Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 81

आगरा-जॉर्जिया में फंसा कवि गोपाल दास नीरज के पुत्र का परिवार

0

ब्रेकिंग…आगरा

जॉर्जिया में फंसा कवि गोपाल दास नीरज के पुत्र का परिवार,

ईरान के हमले के बाद एयर स्पेस बंद होने के बाद रोकी गई हवाई उड़ान,

शशांक नीरज अपने बेटे और बेटी के साथ घूमने गए थे जॉर्जिया,

22 जून के भारत तिब्लिसी होना था बापिस ,

इसके लिए उन्होंने की थी अरेबिया फ्लाइट,

जो 30 जून तक की निरस्त,

कवि गोपाल दास नीरज के पुत्र शशांक नीरज ने वीडियो जारी कर दी जानकारी।

संभल-मां भगवंतपुर वाली देवी मंदिर की मेला भूमि पर पालिका ने शुरू कराया रुका हुआ काम

0

ब्रेकिंग…संभल

मां भगवंतपुर वाली देवी मंदिर की मेला भूमि पर पालिका ने शुरू कराया रुका हुआ काम।

ट्रस्ट के पदाधिकारी ने जताया विरोध बोले, पालिका ने बिना सूचना शुरू कराया काम।

ट्रस्ट के पदाधिकारी अब मामले को लेकर पहुंचेंगे हाईकोर्ट।

बीते शनिवार को डीएम ने निरीक्षण कर रुकवाया था काम।

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मां भगवंतपुर वाली देवी मंदिर का मामला।

संभल-एसडीम विनय मिश्रा का स्थानांतरण रोकने की मांग

0

ब्रेकिंग…संभल

एसडीम विनय मिश्रा का स्थानांतरण रोकने की मांग।

कई समाजसेवी संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सोपा।

बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट का मामला।

आगरा-जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव

0

ब्रेकिंग…आगरा

जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव,

आगरा के फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलने का प्रस्ताव,

ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर कस्बे का हो नाम,

फतेहाबाद का नाम सिंदूरपुरम रखने का हुआ प्रस्ताव,

1650 में सोमूगढ़ था फतेहाबाद का नाम – जिला पंचायत,

औरंगजेब ने बदलकर किया था फतेहाबाद,

बादशाही बाग तहसील का नाम बदलने का भी प्रस्ताव,

बादशाही बाग को ब्रह्मनगर करने का प्रस्ताव पास,

बादशाही बाग में है SDM, रजिस्ट्री कार्यालय,

जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया ने दी जानकारी।

संभल-संभल में खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही

0

ब्रेकिंग…संभल

संभल में खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही,

कागज नहीं होने के चलते ईंट भट्ठा ध्वस्त,

भट्ठे की दीवारें तोड़ डाला पानी बुझाई आग,

भट्ठा संचालन के नहीं थे कागज, की गई कार्रवाई,

संभल के असमोली थाना क्षेत्र में है सदब ईंट भट्ठा.

शाहजहांपुर-पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले बड़े गिरोह का किया खुलासा

0

ब्रेकिंग….शाहजहांपुर

पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले बड़े गिरोह का किया खुलासा,

पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से 4 लाख 61 हज़ार के नकली नोट बरामद हुए हैं।

पकड़ा गया गैंग पूरे उत्तर प्रदेश में नकली नोटों की सप्लाई कर रहा था।

फिलहाल पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।

नकली नोट बनाने वाले सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल चौक कोतवाली पुलिस को मुखबिर स्व सूचना मिली थी कि मुरादाबाद और उत्तराखंड के रहने वाले दो लोग शाहजहांपुर के रहने वाले निखिल मिश्रा के साथ मिलकर नकली नोटों के साथ यहां एक नकली नोट बनाने की मिनी फैक्ट्री खोलना चाहते हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे 24 से उमरपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते से कार में सवार मुरादाबाद के रहने वाले डॉक्टर नफीस अहमद और उत्तराखंड के रहने वाले पंकज गंगवार को गिरफ्तार किया जो की शाहजहांपुर के रहने वाले निखिल मिश्रा को नोटों की सप्लाई देने और शाहजहांपुर में नकली नोट बनाने की मिनी फैक्ट्री खोलने आए थे।

पुलिस ने कार के अंदर से 4 लाख 61 हज़ार नकली नोट बरामद किए।

जिनमें से 500 के 840 नकली नोट, 100 रुपए के 370 नकली नोट, इसके अलावा 50 और ₹20 के कई नकली नोट बरामद किए हैं।

इसके अलावा नकली नोट बनाने के तमाम उपकरण भी बरामद हुए हैं।

पूछताछ में पता चला कि मुरादाबाद और उत्तराखंड के रहने वाले डॉ नफीस अहमद और पंकज गंगवार लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद से नकली नोट बनाने का गोरख धंधा कर रहे थे।

जिससे उन्हें भारी मुनाफा हो रहा था।

इसके बाद उन्होंने नकली नोट छाप कर उत्तर प्रदेश से कई जिलों में इसकी सप्लाई की।

आज वह शाहजहांपुर में निखिल मिश्रा को नोटों की सप्लाई देने और यहां नकली नोट बनाने की मिनी फैक्ट्री बनाने की तैयारी में थे।

लेकिन इससे पहले ही पुलिस की हत्थे चढ़ गए।

फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

और अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उनके गैंग में और कौन-कौन शामिल है।

इस मामले में पुलिस अभी आगे और भी कार्रवाई कर सकती है.

