ब्रेकिंग…..छतरपुर
लवकुश नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुमेडी गांव में मनचले युवक ने भरपाया अपनी दबंगई का कहर,
सूत्रों की माने आरोपी युवक संजय राजपूत यूपी कुलपहाड़ के पास सोपा गांव का निवासी बताया जा रहा है
जो शुमेडी गांव में अपने मामा के यहां रहता था
मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है
जिसको लेकर पति हरिराम ने बीते दिनों आरोपी को घर के बाहर बैठने को मना किया था
जिसके चलते आरोपी युवक ने महिला के घर जाकर
पहले पति हरिराम पाल के मारपीट की उसके
बाद पत्नी और बच्चे का अपहरण,
अनुसार शनिवार की दोपहर शुमेडी गांव से दिल दहला देने वाली घटना
सामने आई जहां एक मनचले युवक ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर
फायरिंग करते हुए महिला एवं उसके बच्चे को जबरन घसीटते हुए
कार में बैठा कर ले गया इस दौरान
महिला के पति के साथ भी बेरहमी से मारपीट की
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से
वायरल प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो
संजय सिंह राजपूत करीब 2 दर्जन से अधिक गुंडे लेकर कार और मोटर साइकिल के साथ
पहुंचे जिनके हाथ में लाठी डंडा एवं अन्य हथियार थे।
जिन्होंने गांव में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी संजय राजपूत महिला के बाल पकड़कर
खींच लिए जा रहा है और बच्चे को एक हाथ में निर्दय होकर टांगकर जबरन कार में डालकर ले जा रहा है
आरोपियों ने महिला के पति हरिराम पाल के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया
हरिराम पाल को गंभीर अवस्था में परिजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर लाएं जहां उसका प्राथमिक इलाज जारी है,
घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल
पीड़ित परिवार ने की पुलिस से की सुरक्षा की मांग
लवकुशनगर थाना में मामला दर्ज कर
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है आरोपियों की तलाश जारी है।
