ब्रेकिंग….एटा
तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा,दो मासूम की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत।
एटा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है।
जिसमें पिलुआ क्षेत्र के भदवास चौकी के सामने तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें 13 वर्षीय शिल्पी और 10 वर्षीय शिवांश की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में घायल 33 वर्षीय राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक शिल्पी और शिवांश अपने चाचा राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ से फर्रुखाबाद के गांव नगला केला लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
