिन से लौट रहे हैं।- फारुख किसान, मिर्जापुर।

पहले तो खाद की किल्लत इतनी है की खाद नहीं मिल पा रहा है।

अगर खाद मिल जाता है तो उन्हें जबरदस्ती दवाई के नाम पर जिंक दिया जा रहा है।

कई दिनों से चक्कर काटने के बाद खाद के कट्टे मिले वह भी मांग के अनुसार नहीं मिले।

उनके साथ जो है महंगे में जिंक लेनी पड़ी।- वीरभान, किसान, लहरा भूड़।

आज सुबह से ही अपनी खेती के लिए खाद लेने आए थे कभी सहकारी संघ के कर्मचारी लाइन में लगाते हैं।

तो कभी अपने चहतों को खाद के कट्टे दे देते हैं।

चार दिन हो गए उनके हाथ बुवाई के लिए एक भी खाद का कट्टा नहीं आया है।

देखते हैं कि आज खाद मिल पाएगी या नहीं।- मोहर सिंह, किसान, बहजोई।

वह खाद लेने आए थे सुबह से ही खाद लेने को लेकर खड़े हैं जैसे ही सहकारी संघ की दुकान खुली वैसे ही किसानों की भीड़ बढ़ गई।

तमाम धक्का मुक्की होने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पाया।

घंटो खाद का इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन खाद नहीं।

मिल पा रही है।

कल भी वह खाद लेने आए थे लेकिन ऐसे ही वापस लौट गए।- सूरजपाल, किसान श्योराज पुर।

संभल-योगी सरकार के आदेश को हवा मे उड़ा विधुत बिभाग

0

ब्रेकिंग संभल

योगी सरकार के आदेश को हवा मे उड़ा विधुत बिभाग,

फुके ट्रांसफार्मर को 24 घंटे मे बदलने के आदेश की धज्जिया उड़ा रहा विद्युत बिभाग,

10 दिन से फुका ट्रांसफार्मर नहीं बदला आज तक,

ग्रामीण बिना बिजली के अँधेरे मे रहने को मजबूर,

ट्रांसफार्मर फुकने से भीषण गर्मी मे रहने को मजबूर ग्रामीण,

50 घरों मे नहीं है दस दिन से बिजली गर्मी से ग्रामीण बेहाल,

बिसारु विद्युत केंद्र से जुड़े गांव भवन का मामला।

अयोध्या-जनता की सुविधा के लिए अयोध्या में ई-स्टाम्प की स्वमुद्रण (सेल्फ प्रिंटिंग) व्यवस्था शुरू की गई है

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

जनता की सुविधा के लिए अयोध्या में ई-स्टाम्प की स्वमुद्रण (सेल्फ प्रिंटिंग) व्यवस्था शुरू की गई है।

जनता अब स्वयं डिजिटल माध्यम से ई-स्टांप प्राप्त कर सकेंगे।

अब आम नागरिकों को कचहरी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही स्टाम्प वेंडरो की मिन्नत करनी होगी।

अब उनको स्टांप पर कमीशन भी नहीं देना होगा।

अब आम नागरिक स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) पर पंजीकरण कर ₹10 से ₹100 तक के स्टांप पत्र 1 दिन में अधिकतम 5 बार तक प्राप्त कर सकेंगे।

छोटे मूल्य वाले ई-स्टांप लेने वालों को इस सुविधा से आसानी होगी।

अब छोटे स्टाम्पों के लिए एजेंटो या दुकानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

संभल-रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की तो टूट गया परिवार

0

ब्रेकिंग…संभल

रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की तो टूट गया परिवार,

गुन्नौर तहसील का एक मामला सामने आया है, जहां एक परिवार के बीच रील बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने को लेकर विवाद हो गया।

पत्नी अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालती थी, जो उसके पति को पसंद नहीं थी।

पति ने मना किया तो उनके बीच टकराव बढ़ गया।

*विवाद का कारण:*

– पति को यह पसंद नहीं था कि उसकी पत्नी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है, क्योंकि गांव के लड़के उस पर उल्टे-सीधे कमेंट करते थे।

– पत्नी ने पति की बात नहीं मानी, जिससे उनके बीच दूरी बढ़ गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया।

