ब्रेकिंग…आगरा
शातिरों ने नगर निगम में कर दिया बड़ा खेला
शातिर ठगो ने निगम के अधिकारियों के फर्जी साइन से कर्मचारियों का करा दिया लाखों करोड़ों का भुगतान
करीब 500 कर्मचारियों के खाते से शातिर ठगो ने कर्मचारियों को ही कराया भुगतान
कर्मचारियों की भविष्य निधि के पैसे का कराया है भुगतान
गनीमत रही कि कर्मचारियों को ही हुआ भुगतान
बिना अधिकारियों के भुगतान पर सीधे तौर पर बैंक कर्मचारी की मिली भगत की आशंका
शातिरों ने उन अधिकारियों के भी कर लिए फर्जी साइन जो अधिकारी हो चुके है ट्रांसफर
कई फाइल में सिर्फ एक अधिकारी के ही साइन से हो गया फर्जी भुगतान,जबकि भुगतान के लिए अन्य तीन और अधिकारियों के जरूरी होते है साइन
बिना साइन मैच करते आखिर बैंक ने कैसे कर दिया भुगतान,बड़ा सवाल
मामले का संचयन होते ही निगम अधिकारी भी हैरान
पिछले करीब तीन साल से अधिकारियों की जानकारी के बिना ही भविष्य निधि का कर्मचारियों को कराया गंजा रहा भुगतान
बैंक की इस कार्यशैली से निगम अधिकारियों में भी नाराजगी
निगम अधिकारी नगर निगम में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ कार्यवाही का बना चुके है मन।
