ब्रेकिंग..बुलंदशहर
हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर ज्वैलर्स को लूटा।
हथियारों के बल पर 25 लाख के सोने चांदी के गहने और 20 हज़ार कैश लूटकर लुटेरे फरार।
ज्वेलर्स से 10 लाख का सोना, 15 लाख की चांदी और 20 हज़ार रुपये लूट ले गए बाइक सवार हथियरबन्द लुटेरे।
बाइक सवार हथियारबंद तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर ज्वेलर्स को रोका।
पीड़ित के मुताबिक लुटेरों की संख्या थी 5, घटना स्थल पर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे दो हथियारबंद बदमाश।
जनपद अमरोहा के गांव से जूलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे व्यापारी पिता पुत्र।
लूट की सूचना के बाद SSP दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद।
स्याना कोटवाली क्षेत्र के रूखी भगवानपुर मार्ग पर भट्टे के पास व्यापारी पिता पुत्र से हुई लूट की वारदात।