*पुलिस और काउंसलिंग की भूमिका:*

– थाना प्रभारी बनियाठेर से शिकायत की गई और बाद में मामला परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र तक पहुंच गया।

– विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ने दोनों पक्षों को सुना और समझौतावर्ता कर दोनों पक्षों को मिलाया।

*समाधान:*

– लड़की ने आगे से कोई भी रील नहीं बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड न करने का वादा किया, जिससे दोनों में समझौता हो गया।

– दोनों पक्ष काउंसलिंग टीम को धन्यवाद करते नजर आए और अब उनके रिश्ते में सुधार हो गया है।

इस तरह के मामलों में काउंसलिंग और समझौते की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, जिससे परिवारों को टूटने से बचाया जा सकता है।

संभल-बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने बाले गेंग के तीन लोग गिरफ़्तार

0

ब्रेकिंग संभल

बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने बाले गेंग के तीन लोग गिरफ़्तार,

गिरफ्तार आरोपी बिजली ट्रांसफार्मर चोरी कर कॉपर और तेल,लोहा आदि बेचते थे कबाड़ की दुकान पर,

काफ़ी दिनों से यह गेंग बिजली बिभाग को चोरी कर दे रहा था नुकसान,

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार कर उनसे किया भारी मात्रा मे कॉपर और ट्रांसफार्मर काटने के उपकरण बरामद,

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा,

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

झारखंड-चूहा मारने जा रहे लोगों की नाव पलटी, एक आदिवासी की डूबने से मौत, तीन लापता

0

ब्रेकिंग…..झारखंड

चूहा मारने जा रहे लोगों की नाव पलटी, एक आदिवासी की डूबने से मौत, तीन लापता।

झारखण्ड/साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में 31 लोगों को ले जा रही नाव पलट गयी।

इस घटना में 27 लोग तैयार कर सुरक्षित बहार निकल गए हैं और एक की मौत मौके पर ही हो गई।

3 लोग अभी भी लापता हैं।

आपको बता दे की रांगा थाना क्षेत्र के मुकुर झुमुर गांव के 17 आदिवासी चूहा मरने महाराजपुर गदाई दियारा क्षेत्र में जा रहे थे।

तभी अचानक नाव पलट गयी और उसमें सवाल 31 लोग पानी में गिर गये।

जिसमें बरहरवा प्रखंड के 17 संताल युवा सवार थे, जिसमें एक की मौत हो गयी और तीन लापता है।

जबकि 13 सुरक्षित तैर कर बाहर निकलने में कामयाब हो गये।

संभल-नीति आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम आकांक्षा हाट प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने किया फीता काट कर शुभारम्भ

0

ब्रेकिंग संभल

नीति आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम आकांक्षा हाट प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने किया फीता काट कर शुभारम्भ,

जनपद की दो बिकास खंडो असमोली और गुन्नौर के समस्त बिभागों के कर्मचारियों को किया गया सम्मानित,

दोनों बिकास खंडो को नीति आयोग द्वारा दिया गया है अच्छे कार्य के लिए अतिरिक्त पचास पचास लाख की धनराशि,

प्रभारी मंत्री और डीएम डॉ राजेंद्र पेन्सिया ने प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर किया सम्मानित,

सभी बिभागों की कार्यक्रम मे लगाई गईं स्टॉल।

संभल-रिहाई के बाद बोले शाही जामा मस्जिद सदर आवाम कहेगी तो लड़ूंगा चुनाव

0

ब्रेकिंग…..संभल

रिहाई के बाद बोले शाही जामा मस्जिद सदर आवाम कहेगी तो लड़ूंगा चुनाव

जेल में 133 दिन बीतने के बाद शाही जामा मस्जिद के सदर की रिहाई होने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ जगह-जगह नारेबाजी कर लोगों ने आतिशबाजी छोड़ी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आवाम चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ूँगा।

जमानत होने के बाद जफर अली एडवोकेट जामा मस्जिद सदर को मुरादाबाद कारागार से रिहा हुए।

रिहा होने के बाद मुरादाबाद से चलकर चंदौसी चौराहा पर पहुंचे चंदौसी चौराहे पर फूल माला पहनकर लोगों द्वारा स्वागत किया गया।

जफर एडवोकेट द्वारा बोलते हुए कहा कि अल्लाह के शुक्र से और आप लोगों की दुआओं से मैं छूटकर वापस आ गया हूं।

