बिग ब्रेकिंग संभल
हाई टेंशन लाइन की चपेट मे आकर दो भाइयों की मौत,
परिजनों कर आरोप बड़े स्तर की हाई टेंशन लाइन खींचने का चल रहा था काम,
परिजनों का आरोप मशीन द्वारा तार खींचने पर तारो मे उलझ क़र काफ़ी ऊचाई से गिर कर हुईं दोनों किशोरों की मौत,
दोनों मृतक थे रिस्ते के आपस मे चचेरे तहेरे भाई,
दोनों मृतको मे एक अपने माँ बाप का एकलौता बेटा,
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया दोनों को मृत घोषित,
परिवार मे दोनों की मौत से मचा कोहराम,
पुलिस ने शव पीएम को भेजा,
थाना धनारी क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के जंगल का मामला।
