ब्रेकिंग….अयोध्या
जनता की सुविधा के लिए अयोध्या में ई-स्टाम्प की स्वमुद्रण (सेल्फ प्रिंटिंग) व्यवस्था शुरू की गई है।
जनता अब स्वयं डिजिटल माध्यम से ई-स्टांप प्राप्त कर सकेंगे।
अब आम नागरिकों को कचहरी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही स्टाम्प वेंडरो की मिन्नत करनी होगी।
अब उनको स्टांप पर कमीशन भी नहीं देना होगा।
अब आम नागरिक स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) पर पंजीकरण कर ₹10 से ₹100 तक के स्टांप पत्र 1 दिन में अधिकतम 5 बार तक प्राप्त कर सकेंगे।
छोटे मूल्य वाले ई-स्टांप लेने वालों को इस सुविधा से आसानी होगी।
अब छोटे स्टाम्पों के लिए एजेंटो या दुकानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