चंदौसी चौराहे से जुलूस के तौर पर कार व मोटरसाइकिल से यशोदा चौराहा, मोहल्ला नाला पर आतिशबाजी कर जफर एडवोकेट का स्वागत किया गया।

वहां से चलकर एक रात की मस्जिद से पैदल चलकर लोगो द्वारा नारेबाजी की गई जिसमें जफर एडवोकेट जिंदाबाद, जामा मस्जिद सदर जिंदाबाद व अल्लाह हू अकबर में नारा तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए अनार वाली मस्जिद पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।

अपने आवास पर पहुंचकर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज अल्लाह का बहुत बड़ा करम हुआ है और तमाम आवाम सम्भल की ओर हिंदुस्तान की मेरे लिए दुआ की है जिसे मैं शुक्रगुजार हूं मौला का शुक्रगुजार हूं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं।

जो मैं आज यहां छूट कर आ गया हूं।

सम्भल में नई राजनीति के आगाज का जवाब देते हुए कहा है कि मैं कह नहीं सकता वह तय करेगी।

इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है मेरी किसी से कोई मुलाकात नहीं है यह सब बातें आवाम तय करेगी मुझे आगे क्या करना है।

किसी को काबिज करने के लिए और किसी को बचाने के लिए पावर का होना बहुत जरूरी है अगर मेरे हाथ में पावर होती तो मैं शायद मैं जेल में न होता।

आगे कहा कि जेल में घर वाले मुलाकात पर जाते थे कोई परेशानी नहीं थी मुझे वहां पर कोई परेशानी नहीं थी।

संभल-संभल में एक अनोखे विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आई है

0

ब्रेकिंग….संभल

संभल में एक अनोखे विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आई है।

फिरोज खान, जो समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष हैं, ने ‘अ’ से लेकर ‘अ:’ तक के अक्षरों का उपयोग करके भाजपा सरकार की नीतियों पर व्यंग्य किया।

*विरोध का तरीका:*

– फिरोज खान ने पीडीए पाठशाला के माध्यम से बच्चों के साथ मिलकर विरोध जताने का एक रचनात्मक तरीका अपनाया।

– इस अनोखे विरोध प्रदर्शन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा।

*फिरोज खान की भूमिका:*

– फिरोज खान ने अपने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

– उनकी इस पहल ने समाज में एक नई चर्चा को जन्म दिया है।

*पीडीए पाठशाला की भूमिका:*

– पीडीए पाठशाला ने इस विरोध प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बच्चों को विरोध जताने का एक रचनात्मक तरीका सिखाया।

– इस पाठशाला के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया

संभल-जायंट्स ग्रुप ऑफ जीवन धारा की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

0

ब्रेकिंग…संभल

जायंट्स ग्रुप ऑफ जीवन धारा की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कोऑर्डिनेटर बबीता शर्मा, यूनिट डायरेक्टर रश्मि शर्मा, ब्रांच ऑफिसर मीनू वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष छाया वार्ष्णेय, सचिव मंजू वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष अनीता श्रोत्रिय और अंजू अग्रवाल ने इस अवसर पर विशेष भूमिका निभाई।

*कार्यक्रम की मुख्य बातें:*

– *तीज क्वीन का चयन*: जीवन धारा की तीज क्वीन कविता वासने बनीं, जिन्हें विशेष सम्मानित किया गया।

– *प्रतियोगिताएं*: महिलाओं ने सावन की मल्हार डांस, हाउजी और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

– *महिला सशक्तिकरण*: इस तरह के कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

*जायंट्स ग्रुप की भूमिका:*

– जायंट्स ग्रुप ऑफ जीवन धारा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को एकजुट करने और उन्हें समाज में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

– ग्रुप के सदस्यों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाया।

*कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं:*

– कार्यक्रम में शशि वार्ष्णेय, उमा वार्ष्णेय, मनीषा वार्ष्णेय, शीतल वार्ष्णेय, अंजू वार्ष्णेय, पायल वार्ष्णेय, पुनर्वास, सत्ताक्षी शर्मा, वंदना विश्नोई, कमलेश गुप्ता, कनक वार्ष्णेय, सुषमा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।

इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और लोगों को एकजुट करने में मदद मिलती है।

संभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ा