आगरा-शातिरों ने नगर निगम में कर दिया बड़ा खेला

0

ब्रेकिंग…आगरा

शातिरों ने नगर निगम में कर दिया बड़ा खेला

शातिर ठगो ने निगम के अधिकारियों के फर्जी साइन से कर्मचारियों का करा दिया लाखों करोड़ों का भुगतान

करीब 500 कर्मचारियों के खाते से शातिर ठगो ने कर्मचारियों को ही कराया भुगतान

कर्मचारियों की भविष्य निधि के पैसे का कराया है भुगतान

गनीमत रही कि कर्मचारियों को ही हुआ भुगतान

बिना अधिकारियों के भुगतान पर सीधे तौर पर बैंक कर्मचारी की मिली भगत की आशंका

शातिरों ने उन अधिकारियों के भी कर लिए फर्जी साइन जो अधिकारी हो चुके है ट्रांसफर

कई फाइल में सिर्फ एक अधिकारी के ही साइन से हो गया फर्जी भुगतान,जबकि भुगतान के लिए अन्य तीन और अधिकारियों के जरूरी होते है साइन

बिना साइन मैच करते आखिर बैंक ने कैसे कर दिया भुगतान,बड़ा सवाल

मामले का संचयन होते ही निगम अधिकारी भी हैरान

पिछले करीब तीन साल से अधिकारियों की जानकारी के बिना ही भविष्य निधि का कर्मचारियों को कराया गंजा रहा भुगतान

बैंक की इस कार्यशैली से निगम अधिकारियों में भी नाराजगी

निगम अधिकारी नगर निगम में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ कार्यवाही का बना चुके है मन।

छतरपुर-लवकुश नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुमेडी गांव में मनचले युवक ने भरपाया अपनी दबंगई का कहर

0

ब्रेकिंग…..छतरपुर

लवकुश नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुमेडी गांव में मनचले युवक ने भरपाया अपनी दबंगई का कहर,

सूत्रों की माने आरोपी युवक संजय राजपूत यूपी कुलपहाड़ के पास सोपा गांव का निवासी बताया जा रहा है

जो शुमेडी गांव में अपने मामा के यहां रहता था

मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है

जिसको लेकर पति हरिराम ने बीते दिनों आरोपी को घर के बाहर बैठने को मना किया था

जिसके चलते आरोपी युवक ने महिला के घर जाकर

पहले पति हरिराम पाल के मारपीट की उसके

बाद पत्नी और बच्चे का अपहरण,

अनुसार शनिवार की दोपहर शुमेडी गांव से दिल दहला देने वाली घटना

सामने आई जहां एक मनचले युवक ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर

फायरिंग करते हुए महिला एवं उसके बच्चे को जबरन घसीटते हुए

कार में बैठा कर ले गया इस दौरान

महिला के पति के साथ भी बेरहमी से मारपीट की

जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से

वायरल प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो

संजय सिंह राजपूत करीब 2 दर्जन से अधिक गुंडे लेकर कार और मोटर साइकिल के साथ

पहुंचे जिनके हाथ में लाठी डंडा एवं अन्य हथियार थे।

जिन्होंने गांव में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी संजय राजपूत महिला के बाल पकड़कर

खींच लिए जा रहा है और बच्चे को एक हाथ में निर्दय होकर टांगकर जबरन कार में डालकर ले जा रहा है

आरोपियों ने महिला के पति हरिराम पाल के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया

हरिराम पाल को गंभीर अवस्था में परिजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर लाएं जहां उसका प्राथमिक इलाज जारी है,

घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल

पीड़ित परिवार ने की पुलिस से की सुरक्षा की मांग

लवकुशनगर थाना में मामला दर्ज कर

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है आरोपियों की तलाश जारी है।

आगरा-बरेली सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम की आगरा में छापेमारी

0

ब्रेकिंग….आगरा

बरेली सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम की आगरा में छापेमारी,

Codax सीरप, ATIVAN TABLET, PROXYCO CAPSULE का जखीरा बरामद

एक दवा माफिया सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

दवा माफिया के अन्य गोदामों की तलाश में टीम की छापेमारी जारी

बरेली में नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने के बाद छापेमारी को पहुंची थी टीम आगरा

नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया बेलनगंज निवासी है गौरव अग्रवाल

सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी टीम की छापेमारी

बरेली नारकोटिक्स टीम की छापेमारी के बाद सूचना पर पहुंची ड्रग विभाग टीम

ड्रग विभाग की टीम भी अलग से पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

लखनऊ-क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर ठगी करने वाले 8 लोग गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग…लखनऊ

क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर ठगी करने वाले 8 लोग गिरफ्तार।

साइबर क्राइम टीम ने लखनऊ, गोंडा और रायबरेली के रहने वाले 8 लोगों को किया गिरफ्तार।

ऑनलाइन फ्रॉड व डिजिटल अरेस्ट से ठगी गई रकम को यह गैंग क्रिप्टो करंसी में इनवेस्ट करता था।

चाइनीज गैंग के लिए बैंक अकाउंट भी यह गिरोह करता था अरेंज।

पकड़ा गया गैंग अपना कमीशन काटकर USDT में करता था इन्वेस्ट।

सत्यम तिवारी, दिवाकर विक्रम सिंह, सक्षम तिवारी, विनोद कुमार अरेस्ट।

क्रिश शुक्ला, मोहम्मद शाद, लईक अहमद और मनीष जायसवाल भी अरेस्ट।

गोसाईगंज पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता।

आगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचासंभल-संभल में स्थापित होगी ATS की यूनिट, संभल हिंसा के बाद शासन ने लिया निर्णयपीलीभीत-पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाएसंभल-थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम अकरोली में दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासासंभल-बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापाआगरा-यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्तआगरा-गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचासंभल-छेड़छाड़ की शिकायत से आहत होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थलखनऊ-राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर हमलासंभल-संभल में डिवाइडर से टकराने के बाद आईएफटीएम मुरादाबाद के छात्र की मौतसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौत