Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 82

हरदोई-तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत

0

ब्रेकिंग….हरदोई

तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत,,

बरसात आते ही फिर शुरू हो गया निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के गढ्ढों में पानी भरने से मौतों का सिलसिला,,

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए हुए मिट्टी खनन के बाद नहीं किए गए सुरक्षा संबंधी उपाय,,

हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा में तीन बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत,,

बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल,,

एक्सप्रेस-वे के लिए खोदे गए गढ्ढों में भर गया बरसात का पानी,,

विगत वर्ष भी निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए हुए मिट्टी खनन के बाद गढ्ढों में डूबने से विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई थी कई लोगों की मौतें,,

खनन के बाद नहीं लगाए गए किसी प्रकार के चेतावनी बोर्ड व ना ही ग्रामीणों को किया गया जागरूक,,

उप जिलाधिकारी सदर ने घटनास्थल का लिया जायजा,,

पुलिस ने बच्चों के मृत बच्चों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हरदोई-कार से अपना बकरा चोरी करते देख महिला ने मचाया शोर

0

ब्रेकिंग…हरदोई

कार से अपना बकरा चोरी करते देख महिला ने मचाया शोर,

नागरिकों की मदद से दो चोरों को पकड़ा,

तीसरा चोर मौका पाकर हुआ फरार,

पकड़े गए चोरों को पुलिस को सौंपा,

पीड़ित तीन लोगों ने पुलिस को दी चोरी की तहरीर,

संडीला कस्बे के स्टेशन रोड का मामला.

हरदोई-संडीला नई मंडी के सामने एक पिकअप ने युवक को मारी जोरदार टक्कर

0

ब्रेकिंग…हरदोई

संडीला नई मंडी के सामने एक पिकअप ने युवक को मारी जोरदार टक्कर,

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को तुरंत संडीला सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

आगरा-सूने घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना

0

ब्रेकिंग…आगरा

सूने घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना,

थाना फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत भागवत आचार्य आशीष पाराशर के सुने घर से अज्ञात चोरों ने जीने के रास्ते घर में प्रवेश कर कुंडी तोड़कर अलमारी में रखे 20 हजार नगदी और सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए ।

पीड़ित भागवत आचार्य आशीष पाराशर ने चोरी की जानकारी थाना पुलिस को दी है ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व आसपास के ग्रामीणों से चोरी के बारे में जानकारी जुटाई ।

भागवत आचार्य के अनुसार वह कथा के सिलसिले में बाहर गए हुए थे वहीं पत्नी मायके में थी ।

संभल-बंद पढ़े स्कूल में चल रहीं मसाला फैक्ट्री

0

ब्रेकिंग संभल

बंद पढ़े स्कूल में चल रहीं मसाला फैक्ट्री,

अतिक्रमण अभियान के दौरान प्रशासन की पड़ी नजर,

प्रशासन ने शक के आधार पर ताला खुलवा किया चैक रह गए दंग,

क्लास रूम में भरे पढ़े थे मसाले के कट्टे,

एसडीएम और सीओ ने किया पूरा स्कूल चैक मालिक को लिया हिरासत में,

भारी मात्रा में किया जा रहा था मसाला बना कर धूल झोंकने का काम,

चंदौसी नगर के क्षेत्र का मामला।

संभल-ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में संभल में बनाई गई सिंदूर वाटिका

0

ब्रेकिंग संभल

ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में संभल में बनाई गई सिंदूर वाटिका,

सिंदूर वाटिका में लगाए गए 108 सिंदूर के हरे भरे पेड़,

डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पौधारोपण कर किया शुभारंभ,

पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रेरणा से बनाई गई सिंदूर वाटिका.. डीएम

ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति आमजन के मन में बनी रहे इसीलिए बनी गईं बाटिका… डीएम

नगर पालिका प्रशासन की ओर से आयोजन, कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर दिखाई देशभक्ति,

संभल के बहजोई मार्ग स्थित पाप मोचन तीर्थ के पास बनाई गई सिंदूर वाटिका।

संभल-समर कैंप में प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

0

ब्रेकिंग….संभल

समर कैंप में प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित,

संभल – जायंट्स ग्रुप का महिला जागृति के तत्वाधान में चल रहे समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वही बच्चों को नृत्य व मेहंदी सहित विभिन्न कलाओं के टिप्स दिए गए।

रॉयल पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप के समापन समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष राधा दिलेर, सचिव चाइना वार्ष्णेय व कोषाध्यक्ष दीपिका ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके बाद समर कैंप में प्रतिभाग कर नृत्य, मेहंदी, ढोलक व सिलाई के टिप्स लेने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

अध्यक्ष राधा दिलेर बताया कि बच्चों की प्रतिभा निखारने को लेकर समर कैंप का आयोजन किया गया था।

जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को निखारने का काम किया।

अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

इस दौरान गीता रस्तोगी, आशा वार्ष्णेय, डोली वार्ष्णेय, शीतल, नीतू, नीलम, डॉ रश्मि वार्ष्णेय, सुमन रस्तोगी, अर्चना मित्तल सहित आदि ने सहयोग किया।

संभल-अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर इंटरमीडिएट कॉलेज बहजोई में मनाया गया योग दिवस

