ब्रेकिंग…लखनऊ
गोमती नगर खड़गापुर का ज्वेलर्स कल रात से लापता,
परिजनों का आरोप
फोन पर पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राहक बनकर सोने के चैन खरीदने के लिए कहीं अन्यत्र बुलाकर ज्वेलर्स को बंधक बनाया हुआ है.
गोमतीनगर विस्तार थाने में रात में ही गुमशुदगी दर्ज है,
परिजनों का आरोप की थाना गोमतीनगर में पुलिस 5 लाख रुपए और 100 ग्राम सोना मांग रही है,
गोमतीनगर थाना पर पीड़ित सर्राफा व्यापारी को रात से बैठाकर पुलिस कर्मी 5 लाख रुपए और 100 ग्राम सोना मांग रहे है और ना देने पर जेल भेजने की धमकी,
पीड़ित सर्राफा व्यापारी का परिवार गोमतीनगर थाने के बाहर धरने पर बैठा।
