ब्रेकिंग…आगरा
थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामा।
दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट।
मारपीट का सनसनीखेज़ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
पीड़ित महिलाओं का आरोप – अप्रैल से दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई नहीं।
दबंग पक्ष पर फर्जी रजिस्ट्री कर कब्जा करने की कोशिश का आरोप।
महिलाओं ने आरोपी ज्ञानेंद्र भदौरिया और साथियों को बताया जिम्मेदार।
घटना के दौरान पुलिस से भी अभद्रता की गई।
झगड़े और पूरे बवाल को लोग मोबाइल कैमरे में करते रहे कैद।
महिलाओं का दुकान का विवाद बना जंग का मैदान।
पुलिस के समाने हुए विवाद पर कार्यशैली की निष्क्रियता पर सवालों की बौछार।