0

ब्रेकिंग….संभल

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर इंटरमीडिएट कॉलेज बहजोई में मनाया गया योग दिवस,

संभल – भारतीय जनता पार्टी बहजोई नगर मंडल के तत्वाधान में नगर के इंटरमीडिएट कॉलेज बहजोई में योग दिवस 21 जून को मनाया गया और नगर अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि योग अब केवल व्यक्तिगत साधना नहीं, बल्कि एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है,जिसे संयुक्त राष्ट्र,WHO और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अपना चुकी हैं।

उन्होंने “Yoga for Earth, One Health” थीम का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत केवल अपने लिए नहीं,बल्कि सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए चिंतित रहता है।

“वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना के साथ भारत ने योग को विश्व पटल पर एक शांति और संतुलन का माध्यम बना दिया है।

योग दिवस पर योग शिक्षक एड. योगराज तथा लव शर्मा सहित विकास वार्ष्णेय,कन्हैया लाल वार्ष्णेय,प्रेमशंकर कश्यप,सुमित कुमार वार्ष्णेय,आशीष कुमार,राजपाल प्रजापति, डॉ रश्मि वार्ष्णेय,गिरीश गिहार,नीरज वार्ष्णेय,भुवनेश कुमार शरद,नीरज श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार डीसी,शिवम गोयल,प्रदीप कुमार बिल्ला,अमित वार्ष्णेय,विजय यादव,कपिल गोयल,तनुज वार्ष्णेय,सुषमा दुवे,राधा दिलेर,शिखा गुप्ता,रामप्रकाश मुनीम जी,संतोष श्रीवास्तव,कौशल वार्ष्णेय,खेलेंद्र कुमार,सुधीर वार्ष्णेय,धर्मपाल डीपी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई ने योग किया।

संभल-नगर पालिका चंदौसी की जमीन पर बनी अवैध रजा ए मुस्तफा मस्जिद को बुलडोजर की कार्रवाई कर तोड़ा गया

0

ब्रेकिंग….संभल

नगर पालिका चंदौसी की जमीन पर बनी अवैध रजा ए मुस्तफा मस्जिद को बुलडोजर की कार्रवाई कर तोड़ा गया.

संभल … चंदौसी नगर पालिका बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद को आज प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई करके तोड़ा गया,,

नगर पालिका चंदौसी द्वारा लक्ष्मणगंज मोहल्ले के लोगों को 5 जून के लिए नोटिस दिया गया था और 15 दिन का समय दिया गया था कि 15 दिन के अंदर अपने मकान एवं इमारत को अपने आप तोड़ ले अन्यथा बुलडोजर की कार्रवाई करके उसको तोड़ा जाएगा…

15 दिन पूरे होने के बाद भी लोगों ने नगर पालिका चंदौसी की जमीन पर बनी इमारत को नहीं हटाया लेकिन औपचारिकता के रूप से रजा ए मुस्तफा मस्जिद के कमेटी के लोगों ने मस्जिद को तोड़ना शुरू किया लेकिन वह भी 15 दिन में मस्जिद को नहीं हटा पाए आज चंदौसी के एसडीएम विनय मिश्रा अपने साथ नगर पालिका की टीम और RRF, पीएसी और स्थानीय पुलिस को लेकर के लक्ष्मण गंज मोहल्ले में पहुंचे..

एसडीएम चंदौसी विनय मिश्रा की देखरेख में बुलडोजर से कार्रवाई शुरू हो गई है और रजा ए मुस्तफा मस्जिद को को तोड़ने की कार्रवाई बुलडोजर से शुरू की गई सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पूरे मोहल्ले में भारी पुलिस फोर्स RRF स्थानीय पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है..

अगर विरोध की बात करें तो नगर पालिका प्रशासन ने पहले ही संवैधानिक तौर पर लोगों को नोटिस दिए थे और मुनादी भी कराई थी उसके बावजूद भी लोगों ने अपने अवैध बने मकानों को नहीं हटाया तो इस कार्रवाई को प्रशासन द्वारा शुरू करना पड़ा।

आगरा-युवक को गोली मारने वाले अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़

0

ब्रेकिंग….आगरा

युवक को गोली मारने वाले अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़,

24 घंटे में ही पुलिस ने अभियुक्त एल्विस उर्फ मुकुल परासर को किया गिरफ्तार,

एल्विस उर्फ मुकुल।परासर के मुठभेड़ में पैर में लगी गोली,

घायल एल्विस को इलाज के लिए कराया अस्पताल में भर्ती,

पुलिस ने एल्विस के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस और बाइक की बरामद,

आगरा कमलानगर पुलिस और अभियुक्त के बीच हुई मुठभेड़।

आगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचासंभल-संभल में स्थापित होगी ATS की यूनिट, संभल हिंसा के बाद शासन ने लिया निर्णयपीलीभीत-पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाएसंभल-थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम अकरोली में दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासासंभल-बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापाआगरा-यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्तआगरा-गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचासंभल-छेड़छाड़ की शिकायत से आहत होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थलखनऊ-राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर हमलासंभल-संभल में डिवाइडर से टकराने के बाद आईएफटीएम मुरादाबाद के छात्र की मौतसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौत